100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

कृष्णा-गोदावरी बेसिन में तेल की उपलब्धता (Availability of oil in Krishna-Godavari basin)

Samsul Ansari January 11, 2024 12:18 203 0

संदर्भ 

ONGC ने कृष्णा-गोदावरी बेसिन के गहरे पानी (KG-DWN-98/2 ब्लॉक) वाले क्षेत्र से पहली बार तेल का उत्पादन शुरू किया।

संबंधित तथ्य 

  • अवस्थिति: यह ब्लॉक, जहाँ तेल का उत्पादन शुरू हुआ है, बंगाल की खाड़ी में  कृष्णा-गोदावरी बेसिन के काकीनाडा तट से लगभग 25 किमी. दूर है।
  • अपेक्षित उत्पादन
    • यहाँ प्रतिदिन लगभग 45,000 बैरल तेल और 10 मिलियन क्यूबिक मीटर से अधिक गैस का उत्पादन होगा। 
    • इससे देश के तेल उत्पादन और प्राकृतिक गैस उत्पादन में 7% का योगदान बढ़ जाएगा।
    • इससे ONGC के कुल तेल उत्पादन में 11% और प्राकृतिक गैस उत्पादन में 15% की बढ़ोतरी होगी।
  • वर्ष 2024 के मध्य तक 98/2 ब्लॉक परियोजना के अंतिम चरण के रूप में तेल और प्राकृतिक गैस का उत्पादन शुरू हो जाएगा।

तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC)

  • परिचय: यह एक महारत्न कंपनी है। 
  • यह भारत में तेल एवं प्राकृतिक गैस की सबसे बड़ी कंपनी है जो भारतीय घरेलू उत्पादन में लगभग 71 प्रतिशत का योगदान देती है।

कृष्णा-गोदावरी बेसिन 

  • यह भारत के पूर्वी तट पर आंध्र प्रदेश में एवं बंगाल की खाड़ी के 16 निकटवर्ती क्षेत्रों में कृष्णा और गोदावरी नदियों द्वारा निर्मित एक विस्तृत डेल्टाई मैदान है।
    • बेसिन में कई चक्रों के जमाव के कारण लगभग 5 किमी. मोटी तलछट का निर्माण हुआ है, जो मृत-कार्बोनिफेरस से लेकर प्लीस्टोसीन युग तक की हो सकती है।
  • प्रमुख भू-आकृतियाँ: ऊपरी मैदान, तटीय मैदान और डेल्टा मैदान।
  • हाइड्रोकार्बन क्षमता: कृष्णा गोदावरी बेसिन की हाइड्रोकार्बन क्षमता 1130 MMT की है, जिसमें से 555 MMT की क्षमता अपतटीय क्षेत्र से संबंधित है।
  • पेट्रोलियम क्षेत्र: भूमि पर स्थित सर्वाधिक पुराने ‘पर्मो-ट्राइसिक मंडापेटा’ बलुआ पत्थर तथा गहरे अपतटीय भाग में स्थित नवीनतम प्लीस्टोसीन चैनल वाणिज्यिक हाइड्रोकार्बन भंडार से संबंधित पेट्रोलियम क्षेत्र हैं।
    • उनकी विशिष्ट विवर्तनिक और अवसादी विशेषताओं को देखते हुए बेसिन के पेट्रोलियम क्षेत्र को दो श्रेणियों में वर्गीकृत किया जा सकता है- प्री-ट्रैपियन और पोस्ट-ट्रैपियन। 
  • निक्षेपण क्षेत्र: गोदावरी डेल्टा क्षेत्र, मसूलीपट्टनम का समुद्री ढलान, निजामपट्टनम (Nizampatnam) का समुद्री ढलान और कृष्णा डेल्टा क्षेत्र।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.