Lokesh Pal
January 11, 2025 03:00
594
0
प्रधानमंत्री ने 9 जनवरी, 2025 को ओडिशा के भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस वर्ष का थीम है:- “विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान” (Diaspora’s contribution to a Viksit Bharat)।
भारतीय प्रवासियों को कानूनी परिभाषाओं और भारत से उनके संबंध के आधार पर भी वर्गीकृत किया जा सकता है, जैसे- अनिवासी भारतीय (Non-Resident Indians- NRIs), भारतीय मूल के व्यक्ति (Persons of Indian Origin-PIOs) और भारत के विदेशी नागरिक (Overseas Citizens of India-OCIs)।
<div class="new-fform">
</div>
Latest Comments