100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

संक्षेप में समाचार

Lokesh Pal June 27, 2024 01:07 109 0

‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर कार्यक्रम’ (Fast Track Immigration Trusted Traveller Programme- FTI-TTP) हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) में फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (FTI-TTP) का उद्घाटन किया।

फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (FTI-TTP)

  • उद्देश्य: पूर्व-सत्यापित यात्रियों के लिए त्वरित आव्रजन एवं उत्प्रवास मंजूरी प्रदान करके हवाई अड्डे की भीड़ को कम करना।
  • सहयोग: केंद्रीय गृह मंत्रालय, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय एवं इमीग्रेशन ब्यूरो के संयुक्त प्रयास से। 
  • समानता: FTI-TTP  अमेरिकन ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम के समान है, जो पूर्व-अनुमोदित, कम जोखिम वाले यात्रियों के लिए फास्ट-ट्रैक आव्रजन एवं सुरक्षा मंजूरी प्रदान करता है।
  • प्रमुख भारतीय हवाई अड्डे: नई दिल्ली के अतिरिक्त, प्रारंभिक चरण में मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बंगलूरू, हैदराबाद, कोच्चि एवं अहमदाबाद हवाई अड्डों पर  FTI-TTP  प्रोग्राम लॉन्च किया गया है।
  • कार्यान्वयन:  FTI-TTP न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप के साथ आव्रजन मंजूरी को सुव्यवस्थित करने के लिए ई-गेट या ऑटोमेटेड बॉर्डर गेट्स का उपयोग करेगा। 
  • वैधता: FTI पंजीकरण पाँच वर्ष तक या पासपोर्ट की समाप्ति तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को पिछले नौ वर्षों के अनुभव के आधार पर नई सुविधाओं के साथ नया रूप दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)

  • परिचय: प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana- PMAY) एक क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी योजना है, जिसका उद्देश्य देश भर में निम्न एवं मध्यम आय वाले निवासियों को किफायती आवास प्रदान करना है।
  • नोडल मंत्रालय: यह योजना आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs) के तहत वर्ष 2015 में लॉन्च की गई थी ।
  • लाभार्थी: 3 लाख रूपये तक की आय वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section- EWS)।
    • निम्न आय वर्ग (Low Income Group- LIG) जिनकी आय 3 से 6 लाख तक हो।
    • 6 से 12 लाख तक की आय वाले मध्य आय समूह (Middle Income Group- MIG)।
    • EWS लाभार्थी योजना के सभी चार क्षेत्रों में सहायता के लिए पात्र हैं, जबकि LIG/MIG श्रेणियाँ विशेष रूप से क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (CLSS) घटक के तहत पात्र हैं, जो मिशन की केंद्रीय क्षेत्रक  योजना का भाग है। 
    • चार कार्यक्षेत्रों में इन-सीटू स्लम रीडेवलपमेंट, क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना, अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप एवं लाभार्थी-नेतृत्व निर्माण/संवर्द्धन शामिल हैं।
‘पूरी पढ़ाई देश की भलाई’ हाल ही में चाइल्ड राइट्स एंड यू नामक एक गैर-सरकारी संगठन ने जागरूकता बढ़ाने एवं बालिकाओं की स्कूल भागीदारी बढ़ाने के लिए ‘पूरी पढ़ाई देश की भलाई’ अभियान शुरू किया।

चाइल्ड राइट्स एंड यू (Child Rights and You- CRY)

  • CRY: CRY, या चाइल्ड राइट्स एंड यू (Child Rights and You), एक भारतीय गैर-सरकारी संगठन है, जिसकी स्थापना वर्ष 1979 में एयर इंडिया के संरक्षक रिप्पन कपूर द्वारा की गई थी।
  • उद्देश्य: यह बच्चों के अधिकारों की वकालत करने पर केंद्रित है एवं भारत के 19 राज्यों में 99 जमीनी स्तर की परियोजनाओं के माध्यम से संचालित होता है।
  • प्रभाव: CRY ने 3 मिलियन से अधिक बच्चों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।
ई-साक्ष्य ऐप तीन आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन से कुछ दिन पूर्व, केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा  ई-साक्ष्य ऐप का परीक्षण किया जा  रहा है।

ई-साक्ष्य ऐप

  • परिचय: यह एक मोबाइल-BRD एप्लिकेशन है जो पुलिस को अपराध स्थल को रिकॉर्ड करने, आपराधिक मामले में तलाशी एवं जब्ती करने तथा फ़ाइल को क्लाउड-BRD प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने में सहायता करता है।
  • प्रक्रिया: प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस अधिकारी को एक सेल्फी अपलोड करनी होगी। 
    • राज्य पुलिस विभागों के साथ साझा किए गए विवरण के अनुसार, प्रत्येक रिकॉर्डिंग अधिकतम चार मिनट लंबी हो सकती है और प्रत्येक प्राथमिक  सूचना रिपोर्ट (First Information Report- FIR) के लिए ऐसी कई फाइलें अपलोड की जा सकती हैं।
  • विकास: राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा विकसित मोबाइल एप्लिकेशन उन सभी पुलिस स्टेशनों के लिए उपलब्ध होगा, जो ऐप को पंजीकृत एवं डाउनलोड करते हैं।
iDEX हाल ही में, बंगलूरू स्थित हाइपरस्पेक्ट्रल अर्थ-इमेजिंग कंपनी Pixel ने रक्षा मंत्रालय के साथ 350वें रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार (Innovations for Defence Excellence- iDEX) अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

