100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

संक्षेप में समाचार

Lokesh Pal July 10, 2024 03:50 107 0

विश्व जूनोसिस दिवस 

(World Zoonoses Day)

प्रत्येक वर्ष 6 जुलाई को विश्व जूनोसिस दिवस (World Zoonoses Day) मनाया जाता है।

विश्व जूनोसिस दिवस (World Zoonoses Day)

  • परिचय: यह लुई पाश्चर (Louis Pasteur) की स्मृति में मनाया जाता है, जिन्होंने 6 जुलाई, 1885 को एक जूनोटिक रोग (Zoonotic Disease), रेबीज का पहला सफल टीका विकसित किया था। 
  • महत्त्व: इस दिन का उद्देश्य जूनोटिक रोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। 

जूनोसिस (Zoonoses)

  • परिचय: ये संक्रामक रोग हैं जो पशुओं एवं मनुष्यों के बीच फैल सकते हैं, जिनमें रेबीज (Rabies), एंथ्रेक्स (Anthrax), इन्फ्लूएंजा (Influenza) (H1N1 और H5N1), निपाह वायरस (Nipah virus), कोविड-19, ब्रुसेलोसिस (Brucellosis) और तपेदिक (Tuberculosis) शामिल हैं। 
  • कारण: ये रोग कई तरह के रोगजनकों, जैसे बैक्टीरिया, वायरस, परजीवी और कवक के कारण होते हैं। हालाँकि, सभी पशु रोग जूनोटिक नहीं होते हैं; कई रोग मानव स्वास्थ्य के लिए जोखिम पैदा किए बिना पशुधन को प्रभावित करते हैं। 
  • संक्रामक: ये गैर-जूनोटिक रोग विशेष प्रजातियों के लिए विशिष्ट हैं और मनुष्यों को संक्रमित नहीं कर सकते हैं। उदाहरणों में खुरपका और मुँहपका रोग (Foot & Mouth Disease), पेस्ट डेस पेटिट्स रूमिनेंट्स (Peste des Petits Ruminants- PPR), लम्पी स्किन डिजीज (Lumpy Skin Disease), क्लासिकल स्वाइन फीवर (Classical Swine Fever) और रानीखेत रोग (Ranikhet Disease) शामिल हैं। 

रोकथाम और नियंत्रण

  • टीकाकरण: जूनोटिक रोगों की रोकथाम और नियंत्रण में टीकाकरण, पशुपालन प्रथाओं में सुधार और रोगवाहकों को नियंत्रित करना शामिल है। 
  • पहल: जूनोटिक रोगों के जोखिम को कम करने के लिए, पशुपालन और डेयरी विभाग (Department of Animal Husbandry & Dairying- DAHD) ने NADCP के माध्यम से गोजातीय बछड़ों में ब्रुसेला टीकाकरण के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है और ASCAD के तहत रेबीज टीकाकरण भी किया है। 
व्हाइट गुड्स 

(White goods)

भारत सरकार ने व्हाइट गुड्स के लिए PLI योजना 12 अक्टूबर तक पुनः शुरू की। 

व्हाइट गुड्स (White Goods)

  • परिचय: व्हाइट गुड्स से तात्पर्य बड़े उपभोक्ता टिकाऊ सामान या प्रमुख घरेलू उपकरणों से है, जो पारंपरिक रूप से केवल सफेद रंग में उपलब्ध थे। उदाहरणों में वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, स्टोव और रेफ्रिजरेटर शामिल हैं। 
  • संरचना: ये उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएँ इनेमल-लेपित (Enamel-Coated ) शीट स्टील से बनी होती हैं। 
  • भारतीय व्हाइट गुड्स उद्योग (Indian White Goods Industry): भारतीय उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स (Appliance and Consumer Electronics- ACE) बाजार वर्ष 2019 में 76,400 करोड़ रुपये तक पहुँच गया और वर्ष 2025 तक दोगुना होकर 1.48 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। 

