100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

एथलीट बायोलॉजिकल पासपोर्ट

Lokesh Pal December 16, 2024 02:53 74 0

संदर्भ

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी ( World Anti Doping Agency- WADA) ने एथलीट जैविक पासपोर्ट (Athlete Biological Passport- ABP) कार्यक्रम की देखरेख के लिए एथलीट पासपोर्ट प्रबंधन इकाई (Athlete Passport Management Unit- APMU) के रूप में राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (Athlete Biological Passport- ABP) को मंजूरी दे दी है।

एथलीट बायोलॉजिकल पासपोर्ट (Athlete Biological Passport- ABP) के संबंध में

  • ABP एक उन्नत एंटी-डोपिंग उपकरण है, जिसका उपयोग समय के साथ एथलीटों के जैविक मार्करों की निगरानी के लिए किया जाता है।
  • प्रयुक्त प्रक्रिया: यह संभावित डोपिंग उल्लंघनों की पहचान करके निष्पक्ष खेल सुनिश्चित करने के लिए अनियमितताओं का पता लगाने हेतु रक्त और स्टेरॉयड प्रोफाइल का विश्लेषण करता है।

  • वर्तमान में कार्यान्वित मॉड्यूल
    • हेमेटोलॉजिकल मॉड्यूल (Haematological Module): रक्त डोपिंग के मार्करों को ट्रैक करता है, जैसे कि असामान्य लाल रक्त कोशिका की गिनती।
    • स्टेरॉयड मॉड्यूल (Steroidal Module): मूत्र या सीरम के नमूनों का उपयोग करके स्टेरॉयड डोपिंग के मार्करों की निगरानी करता है।
    • एंडोक्राइन मॉड्यूल (Endocrine Module): मानव विकास हार्मोन (hGH) डोपिंग के मार्करों का निरीक्षण करता है।

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) के बारे में 

  • स्थापना: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee- IOC) द्वारा विश्व स्तर पर खेलों में डोपिंग से निपटने के लिए वर्ष 1999 में स्थापित।
  • मुख्यालय: मॉन्ट्रियल, कनाडा में स्थित है।
  • डोपिंग रोधी प्रबंधन में भारत की उपलब्धि: भारत WADA द्वारा अनुमोदित दुनिया भर में 17 डोपिंग रोधी प्रबंधन इकाइयों (Anti-Doping Management Units- APMU) में से एक बन गया है।
    • भारत का APMU घरेलू एथलीटों को सेवाएँ प्रदान करेगा और पड़ोसी डोपिंग रोधी संगठनों को सहायता प्रदान करेगा।

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (National Anti-Doping Agency-NADA) के संबंध में

  • स्थापना: NADA की स्थापना वर्ष 2005 में सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत एक पंजीकृत सोसायटी के रूप में की गई थी।
  • अधिदेश: NADA का प्राथमिक अधिदेश भारत में डोप-मुक्त खेल सुनिश्चित करना है।
  • कार्य: NADA भारत में डोपिंग रोधी गतिविधियों की योजना बनाने, उन्हें लागू करने और समन्वय करने के लिए जिम्मेदार है।
    • यह विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) कोड और उससे जुड़े नियमों का पालन करता है।
  • नोडल मंत्रालय: NADA युवा मामले और खेल मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है।
  • राष्ट्रीय डोपिंग रोधी अधिनियम, 2022: यह अधिनियम भारतीय खेलों में डोपिंग रोधी गतिविधियों को विनियमित करने के लिए NADA को कानूनी समर्थन प्रदान करता है।
    • यह खेलों में डोपिंग के विरुद्ध यूनेस्को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के साथ भारत के प्रयासों को संरेखित करता है।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.