//php print_r(get_the_ID()); ?>
Lokesh Pal
March 23, 2024 05:34
409
0
काठमांडू स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड माउंटेन डेवलपमेंट (International Centre for Integrated Mountain Development- ICIMOD) और ऑस्ट्रेलियन वॉटर पार्टनरशिप (Australian Water Partnership- AWP) की हालिया रिपोर्ट में एशिया में जलवायु परिवर्तन को तीन प्रमुख नदी बेसिन (सिंधु, गंगा और ब्रह्मपुत्र) पर सहयोग के लिए ‘तत्काल उत्प्रेरक’ के रूप में वर्णित किया गया है।
जलवायु परिवर्तन के कारण जल संसाधनों पर मौजूदा दबाव बढ़ रहा है और बाढ़, मृदा अपरदन और लवणता जोखिम बढ़ रहा है, इसलिए तीन महत्त्वपूर्ण IGB नदी बेसिनों के अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों, नागरिक समाज, समुदायों और संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों की आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि IGB नदी बेसिनों में पाकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान, नेपाल, भारत, बांग्लादेश और भूटान शामिल हैं तथा “विशाल एवं बढ़ते” मानवीय, पारिस्थितिक और आर्थिक जोखिमों को रोकने के लिए एकजुट हुए हैं।
<div class="new-fform">
</div>
Latest Comments