//php print_r(get_the_ID()); ?>
Lokesh Pal
April 15, 2024 05:45
265
0
भारत को अपनी बढ़ती जनसंख्या की आजीविका के लिए पर्याप्त नौकरियों को सृजित करने की दिशा में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
भारत का आर्थिक भविष्य, एक विविध दृष्टिकोण के माध्यम से रोजगार सृजन की आवश्यकता को पूर्ण करने संबंधी क्षमता पर निर्भर करता है, जिसके अंतर्गत उच्च-स्तरीय सेवा निर्यात को बढ़ावा देना, तकनीकी क्षेत्र के उद्यमियों का पोषण करना, हरित-संक्रमण (Green Transition) को अपनाना और विनिर्माण क्षेत्र को पुनर्जीवित करना शामिल है।
Source: The Indian Express
प्रारंभिक परीक्षा पर आधारित प्रश्न : (UPSC 2022)Q-“सॉफ्टवेयर, सेवा के रूप में (Software as a Service (SaaS) ” के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. SaaS क्रयकर्ता, प्रयोक्ता अन्तरापृष्ठ को अपनी आवश्यकतानुसार निर्धारित कर आँकड़ों के क्षेत्र में बदलाव कर सकते हैं। 2. SaaS प्रयोक्ता, अपनी चल युक्तियों (मोबाइल डिवाइसेज़) के माध्यम से अपने आंकड़ों तक पहुँच बना सकते हैं। 3. आउटलुक, हॉटमेल और याहू मेल SaaS के रूप हैं। उपर्युक्त कथनों में कौन-से सही हैं? (a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2 और 3 (c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3 उत्तर -d |
<div class="new-fform">
</div>
Latest Comments