100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

बैंडेज में रसायन की मौजूदगी

Lokesh Pal April 11, 2024 06:29 189 0

संदर्भ 

नए अध्ययन में बैंडेज और CVS स्वास्थ्य सहित कुछ प्रतिष्ठित ब्रांडों की पट्टियों में ‘कार्बनिक फ्लोरीन’ (Organic Fluorine) नामक रसायन की मौजूदगी का पता चला है।

संबंधित तथ्य 

  • संकेतक: कार्बनिक फ्लोरीन एक मजबूत संकेतक है तथा पट्टियों (Bandages) में पॉली-फ्लोरोएल्किल पदार्थ (Poly- Fluoroalkyl Substances- PFAS) भी शामिल हो सकते हैं।
  • बैंडेज में पॉलीटेट्राफ्लोरोएथिलीन (Polytetrafluoroethylene-PTFE) नामक फ्लोरोपॉलीमर का व्यापक उपयोग होता है।
  • नमूना: लगभग 26 पट्टियों का परीक्षण किया गया, जिसमें 11 ppm (Parts Per Million) से लेकर 328 ppm (Parts Per Million) तक कार्बनिक फ्लोरीन की मात्रा पाई गई।
    • मैमवेशन परीक्षण (Mamavation Testing) के माध्यम से जोखिम के अतिरिक्त स्रोतों जैसे- खाद्य सामग्रियाँ, कपड़े, दैनिक उपयोग वाली अन्य वस्तुओं का पता लगाया जाता है।
  • इस रिपोर्ट को मैमवेशन और EHN संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से प्रकाशित किया गया है।

  • 3M और TRU कलर जैसी कंपनियों की पट्टियाँ कार्बनिक फ्लोरीन और अन्य हानिकारक यौगिकों से मुक्त है।

एकल और पॉली-फ्लोरोएल्किल पदार्थ (PFAS) जैसे रसायन की मौजूदगी 

  • यह कृत्रिम रसायनों का एक समूह है, जिन्हें ‘फॉरएवर केमिकल्स’ (Forever Chemicals) भी कहा जाता है क्योंकि रासायनिक यौगिकों में उनके बंध हजारों वर्षों तक नष्ट नहीं होते हैं।
    • PFAS के अणुओं में कार्बन और फ्लोरीन परमाणुओं की एक शृंखला होती है। उदाहरण के लिए, पेरफ्लोरूक्टेन सल्फोनिक एसिड (Perfluorooctane Sulfonic Acid- PFOS) और पेरफ्लोरूक्टैनोइक एसिड (Perfluorooctanoic Acid- PFOA) को स्थायी कार्बनिक प्रदूषक (Persistent Organic Pollutants- POPs) के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।
    • अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण सस्थान द्वारा संकलित रसायन डेटाबेस कॉम्पटॉक्स (CompTox) के अनुसार, PFAS लगभग 15,000 कृत्रिम रसायनों का एक समूह है।
  • यह रसायनों का एक समूह है, जिसका उपयोग फ्लोरोपॉलीमर की कलई में किया जाता है, जो गर्मी, तेल, दाग, ग्रीस और पानी के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित करता है।
  • फ्लोरोपॉलीमर कलई का उपयोग विभिन्न प्रकार के उत्पादों और उद्योगों में किया जाता है, जिनमें शामिल हैं-

