//php print_r(get_the_ID()); ?>
Lokesh Pal
July 06, 2024 03:17
274
0
दावानल (Wildfires) आर्कटिक के बोरियल वन (Boreal Forest) या हिम वन और टुंड्रा (वृक्षविहीन क्षेत्र) पारिस्थितिकी तंत्र का एक स्वाभाविक हिस्सा रही है।
आर्कटिक, दुनिया की तुलना में लगभग चार गुना तेजी से गर्म हो रहा है। जबकि वैश्विक औसत तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तरों से कम-से-कम 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक बढ़ गया है, आर्कटिक वर्ष 1980 की तुलना में औसतन लगभग 3 डिग्री अधिक गर्म हो गया है।
वर्ल्ड वाइल्ड फंड के अनुसार, तीनों कारक (बढ़ता तापमान, अधिक बार आकाशीय बिजली गिरना और हीट वेव) आने वाले वर्षों में और भी बदतर हो जाएँगी, जिससे आर्कटिक में और अधिक दावानल लग सकती है।
ऐसा अनुमान है कि वर्ष 2050 तक आर्कटिक तथा विश्व भर में दावानल की घटनाएँ एक-तिहाई तक बढ़ सकती हैं।
<div class="new-fform">
</div>
Latest Comments