100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

प्राकृतिक रबर क्षेत्र का विकास

Lokesh Pal February 20, 2024 06:07 122 0

संदर्भ

केंद्र सरकार ने अगले दो वित्तीय वर्षों (2024-26) के लिए प्राकृतिक रबर (रबड़) क्षेत्र योजना के सतत् विकास आवंटन को 576.41 करोड़ रुपये से 23 प्रतिशत बढ़ाकर 708.69 करोड़ रुपये कर दिया है।

संबंधित तथ्य

  • निर्णय का कारण: यह निर्णय देश में प्राकृतिक रबर की उपलब्धता में कमी के बीच आया है, जिसके परिणामस्वरूप वियतनाम, मलेशिया और अन्य दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों से प्राकृतिक रबर का आयात बढ़ गया है।
  • भारत की स्थिति: देश में 13 लाख से अधिक रबर उत्पादक हैं और उत्पादन का एक बड़ा हिस्सा केरल का है, जो वित्त वर्ष 2023 में 8.39 लाख टन था।
    • हालाँकि वित्त वर्ष 2023 के दौरान खपत 13.5 लाख टन थी।
  • धनराशि का प्रयोग 
    • इस धनराशि का प्रयोग रबर के रोपण, रोपण सामग्री के उत्पादन, उत्पादकता बढ़ाने, रबर उत्पादक समितियों के गठन और रबर अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा।
    • केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु सहित पारंपरिक क्षेत्रों में 12,000 हेक्टेयर क्षेत्र में रबर का रोपण किया जाएगा।
    • रबर अनुसंधान के लिए अगले दो वर्षों के लिए 29 करोड़ रुपये का परिव्यय प्रदान किया गया है।
      • इसका उद्देश्य देश के विभिन्न कृषि-जलवायु क्षेत्रों के लिए उपयुक्त रबरक्लोनविकसित करना है, ताकि नए क्षेत्रों में रबर की खेती का विस्तार किया जा सके।
    • सहायता की दर पूर्व 25,000 रुपये प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर 40,000 रुपये प्रति हेक्टेयर कर दी गई है।
      • इससे उत्पादन की बढ़ी हुई लागत को कवर करने में मदद मिलेगी और साथ ही उत्पादकों को अतिरिक्त प्रोत्साहन भी मिलेगा।
  • आयात शुल्क में कटौती नहीं: सरकार फिलहाल रबर पर आयात शुल्क में कटौती पर विचार नहीं कर रही है क्योंकि स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय कीमतों के बीच अंतर बरकरार है।
  • गैर-पारंपरिक क्षेत्र: आंध्र प्रदेश, ओडिशा और उत्तर-पूर्व राज्यों जैसे गैर-पारंपरिक क्षेत्रों में, आगामी वर्ष 2024-26 के दौरान 3,752 हेक्टेयर क्षेत्र को रबर की खेती के अंतर्गत लाया जाएगा।
    • यह योजना रबर बोर्ड के माध्यम से क्रियान्वित की गई है।

रबर बोर्ड ऑफ इंडिया

  • रबर बोर्ड देश में रबर उद्योग के समग्र विकास के लिए रबर अधिनियम, 1947 के तहत भारत सरकार द्वारा गठित एक वैधानिक निकाय है।
  • मुख्यालय: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के प्रशासन के अंतर्गत केरल के कोट्टायम में अवस्थित है।
  • कार्य: रबर बोर्ड संबंधित अनुसंधान, विकास, विस्तार और प्रशिक्षण गतिविधियों को सहायता और प्रोत्साहित करके देश में रबर उद्योग के विकास का कार्य करता है।
  • रबर अनुसंधान संस्थान, रबर बोर्ड के अधीन है।

रबर

  • आइसोप्रीन का बहुलक: प्राकृतिक रबर आइसोप्रीन का बहुलक होता है, जो एक कार्बनिक यौगिक है।
  • रबर एक लोचदार ठोस पदार्थ है, जो उष्णकटिबंधीय क्षेत्रो में पाए जाने वाले वृक्षों के लेटेक्स से प्राप्त होता है, जिसमें हेवेया ब्रासीलिएन्सिससबसे महत्त्वपूर्ण है।
  • रबर के स्रोत
    • सर्वाधिक सामान्य स्रोत: रबर का पेड़ (हेवेया ब्रासीलिएन्सिस)
    • अन्य स्रोत: लैंडोल्फिया (Landolphia) वर्ग की लताओं से कांगो रबर का उत्पादन।
  • आवश्यक स्थितियाँ
    • वर्षा और तापमान 
      • कम-से-कम 100 वर्षा वाले दिनों के साथ समान रूप से वितरित वर्षा
      • लगभग 20 से 34°C की तापमान सीमा
    • मृदा 
      • लैटेराइट, जलोढ़, तलछटी और गैर-लैटेराइट लाल मृदा सबसे अच्छी होती है।
  • उपयोग
    • पेंसिल के निशान मिटाने से लेकर टायर, ट्यूब और बड़ी संख्या में औद्योगिक उत्पादों के निर्माण में।
  • रबर उत्पादन: रबर उत्पादन में भारत का स्थान थाईलैंड, इंडोनेशिया और वियतनाम के बाद चौथा है।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.