100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

भारत-मर्कोसुर व्यापार समझौता

Lokesh Pal October 18, 2025 01:54 10 0

संदर्भ

भारत और ब्राजील ने भारत-मर्कोसुर व्यापार समझौते का महत्त्वपूर्ण विस्तार करने पर सहमति व्यक्त की है, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और आर्थिक साझेदारी को बढ़ाना है।

मर्कोसुर  (MERCOSUR) के बारे में

  • मर्कोसुर  (दक्षिणी साझा बाजार) एक दक्षिण अमेरिकी व्यापारिक संगठन है, जिसे यूरोपीय संघ के मॉडल पर क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया था।
  • स्थापना:  यह वर्ष 1991 में असुनसियोन संधि (Treaty of Asunción) के माध्यम से बनाया गया और वर्ष  1994 में ओरो प्रेटो प्रोटोकॉल (Protocol of Ouro Preto) द्वारा संस्थागत रूप दिया गया।
  • संयुक्त सकल घरेलू उत्पाद (GDP): 2.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक।
  • उद्देश्य
    • सदस्य देशों के बीच वस्तुओं, सेवाओं, पूंजी और लोगों के स्वतंत्र आवागमन और मुक्त व्यापार को बढ़ावा देना।
    • एक सामान्य बाह्य शुल्क (CET) और सीमा शुल्क संघ की स्थापना करना।
  • सदस्य देश
    • पूर्ण सदस्य: अर्जेंटीना, ब्राजील, पराग्वे, उरुग्वे।
    • सहयोगी सदस्य: बोलीविया (पूर्ण सदस्यता अनुमोदन की प्रतीक्षा में), चिली, कोलंबिया, इक्वाडोर, गुयाना, पेरू, सूरीनाम।
    • पर्यवेक्षक देश: मेक्सिको और न्यूजीलैंड।
  • संस्थागत ढाँचा
    • कॉमन मार्केट काउंसिल (CMC): सर्वोच्च निर्णयकारी संस्था, जिसमें सदस्य देशों के विदेश एवं अर्थव्यवस्था मंत्री शामिल होते हैं।
    • कॉमन मार्केट ग्रुप (CMG): निर्णयों के क्रियान्वयन के लिए कार्यकारी निकाय।
    • मर्कोसुर  व्यापार आयोग (CCM): व्यापार नीति और सीमा शुल्क से जुड़े मामलों का प्रबंधन करता है।
  • महत्त्व
    • मर्कोसुर , यूरोपीय संघ (EU), नाफ्टा (NAFTA) और आसियान (ASEAN) के बाद चौथा सबसे बड़ा एकीकृत बाजार है।
    • यह भारत जैसे देशों के साथ व्यापारिक समझौतों के माध्यम से वस्तुओं और सेवाओं के बाजार तक प्राथमिक पहुँच प्रदान करता है।

भारत–मर्कोसुर वरीयता व्यापार समझौता (PTA)

  • यह समझौता वर्ष 2004 में हस्ताक्षरित हुआ और वर्ष 2009 से प्रभावी है।
  • इसमें दोनों पक्षों द्वारा लगभग 450 से अधिक वस्तुओं (टैरिफ लाइनों) पर छूट प्रदान की गई हैं।
  • मुख्य व्यापारिक वस्तुएँ:
    • भारत से निर्यात: औषधियाँ, रसायन, मशीनरी, वस्त्र।
    • भारत में आयात: खाद्य तेल, चमड़ा, लौह अयस्क और खनिज।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.