100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

भ्रामक डार्क पैटर्न

Lokesh Pal August 20, 2024 03:25 147 0

संदर्भ

भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (Advertising Standards Council of India- ASCI) एवं डिजाइन स्टूडियो, पैरेलल ने प्रमुख भारतीय ऐप्स में उपयोग किए जाने वाले भ्रामक डार्क पैटर्न पर एक रिपोर्ट जारी की है।

  • उद्देश्य: अध्ययन का उद्देश्य ऐप इंटरफेस में भ्रामक प्रथाओं को उजागर करना एवं उनका समाधान करना है।

भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (Advertising Standards Council of India- ASCI) 

  • ASCI भारत में विज्ञापन उद्योग के लिए एक स्वैच्छिक स्व-नियामक निकाय है।
  • स्थापना: वर्ष 1985 में स्थापित।
  • आचार संहिता: विज्ञापन कानूनी, सभ्य, ईमानदार, सत्यनिष्ठ, हानिरहित एवं प्रतिस्पर्द्धा में निष्पक्ष होने चाहिए।
  • कार्यक्षेत्र: सभी मीडिया (प्रिंट, टीवी, रेडियो, इंटरनेट, आदि) के माध्यम से शिकायतों का निपटारा करना।
  • सरकारी मान्यता: DoCA, FSSAI, AYUSH मंत्रालय एवं I&B मंत्रालय जैसे विभिन्न सरकारी निकायों द्वारा प्रमाणित।

भ्रामक पैटर्न (Deceptive Patterns) क्या हैं?

  • डार्क पैटर्न भ्रामक डिजाइन तकनीकें हैं, जिनका उपयोग ऐप्स एवं वेबसाइटों में उपयोगकर्ता के व्यवहार में हेर-फेर करने तथा अवांछित कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है। 

  • ये युक्तियाँ अक्सर उपयोगकर्ताओं को विशिष्ट परिणामों की ओर ले जाने के लिए संज्ञानात्मक पूर्वाग्रहों एवं भावनात्मक कमजोरियों का लाभ उठाती हैं।

डार्क पैटर्न का प्रभाव

  • उपयोगकर्ता के विश्वास की समाप्ति: डार्क पैटर्न किसी कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचा सकते हैं, एवं उपयोगकर्ता के विश्वास को कम कर सकते हैं।
  • विकल्पों में हेरफेर: ये युक्तियाँ उपयोगकर्ताओं को ऐसे निर्णय लेने के लिए प्रभावित कर सकती हैं, जिन्हें उन्होंने अन्यथा नहीं चुना होता।
  • कानूनी और नैतिक चिंताएँ: डार्क पैटर्न उपभोक्ता संरक्षण कानूनों एवं नैतिक मानकों का उल्लंघन कर सकते हैं।

डार्क पैटर्न

  • जागरूकता एवं शिक्षा: विपणक एवं डिजाइनरों को डार्क पैटर्न और उनके हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी होना चाहिए।
  • नैतिक डिजाइन सिद्धांत: ऐप डिजाइन में उपयोगकर्ता की स्वायत्तता, पारदर्शिता एवं निष्पक्ष प्रथाओं को प्राथमिकता देंना।
  • परीक्षण एवं मूल्यांकन: डार्क पैटर्न के लिए नियमित रूप से ऐप्स का परीक्षण किया जाना चाहिए 
  • दिशा-निर्देशों का अनुपालन: ASCI एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग जैसे संगठनों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना।
  • निरंतर सुधार: उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित एवं भरोसेमंद ऑनलाइन अनुभव बनाने का निरंतर प्रयास करना।

भारत में डार्क पैटर्न का विनियमन

  • भारत ने डार्क पैटर्न की रोकथाम एवं विनियमन के लिए दिशा-निर्देश, 2023 के माध्यम से डार्क पैटर्न को विनियमित करने के लिए महत्त्वपूर्ण कदम उठाए हैं। 
    • ये दिशा-निर्देश केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (Central Consumer Protection Authority- CCPA) द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के तहत प्रस्तुत किए गए थे।
  • दिशा-निर्देशों के मुख्य पहलू
    • दायरा: भारत में वस्तुओं एवं सेवाओं की पेशकश करने वाले सभी प्लेटफार्मों, विज्ञापनदाताओं तथा विक्रेताओं पर लागू होंगे।
    • निषिद्ध प्रथाएँ: इसमें झूठी तात्कालिकता, छिपी हुई लागत, जबरन निरंतरता एवं अन्य चालाकीपूर्ण रणनीतियाँ  निषिद्ध की गई हैं।
    • प्रवर्तन: केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) के पास इन दिशा-निर्देशों को लागू करने एवं उल्लंघनकर्ताओं को दंडित करने का अधिकार है।
      • इन उपायों का उद्देश्य उपभोक्ताओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाना तथा डिजिटल लेन-देन में पारदर्शिता को बढ़ावा देना है।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.