100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

नैतिक दुविधा

Lokesh Pal December 19, 2024 05:00 16 0

क्या पशुओं पर दवाओं का चिकित्सकीय परीक्षण करना नैतिक रूप से उचित है?

  • पशु पीड़ा और कल्याण: विभिन्न चिकित्सकीय शोध कार्य प्रायः पशुओं को पीड़ा और कष्ट पहुँचाते हैं, जिसकी वजह से मानव को अपने लाभ के लिए इन निरीह जानवारों के दुरूपयोग संबंधी नैतिक चिंताएँ उत्पन्न होती हैं।
  • पशुओं की नैतिक स्थिति: इस विषय पर निरंतर चर्चाएँ विद्यमान हैं, कि क्या पशुओं को मनुष्यों के समान नैतिक तथा मानवीय अधिकार प्राप्त होने चाहिए; विभिन्न शोध उनके उपयोग के औचित्य पर भी प्रश्न उठाते हैं।
  • आवश्यकता और विकल्प: क्या पशु परीक्षण आवश्यक है, इन विट्रो परीक्षण या सिमुलेशन जैसे विकल्प भी विद्यमान हैं, जो बिना किसी हानि के समान परिणाम प्रदान कर सकते हैं।
  • वैज्ञानिक वैधता: प्रजातियों में अंतर के कारण मानव परिणामों की भविष्यवाणी करने में पशु अनुसंधान की विश्वसनीयता संबंधी चिंताएँ।
  • शोषण और सहमति: मानवीय लाभ के लिए पशुओं को उनकी सहमति के बिना प्रयोग करने का नैतिक मुद्दा, शोषण संबंधी प्रश्नों को जन्म देता है।

उक्त मुद्दे को ध्यान में रखते हुए, आप इस दुविधा से कैसे बचेंगे?