हाल ही में केरल में अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (Amoebic Meningoencephalitis) के कई मामले सामने आए, जो मुख्य रूप से 5-15 वर्ष की आयु के बच्चों को प्रभावित कर रहे थे।
अमीबिक मेनिंगोएन्सेफेलाइटिस
यह एक दुर्लभ लेकिन गंभीर संक्रमण है, जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है।
यह मुख्य रूप से मीठे जल के निकायों में पाए जाने वाले मुक्त-जीवित अमीबा के कारण होता है।
अमीबिक एन्सेफलाइटिस के प्रकार
प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफेलाइटिस (Primary Amoebic Meningoencephalitis-PAM)
इसका कारण नेगलेरिया फाउलेरी (Naegleria fowleri) है, जिसे ‘ब्रेन ईटिंग अमीबा’ (Brain Eating Amoeba) के नाम से जाना जाता है।
हाल ही में भारत सरकार ने घोषणा की है कि सरकार स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission- SBM) के तहत देश भर में दो लाख गंदे और दुर्गम स्थानों को स्वच्छ करने पर कार्य करेगी।
स्वच्छता लक्ष्य इकाई (CTU) के विषय में
स्वच्छता लक्ष्य इकाई (CTU) एक विशिष्ट गंदा या उपेक्षित स्थान है, जिसे स्वच्छ भारत मिशन (SBM) के तहत सफाई और परिवर्तन के लिए पहचाना जाता है।
इन इकाइयों को, मुख्य रूप से केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (CPSU) द्वारा अपनाया जाएगा एवं स्वच्छता का ध्यान रखा जाएगा।
अमूर फाल्कन
(Amur Falcon)
मणिपुर के तामेंगलोंग जिला प्रशासन ने अमूर फाल्कन (Amur Falcon) के शिकार, पकड़ने, मारने एवं बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
अमूर फाल्कन (Amur Falcon) के विषय में
वैज्ञानिक नाम: फाल्को अमुरेंसिस (Falco Amurensis)
यह बाज परिवार का छोटा शिकारी पक्षी है।
यह साइबेरिया और चीन से अफ्रीका महाद्वीप की ओर प्रवास करता है।
प्रवास मार्ग
अखुइपुइना मार्ग (Akhuipuina Route): साइबेरिया से भारत और फिर अफ्रीका की ओर प्रवास करता है।
भारत में ठहराव: यहलगभग दो महीने तक पूर्वोत्तर भारत में ठहरता है।
लंबी दूरी की उड़ान: भारत के रास्ते होकर यह पक्षी एकतरफा 20,000 किलोमीटर की यात्रा करता है।
संरक्षण की स्थिति
IUCN: कम चिंताग्रस्त (Least Concern)
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972: अनुसूची IV (Schedule IV)
CITES: परिशिष्ट II (Appendix II)
महत्त्व
दोयांग झील (Doyang Lake): यह झील इस पक्षी के नागालैंड में एक प्रमुख पड़ाव स्थल है।
नागालैंड: ‘विश्व की बाज राजधानी’ (Falcon Capital of the World) के रूप में जाना जाता है।
Latest Comments