100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

वर्ल्ड ट्रेड रिपोर्ट 2025

Lokesh Pal September 20, 2025 03:59 32 0

संदर्भ

हाल ही में विश्व व्यापार संगठन (WTO) ने वर्ल्ड ट्रेड रिपोर्ट 2025 जारी की है।

प्रमुख अनुमान

  • व्यापार में वृद्धि: AI के कारण वर्ष 2040 तक विश्व भर में सामान और सेवाओं का व्यापार लगभग 40% बढ़ सकता है।
  • GDP में बढोतरी: सभी संभावित स्थितियों में वैश्विक GDP में 12-13% की बढोतरी होने का अनुमान है।
  • डिजिटल सेवाएँ: AI संचालित डिजिटल सेवाओं (जैसे- AI टूल्स, IT सक्षम सेवाएँ) में सर्वाधिक (42%) वृद्धि होने की संभावना है।
  • व्यापार दक्षता: AI आपूर्ति शृंखला को बेहतर बनाता है, कस्टम्स को ऑटोमेट करता है, भाषा की बाधाओं को कम करता है और ‘मार्केट इंटेलिजेंस’ को मजबूत करता है।

कंपनियों और श्रमिकों पर प्रभाव

  • स्वीकार्यता अंतराल: बड़ी कंपनियों में 60% से अधिक कंपनियाँ AI का प्रयोग करती हैं, जबकि छोटी कंपनियों में यह आँकड़ा सिर्फ 41% है। 
  • वेतन
    • सभी श्रमिक समूहों की वास्तविक मजदूरी बढ़ने की संभावना है।
    • स्किल प्रीमियम: इसमें 3-4% की गिरावट का अनुमान है, क्योंकि AI कम कुशल श्रमिकों की तुलना में मध्यम और उच्च कुशल श्रमिकों के कार्यों को अधिक सीमा तक परिवर्तित कर देगा।

कौशल प्रीमियम

  • परिभाषा: ‘स्किल प्रीमियम’ कुशल श्रमिकों (जैसे- पेशेवर, इंजीनियर, विश्लेषक) और कम कुशल श्रमिकों (जैसे- शारीरिक श्रम करने वाले, सामान्य कार्य करने वाले) के वेतन में अंतर होता है।
  • मापन: इसे आमतौर पर कुशल श्रमिकों और कम कुशल श्रमिकों के वेतन के अनुपात के रूप में व्यक्त किया जाता है।
  • आर्थिक दृष्टिकोण
    • उच्च स्किल प्रीमियम का अर्थ है कि कुशल श्रम की माँग आपूर्ति की तुलना में अधिक है।
    • स्किल प्रीमियम में गिरावट का अर्थ है कि वेतन अंतर कम हो रहा है, जो प्रायः ऑटोमेशन/AI के कारण होता है, क्योंकि यह कुशल कार्यों की माँग को कम करता है, जबकि कुल वेतन में वृद्धि होती है।

चुनौतियाँ और चिंताएँ

  • डिजिटल डिवाइड: अगर कम आय वाली अर्थव्यवस्थाएँ डिजिटल अवसंरचना को अपग्रेड नहीं कर पाती हैं, तो आय में असमानता बढ़ सकती है।
  • बाजार पहुँच की समस्याएँ: कुछ कम आय वाली अर्थव्यवस्थाओं में AI से संबंधित सामान पर टैरिफ 45% तक है।
  • अन्य खतरा: WTO ने चेतावनी दी है कि इससे श्रमिक तथा संपूर्ण अर्थव्यवस्थाएँ पीछे रह सकती हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार में तनाव उत्पन्न हो सकता है।

नीति संबंधी सुझाव

  • ग्लोबल AI गवर्नेंस: WTO ने समावेशी AI विकास के लिए इन तरीकों का सुझाव दिया है:
    • AI से संबंधित वस्तुओं और सेवाओं के लिए बेहतर मार्केट एक्सेस।
    • व्यापार से संबंधित AI नीतियों पर अधिक पारदर्शिता और संवाद।
  • समावेशी विकास: डिजिटल अवसंरचना और कौशल विकास में निवेश, भेदभाव रोकने के लिए अत्यावश्यक है।

PW Only IAS विशेष 

भारत के लिए अवसर

  • डिजिटल सेवाओं में लाभ: भारत पहले से ही IT और डिजिटल सेवाओं के क्षेत्र में वैश्विक शक्ति है (वर्ष 2023-24 में 250 अरब डॉलर से अधिक का निर्यात)। AI से होने वाली व्यापार वृद्धि (डिजिटल सेवाओं में 42%) से भारत को काफी लाभ हो सकता है।
  • लागत में दक्षता: AI टूल्स आपूर्ति शृंखला की पारदर्शिता बढ़ा सकते हैं और परिचालन लागत कम कर सकते हैं, जिससे भारत की व्यापार प्रतिस्पर्द्धा क्षमता बढ़ेगी।
  • नवोन्मेष और स्टार्ट-अप: भारत में 5,000 से अधिक AI पर केंद्रित स्टार्ट-अप हैं, AI पेटेंट में वृद्धि और वैश्विक सहयोग से भारत एक नवोन्मेष केंद्र बन सकता है।
  •  लघु और मध्यम उद्यम का एकीकरण: उचित समर्थन से, AI अपनाने से लघु और मध्यम उद्यम (SME) वैश्विक मूल्य शृंखला में शामिल हो सकते हैं।
  • कौशल विकास: भारत के बड़े युवा कार्यबल को AI से संबंधित कौशल में प्रशिक्षित किया जा सकता है, जिससे वैश्विक माँग को पूरा किया जा सकेगा।

जोखिम और चुनौतियाँ

  • डिजिटल डिवाइड: डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में असमानता से सभी को लाभ नहीं मिल पाएगा, SME कंपनियाँ AI अपनाने में पीछे हैं।
  • श्रम बाजार में परिवर्तन: AI से IT, BPO और फाइनेंशियल सर्विस जैसे क्षेत्रों में मध्यम और उच्च-कौशल वाली नौकरियाँ समाप्त हो सकती हैं, जो भारत में रोजगार के लिए महत्त्वपूर्ण हैं।
  • टैरिफ और मार्केट में बाधाएँ: कुछ अर्थव्यवस्थाओं में AI से संबंधित सामान पर आरोपित टैरिफ भारत की पहुँच को सीमित कर सकता है।
  • वैश्विक शासन: अगर WTO का AI शासन ढाँचा मुख्य रूप से विकसित देशों द्वारा तय किया जाता है, तो भारत को कुछ पाबंदियाँ झेलनी पड़ सकती हैं।
  • ‘स्किल्ड लेबर’ का वेतन कम होना: ‘स्किल्ड लेबर’ को प्राप्त होने वाले वेतन में कमी से भारत का व्हाइट-कॉलर जॉब मार्केट प्रभावित हो सकता है।

वर्ल्ड ट्रेड रिपोर्ट  के बारे में

  • वर्ल्ड ट्रेड रिपोर्ट एक वार्षिक प्रकाशन है, जो वैश्विक व्यापार के रुझान, व्यापार नीति संबंधी चुनौतियों और बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देता है।
  • जारीकर्ता: विश्व व्यापार संगठन (World Trade Organization- WTO)।
  • वर्ष 2025 की थीम: “सभी के लाभ के लिए व्यापार और AI को एक साथ कार्य करना (Making trade and AI work together to the benefit of all)” – वैश्विक व्यापार पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रभाव।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.