100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

सुशासन के लिए आधार प्रमाणीकरण संशोधन नियम, 2025

Lokesh Pal February 04, 2025 01:35 152 0

संदर्भ

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा सुशासन (सामाजिक कल्याण, नवाचार, ज्ञान) के लिए आधार प्रमाणीकरण संशोधन नियम, 2025 को अधिसूचित किया गया है।

संबंधित तथ्य

  • नियमों में वर्ष 2025 का संशोधन प्रत्यक्ष तौर पर पुट्टस्वामी बनाम भारत संघ (2018) में सर्वोच्च न्यायालय के पाँच न्यायाधीशों के निर्णय के विरुद्ध है।
  • आधार अधिनियम, 2016 की धारा 57 को रद्द कर दिया गया, जिसके तहत निजी संस्थाओं को आधार प्रमाणीकरण सेवाओं का उपयोग करने से रोक दिया गया था।

संशोधन का उद्देश्य

  • ये संशोधन आधार (वित्तीय और अन्य सब्सिडी, लाभ और सेवाओं का लक्षित वितरण) अधिनियम, 2016 के अंतर्गत आते हैं।
  • इस संशोधन का प्राथमिक उद्देश्य निर्णयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और समावेशिता को बढ़ाना है।
  • वर्ष 2020 नियम में संशोधन: जीवन को आसान बनाने के लिए आधार प्रमाणीकरण का विस्तार करना
    • संशोधन का उद्देश्य बेहतर प्रशासन, कुशल सेवा वितरण और जीवन को और अधिक आसान बनाने के लिए आधार की उपयोगिता को बढ़ाना है।
  • इसका उद्देश्य ई-कॉमर्स, स्वास्थ्य सेवा, यात्रा और अन्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में सेवाओं तक बेहतर पहुँच की सुविधा प्रदान करना है।
  • आधार प्रमाणीकरण का उपयोग अब सरकारी और गैर-सरकारी दोनों संस्थाओं द्वारा किया जा सकता है।
  • यह विश्वसनीय लेन-देन को सक्षम बनाता है और निवासियों के लिए सेवाओं तक बेहतर पहुँच सुनिश्चित करता है।

सुव्यवस्थित अनुमोदन प्रक्रिया

  • आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करने की इच्छुक संस्थाओं को संबंधित सरकारी मंत्रालय को प्रासंगिक विवरण के साथ आवेदन करना होगा।
  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आवेदन की समीक्षा करता है, और MeitY स्वीकृति प्रदान करता है।
  • स्वीकृति मिलने के बाद, संबंधित मंत्रालय संस्थाओं को औपचारिक रूप से अधिसूचित करता है।

अपेक्षित परिणाम

  • इस संशोधन से आधार-सक्षम सेवाओं को प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।
  • इससे विभिन्न क्षेत्रों में डिजिटल समाधानों में अधिक नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।

आधार के बारे में

  • आधार भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी की गई 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है।
  • UIDAI एक वैधानिक प्राधिकरण के रूप में कार्य करता है, जिसे आधार अधिनियम, 2016 के तहत स्थापित किया गया है।
  • जनसांख्यिकीय डेटा: इसमें नाम, लिंग, जन्म तिथि और पता शामिल है।
  • बायोमेट्रिक डेटा: इसमें फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन और चेहरे की तस्वीरें शामिल हैं।
  • प्रत्येक आधार नंबर व्यक्ति के लिए अद्वितीय होता है, जो सटीकता सुनिश्चित करता है और दोहराव को रोकता है।
  • आधार नागरिकता का प्रमाण नहीं है।

आधार का कानूनी ढाँचा

  • आधार अधिनियम, 2016 की धारा 7: सरकार भारत की समेकित निधि या राज्य सरकारों द्वारा वित्तपोषित सब्सिडी, लाभ और सेवाओं तक पहुँचने के लिए व्यक्तियों के लिए आधार को अनिवार्य कर सकती है।
  • सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय (2018): सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय सुनाया कि आधार संवैधानिक है, लेकिन निजी सेवाओं के लिए अनिवार्य नहीं है, जैसे:
    • बैंक खाते
    • मोबाइल नंबर पंजीकरण
    • स्कूल में प्रवेश
  • आधार मेटाडेटा प्रतिधारण: UIDAI को छह महीने से अधिक समय तक आधार प्रमाणीकरण डेटा संगृहीत करने से प्रतिबंधित किया गया है।
  • गोपनीयता और सुरक्षा: के. एस. पुट्टस्वामी बनाम भारत संघ (2017) मामले में गोपनीयता के अधिकार के निर्णय के अंतर्गत आधार डेटा को सुरक्षित रखने और इसके दुरुपयोग को रोकने का प्रावधान किया।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.