100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

वैश्विक खुफिया एवं सुरक्षा प्रमुखों का चौथा सम्मेलन

Lokesh Pal March 18, 2025 03:50 4 0

संदर्भ 

हाल ही में वैश्विक खुफिया एवं सुरक्षा प्रमुखों के चौथे सम्मेलन की मेजबानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने की है।

सम्मेलन के बारे में

  • रायसीना डायलॉग (17-19 मार्च, 2025) से एक दिन पहले आयोजित, भू-राजनीति एवं भू-रणनीति पर भारत का प्रमुख सम्मेलन।
  • आयोजक
    • रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW)।
    • राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS)।
  • मॉडल: म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन एवं शांगरी-ला डायलॉग से प्रेरित।
  • प्रतिभागी: लगभग 20 देशों से 28 से अधिक प्रतिभागी शामिल हैं:
    • फाइव आइज एलायंस:  यू.एस., कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड एवं यू.के.
    • अन्य देश: रूस, जापान, थाईलैंड एवं फ्राँस।

मुख्य एजेंडा

  • आतंकवाद का मुकाबला: वैश्विक आतंकवाद से निपटने के लिए खुफिया जानकारी साझा करने के तंत्र पर ध्यान केंद्रित करना।
  • भारत-प्रशांत सहयोग: भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करना।

  • वैश्विक चुनौतियाँ: आप्रवासन, प्रत्यर्पण एवं नशीले पदार्थों जैसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को संबोधित करना।
  • अंतरराष्ट्रीय अपराध: संगठित अपराध, आतंकवाद के वित्तपोषण एवं मादक पदार्थों की तस्करी से निपटना।
  • वैश्विक सुरक्षा: वैश्विक सुरक्षा ढाँचे एवं खुफिया जानकारी साझा करने के प्रोटोकॉल को बढ़ाना।

भारत के लिए महत्त्व

  • आतंकवाद का मुकाबला: अंतरराष्ट्रीय अपराधों एवं आतंकवाद पर खुफिया जानकारी साझा करना भारत के लिए प्राथमिकता है।
  • राजनयिक स्तर की वार्ता की पुनः शुरुआत: इस सम्मेलन में कनाडाई खुफिया प्रमुख डैनियल रोजर्स की भागीदारी निज्जर मामले के बाद भारत-कनाडा संबंधों को बेहतर बनाने के प्रयासों का संकेत देती है।
  • भारत-प्रशांत फोकस: भारत-प्रशांत सहयोग पर जोर क्षेत्र में भारत के रणनीतिक हितों के अनुरूप है।
  • वैश्विक नेतृत्व: इस तरह के हाई-प्रोफाइल सम्मेलन की मेजबानी वैश्विक सुरक्षा एवं खुफिया जानकारी में भारत की बढ़ती भूमिका को रेखांकित करती है।

रायसीना डायलॉग के बारे में

  • नाम की उत्पत्ति: ‘रायसीना डायलॉग’ रायसीना हिल से लिया गया है, जहाँ भारत सरकार का केंद्रीय  मुख्यालय एवं राष्ट्रपति भवन है।
  • यह भू-राजनीति एवं भू-अर्थशास्त्र पर भारत का प्रमुख सम्मेलन है,
  • आयोजक: ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) एवं विदेश मंत्रालय, भारत सरकार।
  • यह प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, पहला सत्र वर्ष 2016 में आयोजित किया गया था।
  • रायसीना डायलॉग का 10वाँ संस्करण 17-19 मार्च, 2025 तक आयोजित किया गया।
  • उद्देश्य: महत्त्वपूर्ण योजनाएँ तैयार करने, आम सहमति बनाने एवं हमारे साझा भविष्य के लिए समुदायों को मजबूत करने के लिए आवश्यक अद्वितीय दृष्टिकोण, चिंताएँ तथा अनुभव साझा करना।
  • निम्नलिखित की तर्ज पर आयोजित
    • शांगरी-ला वार्ता (सिंगापुर में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है)।
    • म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (जिसका 60वाँ संस्करण हाल ही में फरवरी 2024 में आयोजित किया गया)।
  • सम्मेलन संरचना
    • यह एक बहु-हितधारक, अंतर-क्षेत्रीय चर्चा है, जिसमें राष्ट्राध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय सरकारी अधिकारी जैसे वैश्विक नीति निर्माता शामिल होते हैं।
    • इसमें प्रमुख निजी क्षेत्र के अधिकारी, मीडिया सदस्य एवं शिक्षाविद भी शामिल होते हैं।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.