100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

भारत की पहली घरेलू जीन थेरेपी का शुभारंभ

Lokesh Pal April 05, 2024 05:49 246 0

संदर्भ

हाल ही में भारतीय राष्ट्रपति ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान- आईआईटी बॉम्बे में कैंसर उपचार के लिए भारत की पहली घरेलू जीन थेरेपी (HOME-GROWN GENE THERAPY FOR CANCER) का शुभारंभ किया।

संबंधित तथ्य

  • सीएआर-टी सेल थेरेपी (CAR-T cell therapy) को चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति में से एक माना जाता है। 
    • यह कुछ समय से विकसित देशों में उपलब्ध है, लेकिन यह बेहद महंगी है और दुनिया भर के अधिकांश रोगियों की पहुँच से बाहर है। 
  • आईआईटी बॉम्बे में कैंसर उपचार के लिए स्थापित की गई भारत की पहली घरेलू जीन थेरेपी दुनिया की सबसे सस्ती सीएआर-टी सेल थेरेपी (CAR-T cell therapy) है। 
  • यह ‘मेक इन इंडिया’ पहल ‘आत्मनिर्भर भारत’ का दीप्‍तिमान उदाहरण है।

सीएआर-टी सेल थेरेपी (CAR-T cell therapy)

परिचय

  • CAR T-सेल थेरेपी कैंसर के इलाज में एक बड़ी सफलता है।
    • कीमोथेरेपी या इम्यूनोथेरेपी, जिसमें ड्रग्स लेना शामिल है, के विपरीत CAR T-सेल थेरेपी, रोगी की कोशिकाओं का उपयोग करती है। उन्हें टी-कोशिकाओं को सक्रिय करने और ट्यूमर कोशिकाओं को लक्षित करने हेतु इनको प्रयोगशाला में संशोधित किया जाता है।
  • ल्यूकेमिया (श्वेत रक्त कोशिकाओं का उत्पादन करने वाली कोशिकाओं से उत्पन्न होने वाले कैंसर) और लिम्फोमा (लसीका प्रणाली से उत्पन्न होने वाले) के लिए CAR T-सेल थेरेपी को मंजूरी दी गई है।

प्रक्रिया

  • टी कोशिकाओं को एक रोगी के रक्त से लिया जाता है और फिर एक विशेष रिसेप्टर के जीन को प्रयोगशाला में T- कोशिकाओं से संयोजित किया जाता है, जो रोगी की कैंसर कोशिकाओं पर एक निश्चित प्रोटीन को लक्षित करता है।
  • विशेष रिसेप्टर को काइमेरिक एंटीजन रिसेप्टर (CAR) कहा जाता है। बड़ी संख्या में CAR T- कोशिकाएँ प्रयोगशाला में सृजित की जाती हैं और इन्फ्यूजन द्वारा रोगी को दी जाती हैं।

महत्त्व

  • CAR T-सेल थेरेपी लक्षित एजेंटों की तुलना में और भी अधिक विशिष्ट है एवं कैंसर से लड़ने के लिए रोगी की प्रतिरक्षा प्रणाली को सीधे प्रेरित करती हैं, जिससे अधिक नैदानिक ​​प्रभावकारिता बढ़ जाती है।
  • इसलिए उन्हें “लिविंग मेडिसिन’ भी कहा जाता है।

कैंसर उपचार के लिए भारत की पहली घरेलू जीन थेरेपी

  • भारत की पहली जीन थेरेपी की शुरुआत कैंसर के खिलाफ लड़ाई में बड़ी सफलता है। 
  • उपचार की इस शृंखला का नाम “सीएआर-टी सेल थेरेपी” है, जो कैंसर का इम्यूनोथेरेपी उपचार है। 
  • यह सुलभ और सस्ती है, इसलिए संपूर्ण मानव जाति के लिए आशा की नई किरण प्रदान करती है। 
  • यह थेरेपी अनगिनत मरीजों को नवजीवन देने में सफल होगी।
  • संबंधित संस्थान
    • भारत की पहली सीएआर-टी सेल थेरेपी उद्योग भागीदार ‘इम्यूनोएसीटी’ के सहयोग से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे और टाटा मेमोरियल अस्पताल के समन्‍वय से विकसित की गई है। 
    • यह शिक्षा-उद्योग साझेदारी का एक सराहनीय उदाहरण है, जिससे इसी तरह के कई अन्य प्रयासों को प्रेरणा मिलेगी।
  • आईआईटी बॉम्बे ने केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में प्रौद्योगिकी शिक्षा के मॉडल के रूप में विख्‍यात है। 
  • आईआईटी बॉम्बे और अन्य समान संस्थानों के संकाय और छात्रों के ज्ञान और कौशल के माध्यम से जारी तकनीकी क्रांति से देश लाभान्वित होगा।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.