100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

RBI गवर्नर की नियुक्ति

Lokesh Pal December 10, 2024 05:39 99 0

संदर्भ

केंद्र सरकार ने राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ​​को भारतीय रिजर्व बैंक के 26वें गवर्नर के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की क्योंकि मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास का 6 वर्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया।

RBI गवर्नर

  • RBI गवर्नर भारत सरकार द्वारा नियुक्त किए जाते हैं एवं भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India- RBI) के शीर्ष अधिकारी के रूप में कार्य करते हैं।
  • गवर्नर RBI के CEO एवं इसके केंद्रीय निदेशक मंडल के प्रमुख के रूप में कार्य करता है।
  • RBI द्वारा जारी किए गए भारतीय रुपए के करेंसी नोटों पर गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं।
  • सर ओसबोर्न स्मिथ वर्ष 1935 में RBI की स्थापना के बाद नियुक्त पहले RBI गवर्नर थे।

RBI गवर्नर की नियुक्ति

  • RBI गवर्नर की नियुक्ति RBI अधिनियम, 1934 के तहत की जाती है। 
  • नियुक्ति की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होती है।
  • वित्तीय क्षेत्र नियामक नियुक्ति खोज समिति में कैबिनेट सचिव, वर्तमान RBI गवर्नर, वित्तीय सेवा सचिव एवं दो स्वतंत्र सदस्य शामिल हैं।
    • यह समिति योग्य उम्मीदवारों की एक सूची तैयार करती है।
    • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाता है एवं सूची अंतिम पुष्टि के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली नियुक्ति पर कैबिनेट समिति को भेजी जाती है।
  • कार्यकाल: गवर्नर पाँच वर्ष से अधिक के कार्यकाल के लिए पद पर नहीं रहता है, नियुक्ति के समय सरकार द्वारा कार्यकाल निर्धारित किया जाता है।
    • RBI गवर्नर का कार्यकाल प्रारंभ में तीन वर्ष निर्धारित किया गया है, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर इसे दो वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कार्यकाल दो प्रकार से समाप्त हो सकता है
    • यदि भारत के राष्ट्रपति गवर्नर को हटाने का निर्णय लेते हैं।
    • यदि गवर्नर इस्तीफा देना चुनते हैं एवं अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप देते हैं।
  • गवर्नर पुनर्नियुक्ति या अपने कार्यकाल के विस्तार के लिए पात्र हैं।
  • RBI अधिनियम, 1934, गवर्नर के लिए कोई विशेष योग्यता निर्दिष्ट नहीं करता है।
  • केंद्र सरकार गवर्नर से सलाह लेकर जनहित में RBI को निर्देश जारी कर सकती है।

RBI गवर्नरों की भूमिकाएँ एवं जिम्मेदारियाँ

  • मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee- MPC): गवर्नर MPC की अध्यक्षता करते हैं, जो बेंचमार्क ब्याज दरें निर्धारित करने एवं मुद्रास्फीति को लक्ष्य स्तर के भीतर बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है।
    • MPC में छह सदस्य होते हैं; तीन RBI से (गवर्नर सहित) एवं तीन बाहरी सदस्य। निर्णय बहुमत से किए जाते हैं।
    • यदि प्रदत्त वोट में समान (3-3) होते हैं, तो अध्यक्ष के रूप में गवर्नर के पास निर्णायक वोट देने की शक्ति होती है, जिससे प्रभावी ढंग से गतिरोध समाप्त जाता है।
  • नियुक्तियाँ एवं नेतृत्व: RBI के भीतर वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्तियों की देखरेख करता है एवं महत्त्वपूर्ण वित्तीय मामलों पर समितियाँ बनाने में प्रमुख भूमिका निभाता है।
  • वित्तीय संस्थानों का विनियमन: वित्तीय स्थिरता एवं RBI दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (Non-Banking Financial Companies- NBFCs ) तथा अन्य वित्तीय संस्थानों को विनियमित करता है।
  • राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम (FRBM) अधिनियम का कार्यान्वयन: अर्थव्यवस्था में राजकोषीय अनुशासन सुनिश्चित करते हुए, राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन (FRBM) अधिनियम के कार्यान्वयन पर निगरानी रखता है एवं सलाह देता है।
  • मुद्रा प्रबंधन: मुद्रा जारी करने का प्रबंधन करता है, अनुपयुक्त नोटों को वापस लेते समय साफ एवं सुरक्षित नोटों की आपूर्ति सुनिश्चित करता है।
    • गवर्नर लघु उद्योगों, ग्रामीण क्षेत्रों एवं कृषि क्षेत्र में ऋण प्रवाह सुनिश्चित करता है एवं उसकी निगरानी करता है।
  • सलाहकार भूमिका: समन्वित आर्थिक योजना को बढ़ावा देने, वित्तीय एवं आर्थिक नीतियों पर केंद्र तथा राज्य सरकारों को विशेषज्ञ सलाह प्रदान करता है।
  • संकट प्रबंधन: वित्तीय संकट के दौरान मुख्य निर्णय-निर्माता के रूप में कार्य करता है, अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के उपायों को लागू करता है।
  • नीति कार्यान्वयन: ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्रों सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए विदेशी मुद्रा, वित्तीय समावेशन तथा विकासात्मक पहल से संबंधित नीतियों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करता है।

RBI गवर्नर पात्रता मानदंड

  • RBI अधिनियम, 1934 में गवर्नर के लिए किसी विशिष्ट योग्यता का उल्लेख नहीं है।
    • संस्था का नेतृत्व करने के लिए विभिन्न शैक्षिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को चुना गया।
    • हालाँकि, गवर्नर परंपरागत रूप से या तो एक सिविल सेवा कर्मी या एक अर्थशास्त्री होता है।
  • उम्मीदवारों को निम्नलिखित क्षेत्रों में पूर्व अनुभव होना चाहिए
    • अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund- IMF) या विश्व बैंक के साथ कार्य करना।
    • किसी बैंक के अध्यक्ष या महाप्रबंधक के रूप में कार्य करना।
    • प्रतिष्ठित वित्तीय या बैंकिंग संगठनों में महत्त्वपूर्ण पदों पर आसीन होना।
    • भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में कार्यरत।
  • उम्मीदवार को 35 वर्ष या उससे अधिक आयु का भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार संसद, राज्य विधानमंडल का सदस्य नहीं हो सकता या लाभ के लिए कोई अन्य पद धारण नहीं कर सकता।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST VA|
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.