100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

AIM और UNDP ने ‘यूथ को:लैब’ 2025 का अनावरण किया

Lokesh Pal December 26, 2024 02:57 26 0

संदर्भ

अटल इनोवेशन मिशन (Atal Innovation Mission-AIM), नीति आयोग और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (United Nations Development Programme-UNDP) ने सिटी फाउंडेशन के साथ साझेदारी में वर्ष 2024-2025 के लिए यूथ को:लैब, नेशनल इनोवेशन चैलेंज (Youth Co:Lab National Innovation Challenge) के सातवें संस्करण का शुभारंभ किया है।

अटल इनोवेशन मिशन (AIM) 

  • स्थापना: AIM की स्थापना वर्ष 2016 में की गई थी।
  • उद्देश्य: मिशन का उद्देश्य स्कूलों, विश्वविद्यालयों, शोध संस्थानों, MSMEs और उद्योगों में नवाचार और उद्यमिता संबंधी एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना और उसे बढ़ावा देना है।
  • कार्यान्वयन एजेंसी: अटल नवाचार मिशन का क्रियान्वयन नीति आयोग द्वारा किया जाता है।
  • प्रमुख पहल
    • अटल टिंकरिंग लैब्स (Atal Tinkering Labs): स्कूलों में समस्या-समाधान मानसिकता को प्रोत्साहित करना।
    • अटल इनक्यूबेशन सेंटर (Atal Incubation Centers): विश्व स्तरीय स्टार्टअप का समर्थन करना और इनक्यूबेटर मॉडल को बढ़ावा देना।

नीति आयोग (NITI Aayog)

  • ‘नेशनल इंस्टिट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया’ (National Institution for Transforming India) अर्थात् नीति आयोग भारत सरकार का प्रमुख सार्वजनिक नीति थिंक टैंक है। 
  • यह आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने और सहकारी संघवाद को बढ़ावा देने के लिए नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करता है। यह ‘बॉटम-अप’ दृष्टिकोण अपनाकर, सौदेबाजी संघवाद के मॉडल से हटकर, आर्थिक नीति-निर्माण प्रक्रिया में राज्य सरकारों को शामिल करता है। 
  • स्थापना: नीति आयोग की स्थापना 1 जनवरी, 2015 को योजना आयोग का स्थान लेने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के एक प्रस्ताव द्वारा की गई थी। 
  • निकाय की प्रकृति: यह एक कार्यकारी निकाय है और गैर-संवैधानिक तथा गैर-सांविधिक है। 
  • संरचना
    • अध्यक्ष: प्रधानमंत्री।
    • उपाध्यक्ष: प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त।
    • पदेन सदस्य: प्रधानमंत्री द्वारा नामित अधिकतम चार केंद्रीय मंत्री।
    • शासी परिषद: इसमें प्रधानमंत्री, उपाध्यक्ष, पदेन सदस्य, पूर्णकालिक सदस्य, मुख्यमंत्री और केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल शामिल होते हैं।
    • विशेष आमंत्रित: चुनिंदा केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक।
    • CEO: प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त, दैनिक कार्यों का प्रबंधन करता है और सरकार के सचिव का पद धारण करता है।
    • पूर्णकालिक सदस्य: अर्थशास्त्र और विज्ञान जैसे क्षेत्रों के विशेषज्ञ।
    • क्षेत्रीय परिषदें: क्षेत्रीय मुद्दों को संबोधित करती हैं और प्रधानमंत्री या उनके प्रतिनिधि द्वारा अध्यक्षता की जाती है।

यूथ को:लैब  (Youth Co:Lab) 

  • फाउंडेशन: यूथ को:लैब की स्थापना वर्ष 2017 में UNDP और सिटी फाउंडेशन द्वारा की गई थी।
    • इसका उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और सामाजिक नवाचार एवं उद्यमिता के माध्यम से सतत् विकास लक्ष्यों (SDGs) के कार्यान्वयन को बढ़ावा देना है।
  • भारत में लॉन्च: इस पहल को भारत में वर्ष 2019 में अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग के सहयोग से लॉन्च किया गया था।
  • राष्ट्रीय नवाचार चुनौती, 2024-2025: यह संस्करण युवा उद्यमियों और दिव्यांग उद्यमियों को सशक्त बनाने पर केंद्रित है।

यूथ को:लैब की प्रमुख उपलब्धियाँ

  • क्षेत्रीय पहुँच: वर्ष 2017 से एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 28 देशों तथा क्षेत्रों में युवा सामाजिक उद्यमियों को सहायता प्रदान की गई।
  • व्यापक सहभागिता: राष्ट्रीय संवादों, क्षेत्रीय शिखर सम्मेलनों और नवाचार चुनौतियों के माध्यम से 2,55,000 से अधिक प्रतिभागियों को शामिल किया गया।
  • युवा विकास: कौशल विकास गतिविधियों के माध्यम से 15,000 से अधिक युवाओं को लाभान्वित किया गया और 1,700 से अधिक युवा-नेतृत्व वाली नवाचार एवं उद्यमिता टीमों को सहायता प्रदान की गई।
  • सहयोगी नेटवर्क: 210 से अधिक पारिस्थितिकी तंत्र हितधारकों के साथ एक युवा सशक्तीकरण गठबंधन की स्थापना की गई।

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) 

  • स्थापना: UNDP की स्थापना वर्ष 1966 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गई थी।
  • फोकस क्षेत्र
    • सतत् विकास ।
    • लोकतांत्रिक शासन और शांति स्थापना।
    • जलवायु और आपदा लचीलापन।
  • वित्तपोषण: UNDP को पूर्ण रूप से संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के स्वैच्छिक योगदान के माध्यम से वित्तपोषित किया जाता है।
  • मुख्यालय: इसका वैश्विक मुख्यालय न्यूयॉर्क, USA में स्थित है।
    • भारत में UNDP का कार्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
  • प्रकाशित रिपोर्ट
    • मानव विकास सूचकांक।
    • सतत् विकास लक्ष्य।
    • लैंगिक असमानता सूचकांक।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.