100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

एक्सिओम-4 मिशन

Lokesh Pal August 05, 2024 02:44 129 0

संदर्भ

भारत ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए एक्सिओम-4 मिशन (Axiom-4 Mission) के लिए 2 चालक दल के सदस्यों का चयन किया। 

 

आर्टेमिस समझौता (Artemis Accords)

  • स्थापना
    • अमेरिकी विदेश विभाग और नासा द्वारा वर्ष 2020 में बनाया गया।
    • संस्थापक सदस्यों में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इटली, जापान, लक्जमबर्ग, संयुक्त अरब अमीरात और यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं। 
  • उद्देश्य
    • नागरिक अन्वेषण (Civil Exploration) और बाह्य अंतरिक्ष के उपयोग के लिए सामान्य सिद्धांत निर्धारित करता है। 
    • शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए चंद्रमा, मंगल, धूमकेतु और क्षुद्रग्रहों को शामिल करता है।
  • आधार
    • संयुक्त राष्ट्र के तहत वर्ष 1967 की बाह्य अंतरिक्ष संधि द्वारा निर्मित। 
    • अंतरिक्ष को एक साझा संसाधन के रूप में महत्त्व दिया गया है तथा शांतिपूर्ण उपयोग को बढ़ावा दिया गया है।
  • भारत की भागीदारी
    • भारत गैर-बाध्यकारी आर्टेमिस समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 27वाँ देश बन गया।
    • संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा के दौरान भारत के प्रधानमंत्री द्वारा इसकी घोषणा की गई।
  • नासा-इसरो सहयोग (NASA-ISRO Collaboration)
    • NASA और ISRO वर्ष 2024 में भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को ISS भेजेंगे।
    • प्रशिक्षण टेक्सास के ह्यूस्टन स्थित NASA के जॉनसन स्पेस सेंटर (Johnson Space Center) में होगा। 

 

मुख्य बिंदु

  • अंतरिक्ष उड़ान समझौता (Space Flight Agreement- SFA): इसरो के मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र (Human Space Flight Centre- HSFC) ने ISS के आगामी एक्सिओम-4 मिशन के लिए नासा द्वारा मान्यता प्राप्त सेवा प्रदाता एक्सिओम स्पेस के साथ अंतरिक्ष उड़ान समझौता (SFA) किया है। 
  • इसरो-नासा सहयोग: यह समझौता अंतरिक्ष मिशनों पर सहयोग बढ़ाने के लिए इसरो-नासा के संयुक्त प्रयास का हिस्सा है। 
  • चयनित अंतरिक्ष यात्री (Selected Astronauts): भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के आगामी एक्सिओम-4 मिशन के लिए प्रशिक्षण हेतु अमेरिका जाने के लिए चुना गया है। 

एक्सिओम स्पेस (Axiom Space)

  • एक्सिओम स्पेस एक अमेरिकी निजी वित्तपोषित, अंतरिक्ष अवसंरचना डेवलपर और मानव अंतरिक्ष उड़ान सेवाएँ प्रदाता कंपनी है। 
    • यह कंपनी विश्व का पहला वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्टेशन बनाने तथा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के मिशनों सहित पृथ्वी की निचली कक्षा (low Earth orbit- LEO) में निजी अंतरिक्ष यात्री मिशनों को सुविधाजनक बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। 
  • एक्सिओम-4: एक्सिओम-4 मिशन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए चौथा निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन है।

एक्सिओम-4 मिशन के लाभ

  • मानव अंतरिक्ष उड़ान क्षमताओं में वृद्धि: इस मिशन के दौरान प्राप्त अनुभव भारतीय मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए लाभकारी होंगे और इससे ISRO और NASA के बीच मानव अंतरिक्ष उड़ान सहयोग भी मजबूत होगा। 
  • उन्नत प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकी तक पहुँच: भारत की भागीदारी उन्नत प्रशिक्षण, तकनीकी प्रगति और वैज्ञानिक अवसरों तक पहुँच प्रदान करती है।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.