100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

हीटवेव रेड अलर्ट

Lokesh Pal May 20, 2024 05:12 151 0

संदर्भ

हाल ही में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में ‘ हीटवेव’ के लिए रेड अलर्ट जारी किया।

संबंधित तथ्य 

  • इन स्थितियों को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन कथित तौर पर दोपहर तक स्कूल बंद करने पर विचार कर रहा है।
  • अमेरिका स्थित जलवायु वैज्ञानिकों के एक समूह, जिसे ‘क्लाइमेट सेंट्रल’ कहा जाता है, ने कहा कि मानव-जनित जलवायु परिवर्तन ने इस तीव्र गर्मी की संभावना को और अधिक बढ़ा दिया है।

  रेड अलर्ट

  • संदर्भ: रेड अलर्ट अत्यधिक गर्मी की चेतावनी को संदर्भित करता है।
  • आवधिक सीमा’: इसका अर्थ है कि गंभीर हीटवेव दो दिनों से अधिक समय तक बनी रही है या गंभीर हीटवेव के दिनों की कुल संख्या छह दिनों से अधिक रही है।
  • चिंताएँ
    • IMD के अनुसार, सभी उम्र के लोगों में गर्मी की बीमारी और हीट स्ट्रोक विकसित होने की बहुत अधिक संभावना है।
    • बुजुर्गों, शिशुओं और पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों जैसे कमजोर लोगों के लिए अत्यधिक देखभाल की आवश्यकता है।
    • विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, वर्ष 1998 से 2017 के बीच हीटवेव के परिणामस्वरूप 1,66,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई।

हीटवेव 

  • प्रत्येक क्षेत्र के लिए, उसके सामान्य तापमान से अंतर की डिग्री के आधार पर हीटवेव की परिभाषा निर्धारित की जाती है।
    • यदि किसी स्टेशन का अधिकतम तापमान मैदानी क्षेत्रों के लिए कम-से-कम 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक और पहाड़ी क्षेत्रों के लिए कम-से-कम 30 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तक पहुँच जाता है, तो हीटवेव माना जाता है।
    • तटीय क्षेत्रों के लिए, यह तब होता है, जब अधिकतम तापमान 37°C या सामान्य से अधिक होता है।
    • इस तरह के तापमान को मौसम संबंधी उप-मंडल के कम-से-कम दो स्टेशनों पर दो लगातार दिनों तक दर्ज किया जाना चाहिए। दूसरे दिन हीटवेव की घोषणा कर दी जाती है।
  • भारत के प्रभावित क्षेत्र: हीटवेव, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को प्रभावित करती हैं।
    • कभी-कभी ये तमिलनाडु और केरल में भी प्रभावित करती हैं।
    • मई में अधिकतम तापमान 45°C से ऊपर मुख्य रूप से राजस्थान और विदर्भ क्षेत्र में देखा जाता है।

गंभीर ‘हीटवेव’

  • यदि प्रचलित तापमान सामान्य से 4.5°C से 6.4°C अधिक है, तो इसे हीटवेव के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। 6.4°C से अधिक की वृद्धि को गंभीर ‘हीटवेव’ माना जाता है। मई भारत में गंभीर ‘हीटवेव’ के लिए चरम महीना है।

  हीटवेव अलर्ट

  • वर्गीकरण 
    • गुणात्मक आधार पर: IMD की वेबसाइट के अनुसार, गुणात्मक रूप से, हीटवेव वायु के तापमान की एक स्थिति है, जो उजागर होने पर मानव शरीर के लिए घातक हो जाती है।
    • मात्रात्मक आधार पर: मात्रात्मक रूप से, इसे वास्तविक तापमान या सामान्य से अधिक विचलन के संदर्भ में किसी क्षेत्र में तापमान सीमा के आधार पर परिभाषित किया जाता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग

  • स्थापना: वर्ष 1875
  • मुख्यालय: नई दिल्ली
  • नोडल एजेंसी: पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
  • अधिदेश: कृषि, सिंचाई, नौवहन, विमानन, अपतटीय तेल अन्वेषण आदि जैसी मौसम-संवेदनशील गतिविधियों के इष्टतम संचालन के लिए वर्तमान और पूर्वानुमानित मौसम संबंधी जानकारी प्रदान करना।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.