100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली

Lokesh Pal October 10, 2025 03:29 12 0

संदर्भ

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 के दौरान गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक–सिटी (GIFT IFSC ) में विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली (FCSS) का शुभारंभ किया।

प्रणाली की आवश्यकता 

  • पूर्व व्यवस्था: विदेशी मुद्राओं (जैसे- अमेरिकी डॉलर, यूरो, येन) में लेन-देन कोरस्पोंडेंट बैंकिंग नेटवर्क के माध्यम से होते थे।
  • इसके लिए भारतीय बैंकों को विदेशों में खोले गए नोस्ट्रो खाते (Nostro Accounts) का उपयोग करना पड़ता था।
  • मुख्य चुनौतियाँ
    • विलंब: निपटान में 36–48 घंटे लगते थे।
    • लागत: मध्यस्थों और तरलता प्रबंधन की उच्च लागत।
    • निर्भरता: विदेशी क्लियरिंग हाउस पर अत्यधिक निर्भरता।
    • जोखिम: वैश्विक व्यवधानों, प्रतिबंधों  या SWIFT नेटवर्क अवरोधों से प्रभावित होने की आशंका।
  • उद्देश्य: निपटान अवसंरचना का स्थानीयकरण करना, परिचालन संबंधी विलंब को कम करना, तथा भारत को वैश्विक वित्त में और अधिक एकीकृत करना।

विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली क्या है? 

  • यह एक ऐसी वित्तीय प्रणाली है, जिसके माध्यम से सीमा पार विदेशी मुद्रा में लेन-देन बैंकों या वित्तीय संस्थानों के बीच निपटाए जाते हैं।
  •  इस प्रक्रिया में क्लियरिंग और अंतिम निपटान शामिल होते हैं।

FCSS की प्रमुख विशेषताएँ

संरचना

  • कानूनी आधार: भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के तहत संचालन।
  • अधिकार प्रदान करने वाली संस्था: अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA)।
  • संचालक संस्था: CCIL IFSC  लिमिटेड क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CCIL) की सहायक कंपनी।
  • तकनीकी प्रदाता: इंडियन फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी एंड अलाइड सर्विसेज (IFTAS), जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

कार्य प्रणाली 

  • एक स्थानीय निपटान बैंक को प्रतिस्पस्पर्द्धी निविदा के माध्यम से चुना जाएगा।
  • सभी IFSC बैंकिंग इकाइयाँ (IBUs) इस बैंक में अपने निपटान खाते खोलेंगी।
  • अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा लेन-देन अब सेकंडों में स्थानीय स्तर पर निपटाए जा सकेंगे, जिससे नोस्ट्रो खातों के बहु-स्तरीय मार्ग (Multi-leg Nostro Routes) की आवश्यकता समाप्त होगी।
  • प्रारंभिक मुद्रा: अमेरिकी डॉलर (USD)।
  • प्रारंभिक निपटान भागीदार: स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक।
  • निपटान समय: लगभग 2 दिन से घटकर अब केवल 4–5 सेकंड अर्थात् विदेशी मुद्राओं में रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट  (RTGS) संभव है।

GIFT सिटी के बारे में 

  • परिचय: भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC), गांधीनगर (गुजरात) में अवस्थित है।
  • स्थापना: भारत सरकार और गुजरात सरकार की संयुक्त पहल।
  • नियामक: IFSCA  वर्ष 2020 से बैंकिंग, बीमा, पूँजी बाजार और फिनटेक का एकीकृत नियामक।
  • उद्देश्य: ऑफशोर वित्तीय गतिविधियों को भारत में लाना और वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्द्धी ‘कर एवं नियामक’ ढाँचा उपलब्ध कराना।
  • मुख्य संस्थाएँ
    • अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग इकाइयाँ (IBUs)
    • फिनटेक स्टार्ट-अप्स और निवेश फर्में
    • इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX)
    • ऑफशोर मुद्रा एवं डेरिवेटिव ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स।
  • महत्त्व
    • GIFT IFSC का लक्ष्य सिंगापुर, दुबई और हांगकांग जैसे केंद्रों की प्रतिस्पर्द्धा करना है।
    • यह भारत को वैश्विक वित्तीय सेवाओं के केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

FCSS का आर्थिक महत्त्व 

  • वित्तीय दक्षता: तीव्र, सस्ते और निर्बाध विदेशी मुद्रा लेन-देन को संभव बनाता है, जिससे विदेशी मध्यस्थों पर निर्भरता घटती है।
  • तरलता प्रबंधन: भारत और वैश्विक बैंकों को विदेशी मुद्रा तरलता तक बेहतर पहुँच प्रदान करता है।
  • रणनीतिक स्वायत्तता: भारत की अंतरराष्ट्रीय भुगतान अवसंरचना पर पकड़ मजबूत करता है, जिससे बाहरी प्रतिबंधों या वैश्विक व्यवधानों से जोखिम कम होता है।
  • फिनटेक एकीकरण: सीमा पार भुगतान, ब्लॉकचेन और AI–आधारित निपटान विश्लेषण में नवाचार को बढ़ावा देता है।
  • वैश्विक प्रतिस्पर्द्धात्मकता: विदेशी बैंकों, FPIs (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों) और फिनटेक कंपनियों को भारत में अपने परिचालन केंद्र स्थापित करने के लिए आकर्षित करता है।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.