100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP)

Lokesh Pal September 28, 2024 02:42 81 0

संदर्भ 

हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (Eastern Rajasthan Canal Project- ERCP) एक वृहद प्रोजेक्ट है एवं इसे पूरा करने के लिए राजस्थान तथा मध्य प्रदेश दोनों मिलकर कार्य कर रहे हैं।

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) 

  • पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP), एक महत्त्वाकांक्षी पेयजल एवं सिंचाई परियोजना है, जिसकी घोषणा राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 में की गई थी। 
  • यह परियोजना वर्षा के मौसम के दौरान दक्षिणी राजस्थान की नदियों के अधिशेष जल का उपयोग करेगी। 
    • इस जल का उपयोग राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी जिलों में जल की कमी को दूर करने के लिए किया जाएगा। 

  • इसमें कालीसिंध, पार्वती, मेज और चाकन उप-बेसिनों में उपलब्ध अधिशेष मानसून जल का उपयोग करके चंबल बेसिन के भीतर जल के अंतर-बेसिन हस्तांतरण की परिकल्पना की गई है तथा इसे बनास, गंभीरी, बाणगंगा और पार्वती के जल की कमी वाले उप-बेसिनों में मोड़ दिया जाएगा।
  • यह परियोजना सिंचाई सुविधाओं में वृद्धि करेगी एवं निम्नलिखित जिलों को पेयजल  उपलब्ध कराएगी।
    • झालावाड़, बाराँ, कोटा बूँदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, जयपुर, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर एवं धौलपुर।
  • परियोजना को वर्ष 2017 में केंद्रीय जल आयोग द्वारा अनुमोदित किया गया था। 
  • केंद्र सरकार का जल शक्ति मंत्रालय, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के बीच जल बँटवारे से संबंधित ‘अंतर-राज्यीय मुद्दों’ को हल करने के लिए समन्वय का कार्य  कर रहा है।
    • नदियों को जोड़ने पर दोनों राज्यों के बीच विवाद सुलझ गया है।

चंबल नदी 

  • चंबल नदी मध्य प्रदेश के इंदौर के पास विंध्य पर्वत की उत्तरी ढलानों में जानापाव पहाड़ी  से निकलती है।
  • यह नदी मध्य प्रदेश से होकर लगभग 346 किलोमीटर उत्तर की ओर प्रवाहित होती है और फिर उत्तर-पूर्व दिशा में मुड़कर राजस्थान से होकर 225 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
  • यह नदी उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती है तथा इटावा जिले में यमुना नदी में मिलने से पहले लगभग 32 किमी. तक प्रवाहित होती है।
  • बेसिन एवं जल निकासी
    • चंबल एक मानसूनी नदी है। इसकी सहायक नदियाँ उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में प्रवाहित होती  हैं।
    • राजस्थान में यह मेवाड़ मैदान के दक्षिण-पूर्व में स्थित हाड़ौती पठार से होकर गुजरती है।

  • प्रमुख सहायक नदियाँ: बनास, काली सिंध, क्षिप्रा, पार्वती।
  • चंबल नदी पर महत्त्वपूर्ण ऊर्जा परियोजना एवं बाँधों में शामिल हैं: गांधी सागर बाँध, राणा प्रताप सागर बाँध, जवाहर सागर बाँध, कोटा बैराज।
  • यह भारत की सबसे अधिक प्रदूषण मुक्त नदियों में से एक है।
  • राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य
    • राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के त्रि-जंक्शन पर चंबल नदी के किनारे अवस्थित है।
    • यह गंभीर रूप से लुप्तप्राय प्रजातियों जैसे घड़ियाल,  रेड क्राउन रूफ्ड टर्टल एवं गंगा डॉल्फिन का आश्रय स्थल है।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.