//php print_r(get_the_ID()); ?>
Lokesh Pal
October 13, 2025 01:53
9
0
प्रथम ‘एराइज सिटीज फोरम’ (ARISE Cities Forum) 2025 में अपनाई गई वैश्विक जलवायु लक्ष्यों के लिए स्थानीय कार्रवाई पर दिल्ली घोषणा (Delhi Declaration on Local Action for Global Climate Goals) ‘ग्लोबल’ साउथ’ क्षेत्र के शहरी नेतृत्व के लिए एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है। यह घोषणा ब्राजील के बेलेम शहर में होने वाले COP-30 के लिए विचार-विमर्श की आधारशिला निर्मित करती है।
दिल्ली घोषणा, शहरी जलवायु कूटनीति के इतिहास में एक रूपांतरणकारी क्षण का प्रतीक है, जिसने जलवायु विमर्श को राष्ट्रीय दायित्वों की परिधि से आगे बढ़ाकर शहर-आधारित नेतृत्व की केंद्रीयता को स्थापित किया है। “भारत से बेलेम तक” की यह अवधारणा नगरों की उस सामूहिक चेतना को स्वर देती है, जो उन्हें जलवायु-अनुकूल वैश्विक भविष्य के सह-निर्माता के रूप में स्वीकृति दिलाने की आकांक्षा रखती है।
<div class="new-fform">
</div>
Latest Comments