100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

नागार्जुनसागर श्रीशैलम टाइगर रिजर्व (NSTR) (Nagarjunasagar Srisailam Tiger Reserve (NSTR))

Samsul Ansari January 29, 2024 06:21 248 0

संदर्भ

नागार्जुनसागर श्रीशैलम टाइगर रिजर्व (NSTR) के विशेषज्ञों ने एक वयस्क नर बाघ को बचाने के लिए एक अभियान शुरू किया है।

संबंधित तथ्य

बाघ ने पापिकोंडा राष्ट्रीय उद्यान के अपने प्राकृतिक आवास को छोड़ दिया था और उससे लगभग 40 किमी. दूर चला गया।

पापिकोंडा राष्ट्रीय उद्यान (Papikonda National Park)

  • पापिकोंडा नेशनल पार्क आंध्र प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी जिलों एवं तेलंगाना के खम्मम जिले में 1012.86 वर्ग किलोमीटर में फैला है।
  • इसे वर्ष 2008 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था।

    • इस राष्ट्रीय उद्यान को वर्ष 2016 में बर्डलाइफ इंटरनेशनल द्वारा एक ‘महत्त्वपूर्ण पक्षी और जैव विविधता क्षेत्र’ (Important Bird and Biodiversity Area) के रूप में मान्यता दी गई थी।
  • जीव-जंतु (Fauna) 
      • बंगाल टाइगर (Bengal Tiger) भारतीय तेंदुआ (Indian Leopard), रस्टी-स्पॉटेड कैट (Rusty-spotted Cat), लेपर्ड कैट (Leopard Cat), वाइल्ड कैट (Wild Cat), स्लॉथ बियर (Sloth Bear), एशियन पाम सिवेट (Asian Palm Civet), स्मॉल इंडियन सिवेट (Small Indian Civet), वाइल्ड बोअर (Wild Boar), स्पॉटेड डियर (Spotted Deer), इंडियन स्पॉटेड शेवरोटेन (Indian Spotted Chevrotain), इंडियन मंटजैक (Indian Muntjac), गौर (Gaur), साँभर (Sambar), नीलगाय (Nilgai) और चार सींग वाला मृग (Four-horned Antelope) आदि।
  • वनस्पति (Flora)
    • टर्मिनलिया एलिप्टिका (Terminalia elliptica), टर्मिनलिया अर्जुन (Terminalia arjuna), एडिना कॉर्डिफोलिया (Adina cordifolia), टेरोकार्पस मार्सुपियम (Pterocarpus marsupium), स्टेरकुलिया यूरेन्स (Sterculia urans), एनोजीसस लैटिफोलिया (Anozicus latifolia) और मैंगीफेरा इंडिका (Mangifera indica) आदि।

नागार्जुनसागर श्रीशैलम टाइगर रिजर्व

  • अवस्थिति: यह आंध्र प्रदेश के नल्लामला पर्वत शृंखला (पूर्वी घाट की एक शाखा) में स्थित है और गुंटूर, प्रकाशम और कुरनूल के अविभाजित जिलों में फैला हुआ है।
  • इसे वर्ष 1983 में टाइगर रिजर्व का दर्जा प्राप्त हुआ।
  • क्षेत्रफल: कोर और बफर सहित रिजर्व का कुल क्षेत्रफल 3727.82 वर्ग किलोमीटर है और यह भारत का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व है।
  • नाम: इसका नाम क्षेत्र के दो प्रमुख बाँधों, नागार्जुनसागर बाँध और श्रीशैलम बाँध के नाम पर रखा गया है।

    • दो वन्यजीव अभयारण्य, अर्थात् राजीव गांधी वन्यजीव अभयारण्य और गुंडला ब्रह्मेश्वरम वन्यजीव अभयारण्य (GBM), टाइगर रिजर्व का गठन करते हैं।
    • कृष्णा नदी इस अभ्यारण्य से लगभग 270 किलोमीटर की रैखिक दूरी तय करती है।
    • स्थलाकृति: इसमें पठार, कटक, घाटियाँ और गहरी घाटियाँ शामिल हैं।
    • वनस्पति: उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन जिनमें बाँस और घास की बहुतायत होती है।
    • वनस्पति: एंड्रोग्राफिस नल्लामलयाना (Andrographis nallamalayana), एरीओलेना लुशिंगटनी (Eriolaena lushingtonii), क्रोटेलारिया मादुरेंसिस वर (Crotalaria madurensis Var), डिक्लिप्टेरा बेडडोमेई (Dicliptera beddomei) और प्रेमना हैमिल्टनी (Premna hamiltonii)। 
  • जीव-जंतु
    • शीर्ष पशु प्रजातियों में बाघ, तेंदुआ, भेड़िया, जंगली कुत्ता और सियार शामिल हैं।
    • शिकारी प्रजातियों का प्रतिनिधित्व साँभर, चीतल, चौसिंघा, चिंकारा, माउस हिरण, जंगली सूअर और साही द्वारा किया जाता है।

बाघ (Tiger)

परिचय 

  • वैज्ञानिक नाम: पैंथेरा टाइग्रिस। 
  • भारतीय उप-प्रजाति: पैंथेरा टाइग्रिस टाइग्रिस।

आवास 

  • भारतीय उपमहाद्वीप और सुमात्रा पर साइबेरियाई समशीतोष्ण वनों से लेकर उपोष्णकटिबंधीय और उष्णकटिबंधीय वनों तक विस्तृत। 
  • यह सबसे बड़ी बिल्ली की प्रजाति है और पैंथेरा जीनस का सदस्य है। 
  • परंपरागत रूप से बाघों की आठ उप-प्रजातियों को मान्यता दी गई है, जिनमें से तीन विलुप्त हो चुकी हैं। 

खतरे 

  • पर्यावास हानि, पर्यावास विखंडन और अवैध शिकार। 

सुरक्षा की स्थिति 

  • वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972: अनुसूची I 
  • अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ रेड लिस्ट: संकटग्रस्त
  • वन्य जीवों एवं वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों के अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर अभिसमय (CITES): परिशिष्ट I

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.