100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

सेबी ने ‘दान’ को शामिल करने के लिए CSR नियमों में बदलाव की माँग की

Lokesh Pal June 17, 2024 04:19 144 0

संदर्भ 

सेबी ने भारत सरकार को कंपनी अधिनियम, 2013 में संशोधन करने का प्रस्ताव दिया है, ताकि सोशल स्टॉक एक्सचेंजों (Social Stock Exchanges- SSE) के माध्यम से किए गए दान को CSR गतिविधियों के हिस्से के रूप में शामिल किया जा सके।

संबंधित तथ्य 

  • उद्देश्य: इस प्रस्ताव का उद्देश्य कंपनी अधिनियम के तहत कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (Corporate Social Responsibility- CSR) अधिदेशों में SSE योगदान को एकीकृत करना है।

सोशल स्टॉक एक्सचेंज (Social Stock Exchanges- SSE) के बारे में 

  • परिचय: इसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020 के बजट में प्रस्तावित किया था।
  • SSE स्टॉक एक्सचेंजों के भीतर ऐसे प्लेटफॉर्म हैं, जहाँ सामाजिक कल्याण पर केंद्रित गैर-लाभकारी संगठन फंड जुटाने के लिए सूचीबद्ध हो सकते हैं।
  • ऑपरेशनल प्लेटफॉर्म: BSE और NSE दोनों ही सामाजिक स्टॉक एक्सचेंज संचालित करते हैं।
  • वर्तमान लिस्टिंग: NSE के प्रवक्ता के अनुसार, NSE SSE पर वर्तमान में आठ गैर-लाभकारी संगठन सूचीबद्ध हैं।
  • सेबी के नोटिस के अनुसार, SSE के माध्यम से न्यूनतम दान ₹50 लाख है।
  • लाभ 
    • SSES  सामाजिक उद्यम को विश्वसनीयता और दृश्यता प्रदान करेगा।
    • इससे सामाजिक क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
    • SSE दानदाताओं को जीरो कूपन जीरो प्रिंसिपल (Zero Coupon Zero Principal- ZCZP) प्रतिभूतियों के माध्यम से सामाजिक उद्यमों में निवेश करने की अनुमति देगा।
      • ये प्रतिभूतियाँ कोई मौद्रिक रिटर्न प्रदान नहीं करेंगी, लेकिन वे दानकर्ताओं को सामाजिक उद्यमों के कार्यों का समर्थन करने की अनुमति देंगी।
    • SSE से दानदाताओं को यह विश्वास मिलेगा कि उनके दान का उपयोग प्रभावी ढंग से किया जा रहा है।

कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (Corporate Social Responsibility- CSR) के बारे में  

  • CSR का विचार यह है कि कंपनियों को पर्यावरण और सामाजिक कल्याण पर अपने प्रभाव का मूल्यांकन करना चाहिए तथा उसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
    • यह सकारात्मक सामाजिक और पर्यावरणीय परिवर्तन को बढ़ावा देता है।
  • CSR के मुख्य प्रकार
    • पर्यावरणीय जिम्मेदारी
    • नैतिक जिम्मेदारी
    • परोपकारी जिम्मेदारी
    • आर्थिक जिम्मेदारी

कंपनी अधिनियम 2013 के तहत प्रयोज्यता

  • प्रयोज्यता के मानदंड: CSR प्रावधान निम्नलिखित कंपनियों पर लागू होते हैं-
    • ₹1,000 करोड़ या उससे अधिक का वार्षिक कारोबार
    • ₹500 करोड़ या उससे अधिक की शुद्ध संपत्ति
    • ₹5 करोड़ या उससे अधिक का शुद्ध लाभ

CSR के तहत गतिविधियाँ

  • कंपनी अधिनियम 2013 की अनुसूची VII: प्रमुख CSR गतिविधियों को निर्दिष्ट करती है, जिनमें शामिल हैं:-
    • भूख, गरीबी और कुपोषण को समाप्त करना, शिक्षा और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना।
    • एड्स, एचआईवी और अन्य स्वास्थ्य विकारों से निपटना।
    • पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करना।
    • ऐतिहासिक इमारतों एवं स्थलों को पुनर्स्थापित करने सहित राष्ट्रीय विरासत, कला और संस्कृति की सुरक्षा करना।
    • सशस्त्र बलों के सैनिकों, युद्ध में मारे गए सैनिकों की विधवाओं और उनके आश्रितों का समर्थन करना।
    • ग्रामीण खेल, राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त खेल, पैरालंपिक खेल और ओलंपिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण देना।
    • सामाजिक-आर्थिक विकास और छूट के लिए प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष या अन्य केंद्र सरकार के कोष में योगदान देना।

मौजूदा CSR नियम क्या हैं?

  • CSR खर्च की आवश्यकता: कंपनियों को कंपनी अधिनियम, 2013 में सूचीबद्ध सामाजिक कल्याण गतिविधियों पर तीन वर्षों में अपने औसत शुद्ध लाभ का कम-से-कम 2% खर्च करना होगा।
  • वैध दान: वर्तमान में, कंपनियाँ अपनी CSR गतिविधियों के तहत SSE के बाहर गैर-लाभकारी संगठनों को दान दे सकती हैं लेकिन इस उद्देश्य के लिए SSE का उपयोग नहीं कर सकती हैं।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.