व्हाइट गुड्स (एयर कंडीशनर और LED लाइट) के लिए PLI योजना 

  • नोडल एजेंसी: वाणिज्य मंत्रालय (भारत सरकार) 
  • कार्यकाल: 5 वर्ष (वित्त वर्ष 2021-22 से वित्त वर्ष 2028-29 तक) 
  • उद्देश्य: भारत में एयर कंडीशनर और LED लाइट उद्योगों के लिए एक व्यापक घटक पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करना, जिससे देश वैश्विक आपूर्ति शृंखलाओं का एक अभिन्न अंग बन सके। 
  • लक्ष्य खंड: AC और LED लाइटों के उत्पादन के लिए उच्च-मूल्य और/या निम्न-मूल्य वाले मध्यस्थ। 
  • प्रोत्साहन: यह योजना भारत में बेचे गए और विश्व स्तर पर निर्यात किए गए सामानों के लिए आधार वर्ष (2019-20) की तुलना में वृद्धिशील कारोबार पर 4-6% प्रोत्साहन प्रदान करेगी, जो पात्र कंपनियों को 5 वर्षों की अवधि के लिए उपलब्ध होगा। 
लिआंग करम्पुआंग गुफा 

(Leang Karampuang Cave)

इंडोनेशिया के लेआंग करम्पुआंग (Leang Karampuang) की चूना पत्थर की गुफा में एक गुफा चित्रकला की खोज की गई। 

लेआंग करम्पुआंग (Leang Karampuang)

  • परिचय: लेआंग करम्पुआंग गुफा, इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी के मारोस-पंगकेप कार्स्ट (Maros-Pangkep Karst) क्षेत्र में अवस्थित है। 
  • गुफा की विशेषताएँ: यह गुफा अपनी प्राचीन शैल कला और पुरातात्त्विक खोजों के लिए प्रसिद्ध है, जो इस क्षेत्र में प्रारंभिक मानव सभ्यता के बारे में जानकारी प्रदान करती है। 
    • इसमें कुछ प्राचीनतम हस्त स्टेंसिल और पशु चित्र हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि इन्हें आदिमानव ने बनाया था। 
  • पेंटिंग की विशेषताएँ (Features of the Painting): गुफा की दीवार पर एक चित्रित दृश्य है, जिसमें मनुष्य एक सूअर के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कलाकृति में एक सूअर को तीन छोटी मानव जैसी आकृतियों के बगल में सीधा खड़ा दिखाया गया है, सभी को गहरे लाल रंग के एक ही शेड में चित्रित किया गया है। 
    • यह चित्रकला स्पेन के एल कैस्टिलो (El Castillo) में पाई गई गुफा कला से भी पुरानी है, जो लगभग 40,800 वर्ष पुरानी है, जो इसे यूरोपीय गुफा चित्रकला से भी पुरानी बनाती है। 
नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ऑफ इंडिया 

(National Solar Energy Federation of India- NSEFI) 

नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ऑफ इंडिया (National Solar Energy Federation of India- NSEFI) ने सरकार से नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन प्रणाली (Inter-State Transmission System-ITS) शुल्क में छूट की अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया है। 

नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ऑफ इंडिया (National Solar Energy Federation of India- NSEFI)

  • परिचय: NSEFI भारत की सौर नीति की सिफारिश करने वाली संस्था है और यह संपूर्ण सौर मूल्य शृंखला में सौर ऊर्जा कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक व्यापक संगठन के रूप में कार्य करती है। 
    • इसमें अग्रणी अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय कंपनियाँ जैसे सौर डेवलपर्स, निर्माता, EPC कानट्रेक्टर, रूफटॉप इंस्टॉलर, सिस्टम इंटीग्रेटर्स और लघु एवं मध्यम उद्यम शामिल हैं। 
  • विजन: भारत में सौर ऊर्जा को किफायती बनाने का NSEFI का विजन एक दशक से भी कम समय में साकार हो गया है, जब देश ने अपने सौर ऊर्जा प्रतिष्ठानों में तेजी लानी शुरू की थी। 
  • सहयोग: NSEFI भारत के वर्ष 2022 तक 100 गीगावाट के राष्ट्रीय लक्ष्य और वर्ष 2030 तक 450 गीगावाट के नवीकरणीय लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों दोनों के साथ मिलकर कार्य करता है। 

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.