100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट: ABHYAS

Lokesh Pal February 07, 2024 05:44 129 0

संदर्भ

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने एकीकृत परीक्षण रेंज, चाँदीपुर, ओडिशा से ‘ABHYAS’ अर्थात ‘हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट’ का सफल उड़ान परीक्षण किया।

‘ABHYAS’  के बारे में

  • ABHYAS एक ‘हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट’ है। इसमें एक छोटे गैस टरबाइन इंजन का उपयोग किया गया है।

  • गैस टरबाइन इंजन का लाभ: यह तेज गति से लंबी उड़ान बनाए रखने में मदद करता है।
  • डिजाइन किया गया: DRDO के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (Aeronautical Development Establishment- ADE) द्वारा डिजाइन किया गया है। 

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन  (DRDO)

  • DRDO रक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) की अनुसंधान एवं विकास शाखा (Research & Development Wing) है।
  • विजन
      • अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकियों के साथ भारत को सशक्त बनाना।
      • महत्त्वपूर्ण रक्षा प्रौद्योगिकियों एवं प्रणालियों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना।
    • इस संस्थान का गठन तीन प्रमुख रक्षा संगठनों को मिलाकर किया गया था।
      • रक्षा विज्ञान संगठन (Defence Science Organisation- DSO)
      • रक्षा तकनीकी विकास प्रतिष्ठान (Defence Technical Development Establishment- DTDE)
      • तकनीकी विकास और उत्पादन निदेशालय (Directorate of Technical Development and Production- DTDP)
  • स्थापना वर्ष: 1958।

विशेषताएँ

  • इस प्रणाली में एक विजुअल एंड इन्फ्रारेड आगुमेंटेशन सिस्टम (Visual and Infrared Augmentation System) शामिल है।
  • इसमें मार्गदर्शन एवं नियंत्रण के लिए फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर (FCC) के साथ-साथ एक इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम (INS) भी है।
    • यह उड़ान और उड़ान के बाद का विश्लेषण करने में मदद करता है।
  • इस प्रणाली में मापने योग्य रडार क्रॉस-सेक्शन भी शामिल है।
    • इसके रडार सिग्नेचर का आकार यह निर्धारित करता है कि इसे रडार द्वारा कितनी आसानी से पहचाना जा सकता है।

महत्त्व

  • वाहन का उपयोग विभिन्न मिसाइल प्रणालियों के मूल्यांकन के लिए एक लक्ष्य के रूप में किया जा सकता है।
  • ABHYAS हथियार प्रणालियों के अभ्यास के लिए एक यथार्थवादी खतरे का परिदृश्य प्रस्तुत करता है।
  • स्वायत्त उड़ान के लिए डिजाइन किया गया ABHYAS एक स्वदेशी ऑटोपायलट प्रणाली का उपयोग करता है, जो स्वतंत्र उड़ान संचालन के लिए लचीलापन प्रदान करता है।
  • इस प्रणाली का विकास सशस्त्र बलों के लिए हवाई लक्ष्यों की आवश्यकताओं को पूरा करेगा।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.