100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

भारत-EFTA व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौता (TEPA)

Lokesh Pal July 15, 2025 02:06 50 0

संदर्भ

हाल ही में स्विट्जरलैंड ने भारत और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (European Free Trade Association- EFTA) के साथ ऐतिहासिक व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौते (Trade and Economic Partnership Agreement-TEPA) की आधिकारिक पुष्टि की है, जिसमें आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड शामिल हैं।

यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (EFTA)

  • इसकी स्थापना वर्ष 1960 में अपने सदस्य देशों के बीच मुक्त व्यापार और आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए एक अंतर-सरकारी संगठन के रूप में की गई थी।
  • EFTA के वर्तमान में चार सदस्य हैं: आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड।

TEPA के प्रमुख प्रावधान

  • व्यापार बाधाओं में कमी: इसका उद्देश्य व्यापार बाधाओं को कम करना और सीमा शुल्क प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना है।
  • बाजार पहुँच: भारतीय बाजार में स्विस निर्यातकों की पहुँच में वृद्धि।
  • निवेश प्रतिबद्धता: EFTA सदस्य देश (आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड) अगले 15 वर्षों में भारत में 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश के लिए प्रतिबद्ध हैं।

समझौते के प्रभाव

  • रोजगार सृजन: इस समझौते से पूरे भारत में 10 लाख रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।
  • आर्थिक विकास: निवेश में वृद्धि और रोजगार सृजन के कारण सभी भागीदार देशों के लिए यह एक लाभ की स्थिति है।
  • भारत में स्विस निवेश: स्विट्जरलैंड वर्तमान में भारत में 12वाँ सबसे बड़ा निवेशक है।
  • स्विस निवेश में वृद्धि: भारत में स्विस निवेश वर्ष 2000 में ₹5,935 करोड़ से बढ़कर वर्ष 2024 में ₹1,07,736 करोड़ हो गया है।
  • भारत में स्विस कंपनियाँ: 330 से अधिक स्विस कंपनियाँ भारत में कार्यरत हैं, जो इंजीनियरिंग, सटीक उपकरण, रसायन, फार्मास्यूटिकल्स और सेवा जैसे क्षेत्रों में विस्तृत हैं।

सहयोग के रणनीतिक क्षेत्र

  • नवाचार और अनुसंधान: स्विस-भारतीय नवाचार मंच अक्टूबर 2023 में बंगलूरू में लॉन्च किया गया।
    • यह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) को स्विस तकनीकी विश्वविद्यालयों और निजी क्षेत्र से जोड़ता है ताकि संयुक्त अनुसंधान, नवाचार और वाणिज्यिक साझेदारी को बढ़ावा दिया जा सके।
  • वैश्विक चुनौतियों पर सहयोग: दोनों देश जलवायु परिवर्तन, आपदा जोखिम न्यूनीकरण और पर्यावरणीय स्थिरता जैसे वैश्विक मुद्दों पर सहयोग कर रहे हैं।

द्विपक्षीय संबंध और संस्थागत सहयोग

  • दीर्घकालिक साझेदारी: मैत्री संधि पर हस्ताक्षर के बाद से भारत और स्विट्जरलैंड के बीच 77 वर्षों से औपचारिक साझेदारी बनी रही है।
  • संस्थागत सहयोग: स्विस सरकार ने TEPA के सफल कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित किया है और निवेश को सुगम बनाने के लिए फरवरी 2025 में EFTA डेस्क जैसी पहल शुरू की गई है।
  • प्राधिकारियों के साथ समन्वय: कार्यान्वयन प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए व्यावसायिक संघों के साथ साझेदारी को मजबूत करना और केंद्र एवं राज्य स्तर पर भारतीय प्राधिकारियों के साथ समन्वय करना।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.