100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

ई-ट्रक प्रोत्साहन योजना

Lokesh Pal July 14, 2025 03:00 11 0

संदर्भ

हाल ही में भारत ने पीएम ई-ड्राइव (PM E-DRIVE) पहल के तहत इलेक्ट्रिक ट्रकों के लिए अपनी पहली वित्तीय प्रोत्साहन योजना शुरू की, जिसका लक्ष्य हरित माल ढुलाई में बदलाव लाना है।

ई-ट्रक प्रोत्साहन योजना के बारे में

  • ई-ट्रक प्रोत्साहन, प्रधानमंत्री ई-ड्राइव पहल के तहत इलेक्ट्रिक ट्रकों की खरीद के लिए वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करता है।
  • हरित माल ढुलाई दृष्टिकोण: यह स्थायी माल ढुलाई गतिशीलता के दृष्टिकोण का समर्थन करता है और परिवहन से संबंधित ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी लाने का लक्ष्य रखता है।
  • शुद्ध-शून्य लक्ष्य: यह वर्ष 2070 तक नेट-जीरो उत्सर्जन प्राप्त करने और वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के भारत के लक्ष्य के अनुरूप है।
  • पात्र वाहन श्रेणियाँ
    • N2 श्रेणी: 3.5 से 12 टन के बीच सकल वाहन भार (GVW) वाले ट्रक।
    • N3 श्रेणी: 12 टन से अधिक और 55 टन तक GVW वाले ट्रक (केवल आर्टिकुलेटेड वाहनों में पुलर ट्रैक्टर ही पात्र हैं)।
    • अनिवार्य वारंटी मानदंड
      • बैटरी: 5 वर्ष या 5 लाख किमी. (जो भी पहले हो)।
      • वाहन और मोटर: 5 वर्ष या 2.5 लाख किमी.(जो भी पहले हो)।
    • स्क्रैपेज शर्त: प्रोत्साहन के लिए बेड़े को आधुनिक बनाने और उत्सर्जन पर अंकुश लगाने के लिए पुराने, प्रदूषणकारी ट्रकों को स्क्रैप करना आवश्यक है।
  • बजट: 5,600 इलेक्ट्रिक ट्रकों के लिए ₹500 करोड़ की राशि निर्धारित की गई है।
  • प्रोत्साहन राशि: सकल वाहन भार (GVW) के आधार पर प्रति वाहन ₹9.6 लाख तक।
  • वितरण विधि: मूल्य में अग्रिम कमी; पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर पीएम ई-ड्राइव पोर्टल के माध्यम से OEM को प्रतिपूर्ति की जाएगी।
  • योजना का महत्त्व 
    • स्वदेशी उद्योग को बढ़ावा: टाटा मोटर्स, अशोक लीलैंड, वोल्वो आयशर पहले से ही ई-ट्रकों के निर्माण में संलग्न हैं।
      • सेल ने यह सुनिश्चित करने का आंतरिक लक्ष्य रखा है कि उसकी इकाइयों में किराए पर लिए गए सभी वाहनों में से कम-से-कम 15% इलेक्ट्रिक हों।
    • व्यापक लक्ष्य: वायु गुणवत्ता में सुधार, रसद लागत में कमी, और हरित गतिशीलता परिवर्तन के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत का समर्थन।

पीएम ई-ड्राइव योजना के बारे में

  • परिचय: वर्ष 2024 में शुरू की गई, पीएम ई-ड्राइव विभिन्न वाहन श्रेणियों में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को अपनाने में तेजी लाने के लिए एक राष्ट्रीय योजना है।
  • नोडल मंत्रालय और बजट: भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित, इस योजना का दो वर्षों में कुल परिव्यय ₹10,900 करोड़ है।
  • फोकस क्षेत्र: e-2w, e-3w, e-ट्रक, e-एम्बुलेंस और अन्य उभरते EV के लिए ₹3,679 करोड़ की माँग प्रोत्साहन राशि प्रदान करता है।
  • वाहन सहायता लक्ष्य: 24.79 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया, 3.16 लाख इलेक्ट्रिक तिपहिया और 14,028 इलेक्ट्रिक बसों को सहायता प्रदान करने का लक्ष्य।
  • अब तक की उपलब्धियाँ: 12 लाख ई-2W, 1.6 लाख ई-3W और 10,400 ई-बसों के लिए सब्सिडी बढ़ाई गई।
  • आगामी घटक: दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 तक एक समर्पित ई-एम्बुलेंस योजना शुरू की जाएगी।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.