    • अन्य उद्योगों जैसे वस्त्र (खेल परिधान), अंतरंग स्वच्छता उत्पाद (टैम्पोन, डायपर, कंडोम, सैनिटरी पैड आदि), पेपरमेकिंग, प्रिंटिंग स्याही, सीलेंट (Sealants) आदि में इसका उपयोग होता है। 
    • हाल के अध्ययनों के अनुसार, सौंदर्य प्रसाधन, डेंटल फ्लॉस, टॉयलेट पेपर और मेकअप जैसे व्यक्तिगत स्वच्छता और देखभाल उत्पादों में भी PFAS पाया गया है।
    • स्वास्थ्य संबंधी जोखिम: ये रसायन स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं, जैसे प्रतिरक्षा तंत्र का कमजोर होना, टीके के प्रभाव में कमी, शिशु में सीखने और विकासात्मक मुद्दे, कैंसर, प्रजनन क्षमता में कमी, अंतःस्रावी बाधा आदि।
      • PFOS, PFOA और PFHxS जैसे रसायन रक्त के माध्यम से भ्रूण में तथा स्तनपान के माध्यम से शिशु में स्थानांतरित हो जाते हैं।
  • समस्या 
    • व्यापक उपलब्धता: PFAS से बने उत्पादों का उपयोग, PFAS युक्त हवा में साँस लेना, दूषित पानी या भोजन का ग्रहण करना आदि PFAS से ग्रसित होने का सबसे संभावित स्रोत है।
      • अध्ययनों में लोगों के रक्त और मूत्र में PFAS पाया गया है और 97% अमेरिकी लोगों के रक्त में PFAS के अंश प्राप्त हुए हैं।
    • ये रसायन अनिश्चित समय तक पर्यावरण में उपस्थित रहते हैं क्योंकि ये पर्यावरण में आसानी से विघटित नहीं होते हैं।
    • जैव संचय (Bioaccumulation): समय के साथ लोग इन रसायनों के उत्सर्जन की तुलना में अधिक मात्रा में रसायन ग्रहण करते हैं, फलस्वरूप मानव शरीर जैव संचय का खतरा बढ़ता है। इसके अलावा, मिट्टी और पानी के माध्यम से मछली एवं वन्य जीवों में भी जैव संचय की प्रक्रिया होती है।
    • पेयजल के स्रोतों को दूषित करना: पर्यावरण संरक्षण सस्थानों के अध्ययन के अनुसार, दुनिया भर में परीक्षण किए गए लगभग 31 प्रतिशत भू-जल नमूनों में PFAS का स्तर मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पाया गया है।
    • पहचान हेतु तकनीक: PFAS का पता लगाने वाली तकनीक अभी भी अपने विकास के प्रारंभिक चरण में है। वर्तमान समय में रासायनिक और जैविक उपचार संबंधी प्रौद्योगिकियाँ महँगी और अप्रभावी हैं।
  • इन रसायनों से निपटने के उपाय 
    • सक्रिय कार्बन के उपयोग से PFAS को संश्लेषित करना: यह तकनीक बहुत महँगी है, जो केवल दूषित पानी को संश्लेषित करती है किंतु वास्तविक चुनौती PFAS-युक्त सक्रिय कार्बन का निपटान करना है।
    • भस्मीकरण (Incineration): अधिकांश PFAS के कण 1,500 डिग्री सेल्सियस (2,730 डिग्री फारेनहाइट) के तापमान पर पूरी तरह से नष्ट हो जाते हैं, किंतु इस प्रक्रिया में बड़ी मात्रा में ऊर्जा की खपत होती है।
    • संभावित सुधार 
      • PFAS को नष्ट करने हेतु सुपरक्रिटिकल जल ऑक्सीकरण का विकास: उच्च तापमान और दबाव से जल की भौतिक अवस्था को बदला जा सकता है तथा इसी प्रक्रिया को तीव्र कर खतरनाक पदार्थों को नष्ट किया जा सकता है।
      • प्लाज्मा रिएक्टर (Plasma Reactor): इसमें PFAS को नष्ट करने के लिए जल, बिजली और आर्गन गैस का उपयोग किया जाता है। 
      • अवरोधक (Inhibitors): मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक ने ऐसी सामग्रियों पर शोध-कार्य शुरू किया है, जो मिट्टी में मिलने के पश्चात् पौधों को PFAS ग्रहण करने से रोकेगा।
      • सोडियम हाइड्रॉक्साइड का उपयोग: साइंस जर्नल में प्रकाशित एक शोध के अनुसार, साबुन में इस्तेमाल होने वाले सोडियम हाइड्रॉक्साइड जैसे सस्ते यौगिक के उपयोग से PFAS को हानिरहित घटकों में तोड़ा जा सकता है।

PFASs और सतत् कार्बनिक प्रदूषकों हेतु स्टॉकहोम सम्मेलन 

  • PFASs के तीन प्रमुख उपसमूह PFHxS, PFOA और PFOS हैं, जो वर्तमान में स्टॉकहोम सम्मेलन के तहत औद्योगिक POPs के रूप में सूचीबद्ध हैं।
  • पेरफ्लोरूक्टेनोइक अम्ल (Perfluorooctanoic Acid- PFOA): इसे वर्ष 2019 में अनुबंध A में सूचीबद्ध किया गया था।
    • इनका उपयोग व्यापक रूप से नॉन-स्टिक बर्तन और खाद्य प्रसंस्करण उपकरण के निर्माण में किया जाता है। नगरपालिका के ठोस कचरे के अपर्याप्त दहन के उपोत्पाद के रूप में भी इसका निष्कासन होता है।
  • पेरफ्लोरूक्टेन सल्फोनिक अम्ल (Perfluorooctane Sulfonic Acid- PFOS): इसे वर्ष 2009 में अनुबंध B में सूचीबद्ध किया गया था। 
    • सामान्य रूप से इसका उपयोग पत्ती काटने वाली चींटियों को नियंत्रित करने, धातु की कलई से संबंधित प्रक्रियाओं और अग्निशमन रसायन एवं वस्त्रों में किया जाता है।
  • पेरफ्लोरोहेक्सेन सल्फोनिक अम्ल (Perfluorohexane Sulfonic Acid- PFHxS): इसे वर्ष 2022 में सूचीबद्ध किया गया था।
    • इसका उपयोग अग्निशमन रसायन, कालीन और नॉन-स्टिक उपकरणों में व्यापक रूप से किया जाता है।
  •  परफ्लोरोकार्बोक्सिलिक अम्ल (Perfluorocarboxylic Acids- PFCAs) का उपयोग उत्पादों की कलई, कपड़े या कालीन को सुरक्षित रखने, वस्त्रों की रंगाई और अग्निशमन रसायन में किया जाता है तथा स्टॉकहोम सम्मेलन के तहत इसे शामिल करने के लिए प्रस्तावित किया गया था।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.