iDEX

  • परिचय: अप्रैल 2018 में रक्षा मंत्रालय के तहत लॉन्च किया गया, iDEX एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य आत्मनिर्भरता, रक्षा एवं एयरोस्पेस क्षेत्रों में नवाचार तथा प्रौद्योगिकी विकास को बढ़ावा देना है। 
  • उद्देश्य: यह MSME, स्टार्टअप, व्यक्तिगत इनोवेटर्स, R&D संस्थानों और शिक्षाविदों सहित उद्योगों को शामिल करता है।
    •  iDEX ने रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार हेतु तकनीकी मार्गदर्शन एवं सलाह प्रदान करने के लिए देश भर के प्रमुख इनक्यूबेटरों के साथ साझेदारी की है।
  • फंडिंग: डिफेंस इनोवेशन ऑर्गनाइजेशन (Defence Innovation Organization- DIO) द्वारा वित्तपोषित एवं प्रबंधित iDEX, HAL तथा BEL जैसे DPSUs द्वारा कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के तहत एक गैर-लाभकारी कंपनी के रूप में स्थापित, कार्यकारी निकाय के रूप में कार्य करती है। 
  • कार्य: यह सभी आवश्यक गतिविधियों की देखरेख करता है, हालाँकि डिफेंस इनोवेशन ऑर्गनाइजेशन iDEX को रणनीतिक दिशा प्रदान करता है। iDEX के तहत वित्तीय सहायता डिफेंस इनोवेशन ऑर्गनाइजेशन के माध्यम से स्टार्टअप्स, MSMEs, व्यक्तिगत इनोवेटर्स एवं पार्टनर इनक्यूबेटर्स को दी जाती है।
सुचेता कृपलानी 25 जून को पहली महिला मुख्यमंत्री सुचेता कृपलानी की जयंती मनाई गई। 

सुचेता कृपलानी

  • परिचय: 25 जून, 1908 को अंबाला जिले में जन्मी सुचेता कृपलानी एक भारतीय राजनीतिज्ञ एवं स्वतंत्रता सेनानी थीं।
  • स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका: सुचेता कृपलानी ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्त्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं:
    • भारत छोड़ो आंदोलन: भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सुचेता कृपलानी एक प्रमुख आंदोलनकर्ता के रूप में उभरीं एवं  वर्ष 1944 में अंग्रेजों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
    • अखिल भारतीय महिला कांग्रेस: ​​1940 के दशक में, उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देते हुए अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की स्थापना की।
    • महात्मा गांधी के साथ जुड़ाव: राजनीति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने महात्मा गांधी को प्रभावित किया एवं विभाजन के दंगों के दौरान उन्होंने गांधी के साथ मिलकर कार्य किया।
    • समाज कल्याण: उन्होंने वर्ष 1946 में नोआखली में शरणार्थियों के पुनर्वास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
  • संविधान सभा: सुचेता कृपलानी वर्ष 1946 में नवगठित भारतीय संविधान सभा के लिए चुनी गई कुछ महिलाओं में से एक थीं, जिन्हें भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने का कार्य सौंपा गया था।
  • पहली महिला मुख्यमंत्री: 2 अक्टूबर, 1963 को, उन्होंने उत्तर प्रदेश (पूर्व में संयुक्त प्रांत) की चौथी मुख्यमंत्री एवं यह पद सँभालने वाली पहली महिला मुख्यमंत्री बनी।
विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस 2024 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय हाइड्रोग्राफिक संगठन (International Hydrographic Organisation- IHO) ने समुद्र एवं महासागरों के बारे में हमारी समझ को बढ़ाने में हाइड्रोग्राफी के महत्त्व पर जोर देने के लिए 21 जून, 2024 को विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस मनाया।

विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस

  • परिचय: हाइड्रोग्राफी की महत्त्वपूर्ण भूमिका के विषय में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय हाइड्रोग्राफिक संगठन (IHO) द्वारा प्रतिवर्ष 21 जून को विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस मनाया जाता है।
  • विषय: 2024 का विषय, ‘हाइड्रोग्राफिक सूचना- समुद्री गतिविधियों में सुरक्षा, दक्षता और स्थिरता बढ़ाना’, ई-नेविगेशन, स्वायत्त शिपिंग एवं उत्सर्जन में कमी जैसी प्रगति के बीच हाइड्रोग्राफिक सेवाओं की बदलती भूमिका को रेखांकित करता है।

अंतरराष्ट्रीय हाइड्रोग्राफिक संगठन (International Hydrographic Organisation- IHO) 

  • अंतरराष्ट्रीय हाइड्रोग्राफिक संगठन, जिसे मूल रूप से अंतरराष्ट्रीय हाइड्रोग्राफिक ब्यूरो नाम दिया गया था, की स्थापना वर्ष 1921 में तकनीकी मानकों, सुरक्षित नेविगेशन एवं समुद्री पर्यावरण के संरक्षण से संबंधित सरकारों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए की गई थी।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.