100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

उद्योगों का वार्षिक सर्वेक्षण

Lokesh Pal February 07, 2024 06:03 151 0

संदर्भ

भारत सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Programme Implementation-MoSPI) ने ‘उद्योग का वार्षिक सर्वेक्षण’ (Annual Survey of Industries) 2020-2022 जारी किया है।

संबंधित तथ्य

  • उद्योग का वार्षिक सर्वेक्षण: यह रिपोर्ट संगठित विनिर्माण क्षेत्र के उद्योगों से संबंधित सांख्यिकी और डेटा प्राप्त करने का प्रमुख स्रोत है।
    • इस सर्वेक्षण में कारखाने जिनमें 10 या अधिक श्रमिक कार्य कर रहे हों तथा कारखाने जिसमें 20 या अधिक श्रमिक कार्य करते हों, को शामिल किया गया है।
    • सर्वेक्षण में पंजीकृत बीड़ी और सिगार विनिर्माण इकाइयों को भी शामिल किया गया है।
    • ASI सर्वेक्षण (Annual Survey of Industries Survey) में निवेश के आँकड़ों को वर्तमान मूल्य (Current Price) पर निर्धारित किया गया है।
  • संक्षेप: मंत्रालय के अनुसार 2020-2022 सर्वेक्षण के अध्ययन से पता चलता है कि वर्ष 2020-21 में महामारी के प्रतिकूल प्रभाव और रोजगार में मामूली गिरावट के बाद 2021-2022 में संभावित सुधार हुआ जो भारतीय विनिर्माण क्षेत्र के लचीलापन को प्रदर्शित करता है।

‘उद्योग का वार्षिक सर्वेक्षण’ की मुख्य बातें

    • रोजगार और नौकरियाँ: कोविड लॉकडाउन वर्ष से प्रभावित वर्ष 2020-21 में, नौकरियों की संख्या में गिरावट आई किंतु पुनः वर्ष 2021-22 में पिछले वर्ष की तुलना में काफी सुधार हुआ।
    • कर्मचारी: 2.50 लाख से अधिक कारखानों में कर्मचारियों की स्थिति निम्नलिखित है- 
      • कर्मचारियों की संख्या वर्ष 2019-20 में 1.66 करोड़ से घटकर वर्ष 2020-21 में 1.60 करोड़ हो गई।
      • महामारी से पहले वर्ष 2019-20 की तुलना में 2021-22 में 1.7 प्रतिशत CAGR (Compound Annual Growth Rate) के साथ कर्मचारियों की संख्या 1.72 करोड़ हो गई।
  • मजदूर
      • मजदूरों की संख्या वर्ष 2019-2020 में 1.31 करोड़ की तुलना में वर्ष 2020-2021 में घटकर 1.26 करोड़ हो गई।
      • किंतु अगले दो वर्षों में 2.1 प्रतिशत की CAGR वृद्धि (Compound Annual Growth Rate) के साथ यह संख्या बढ़कर 1.36 करोड़ हो गई।
    • निगम क्षेत्र (Corporate Sector): इसमें सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की सरकारी और गैर-सरकारी कंपनियाँ शामिल हैं। महामारी के पहले वर्ष 2019-20 में इन कंपनियों में रोजगारों की संख्या 97 लाख से अधिक थी जो वर्ष 2021-22 में 1.6 प्रतिशत बढ़कर 1 करोड़ से अधिक हो गई।
  • समग्र स्थिर पूँजी निर्माण (Gross fixed Capital formation-GFCF)
    • महामारी से पहले की तुलना में इसके स्तर में 11% की गिरावट आई है।
    • यह पूँजी महामारी के पूर्व वर्ष 2019-20 में 4.17 लाख करोड़ रुपये से गिरकर वर्ष 2020-21 में 3.14 लाख करोड़ रुपये पर पहुँच गई।
    • वर्ष 2020-21 में GFCF (Gross fixed capital formation) लगभग 5 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 3.30 लाख करोड़ रुपये पर पहुँच गया।

    • शुद्ध स्थिर पूँजी निर्माण (Net fixed Capital formation): इसमें महामारी के पूर्व वर्ष 2019-20 की तुलना में वर्ष 2021-22 में 54 प्रतिशत की गिरावट आई।
    • सकल पूँजी निर्माण (Gross Capital formation): इसमें अचल संपत्तियों के अलावा अन्य व्यय भी शामिल होता है और वर्ष 2021-22 में ‘सकल पूँजी निर्माण’ 29.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7.02 लाख करोड़ रुपये हो गया।
    • लाभ: महामारी से प्रभावित वर्षों के बाद CAGR में तीव्र वृद्धि हुई, CAGR (Compound Annual Growth Rate) वर्ष 2019-20 में 4.70 लाख करोड़ रुपये की तुलना में वर्ष 2021-22 में 42.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9.51 लाख करोड़ रुपये हो गया।
  • सकल मूल्य वृद्धि (Gross Value Added)
    • वर्ष 2019-20 की तुलना में वर्ष 2020-21 में सकल मूल्य वृद्धि (GVA) में 8.8% की वृद्धि हुई।
    • औद्योगिक उत्पादन में वर्ष 2020-21 की तुलना में वर्ष 2021-22 में 26.6% की उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जो मूल्य के संदर्भ में 35% की वृद्धि दर्शाता है।

समग्र स्थिर पूँजी निर्माण (Gross fixed Capital formation-GFCF)

  • परिभाषा: यह व्यवसाय क्षेत्र, सरकारों और परिवारों द्वारा अधिग्रहित अचल संपत्तियों के मूल्य का आकलन करता है, जिससे अचल संपत्तियों के निपटान को घटा दिया जाता है।
  • शामिल घटक: GFCF के अंतर्गत भूमि सुधार लागत आता है; साथ ही संयंत्र, मशीनरी और उपकरण की खरीद भी शामिल है; सड़कों, रेलवे, स्कूलों, कार्यालयों, अस्पतालों, निजी आवासीय आवासों तथा वाणिज्यिक एवं औद्योगिक भवनों सहित अन्य बुनियादी ढाँचों का निर्माण भी इसमें शामिल है। कीमती वस्तुओं के अधिग्रहण को भी पूँजी निर्माण माना जाता है।
  • बहिष्कृत घटक: इसमें सभी प्रकार की वित्तीय संपत्तियाँ, इन्वेंट्री (Inventories) के मूल्य और परिचालन लागत, भूमि की बिक्री और खरीद को शामिल नहीं किया गया है।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.