100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

भारत की क्रिएटर इकोनॉमी

Lokesh Pal December 25, 2025 05:12 8 0

संदर्भ

बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) की हालिया रिपोर्ट भारत की डिजिटल क्रिएटर अर्थव्यवस्था की तीव्र वृद्धि और उपभोक्ता व्यवहार पर इसके परिवर्तनकारी प्रभाव को उजागर करती है।

मुख्य अनुमान

  • भविष्य का प्रभाव: यह अनुमान लगाया गया है कि क्रिएटर इकोनॉमी वर्ष 2030 तक सालाना उपभोक्ता खर्च में 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक का योगदान देगी।
  • वर्तमान स्तर: क्रिएटर्स उपभोक्ता निर्णयों के 30% से अधिक को प्रभावित करते हैं, जो आज 350-400 बिलियन डॉलर के खर्च को आकार दे रहे हैं।
  • यह इस बात में एक महत्त्वपूर्ण बदलाव दर्शाता है कि भारतीय उत्पादों को कैसे खोजते और खरीदते हैं, पारंपरिक विज्ञापन से हटकर क्रिएटर-आधारित अनुशंसाओं की ओर बढ़ रहे हैं।
  • यह इकोसिस्टम Gen Z और महानगरों से आगे बढ़कर विभिन्न आयु समूहों और शहरी क्षेत्रों तक फैल रहा है।

क्रिएटर इकोनॉमी क्या है?

  • क्रिएटर इकोनॉमी एक डिजिटल इकोसिस्टम है, जहाँ व्यक्ति विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर कंटेंट बनाते और साझा करते हैं।
  • पारंपरिक मीडिया के विपरीत, जहाँ कॉरपोरेशन कंटेंट वितरण को नियंत्रित करते हैं, क्रिएटर इकोनॉमी रचनाकारों और उनके फॉलोअर्स के बीच सीधा जुड़ाव संभव बनाती है।
  • क्रिएटर इकोनॉमी को ऑरेंज इकोनॉमी के नाम से भी जाना जाता है।
  • क्रिएटर इकोनॉमी के प्रमुख घटक
    • यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विच और ट्विटर जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म।
    • विज्ञापन राजस्व, प्रायोजन और एफिलिएट मार्केटिंग जैसे आय प्राप्ति के तरीके।
    • सामुदायिक सहभागिता: पारंपरिक मीडिया के विपरीत, क्रिएटर इकोनॉमी दर्शकों के साथ सीधे जुड़ाव पर आधारित है।

भारत में क्रिएटर इकोनॉमी

  • भारत की क्रिएटर इकोनॉमी का पैमाना: भारत में 8 करोड़ से अधिक कंटेंट निर्माता हैं, जिनमें इन्फ्लुएंसर, ब्लॉगर, कलाकार और डिजिटल निर्माता शामिल हैं।
  • बाजार का आकार: भारत की क्रिएटर इकोनॉमी का बाजार आकार वर्ष 2023 में 976.0 मिलियन अमेरिकी डॉलर था और वर्ष 2030 तक इसके 3,926.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुँचने की उम्मीद है।
    • भारत की क्रिएटर इकोनॉमी अभूतपूर्व दर से बढ़ रही है, कुछ अनुमानों के अनुसार वर्ष 2028 तक इसकी वृद्धि दर 45% तक पहुँच जाएगी।
  • रोजगार में योगदान: भारत की क्रिएटर इकोनॉमी देश के रोजगार में लगभग 8% का योगदान देती है, जो तुर्किए (1%), मैक्सिको (1.5%), दक्षिण कोरिया (1.9%) और ऑस्ट्रेलिया (2.1%) जैसे देशों से कहीं अधिक है।
    • AVGC टास्क फोर्स (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स) और 1 अरब डॉलर के क्रिएटर इकोनॉमी कोष जैसी सरकारी पहल इस क्षेत्र को समर्थन प्रदान करती हैं।

क्रिएटर इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रमुख पहलें

  • 1 बिलियन डॉलर का ‘क्रिएटर इकोनॉमी फंड’ (मार्च 2025 में घोषित): डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स को पूँजी, कौशल विकास, प्रोडक्शन अपग्रेड और वैश्विक बाजार के अवसर प्रदान करके सशक्त बनाने के लिए एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी फंड सुनिश्चित किया गया है।
  • वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट’ (WAVES) 2025: यह समिट मुंबई में आयोजित हुई थी। इस प्रमुख वैश्विक शिखर सम्मेलन ने भारत को मीडिया, मनोरंजन और क्रिएटर इकोनॉमी के केंद्र के रूप में स्थापित किया।
    • इसमें शीर्ष क्रिएटर्स को प्रदर्शित किया गया और इसमें WAVES Bazaar जैसे प्लेटफॉर्म शामिल थे, यह एक ई-मार्केटप्लेस है, जो भारतीय क्रिएटर्स को अंतरराष्ट्रीय खरीदारों और निवेशकों से जोड़ता है।
  • क्रिएट इन इंडिया चैलेंज: WAVES की तैयारियों के हिस्से के रूप में वर्ष 2024 में लॉन्च किया गया।
    • इस पहल में कई प्रतियोगिताएँ शामिल थीं (जैसे- एनिमेशन, फिल्म निर्माण, गेमिंग, संगीत, AI आर्ट, रील निर्माण और मेक द वर्ल्ड वियर खादी’ जैसी विषयगत चुनौतियाँ)।
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजीज’ (IICT): मुंबई में खुलने वाला यह संस्थान मीडिया, मनोरंजन और कंटेंट निर्माण कौशल पर ध्यान केंद्रित करते हुए रचनात्मक और डिजिटल प्रौद्योगिकियों में प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करेगा।
  • नेशनल क्रिएटर अवार्ड: यह एक वार्षिक पुरस्कार है, जो प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न श्रेणियों में डिजिटल कंटेंट निर्माण में उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए प्रदान किया जाता है।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.