100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

TSAT-1A का प्रक्षेपण

Lokesh Pal April 12, 2024 06:28 344 0

संदर्भ 

टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) ने अपने आवर्द्धक ऑप्टिकल उपग्रह TSAT-1A को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित कर दिया है।

संबंधित तथ्य 

  • यह SpaceX का पहला राइडशेयर (Rideshare) समर्पित मिशन है, जिसे कक्षा के मध्य में प्रक्षेपित किया गया है।
  • अन्य मिशन: TSAT-1A के अलावा, बैंडवैगन-1 मिशन में 11 अन्य अंतरिक्ष यान थे।
    • इन अंतरिक्ष यानों में कोरिया का 425Sat, HawkEye 360 के क्लस्टर 8 और 9, टायवाक इंटरनेशनल का CENTAURI-6, iQPS का QPS-SAR-7 TSUKUYOMI-II और कैपेला स्पेस के Capella-14 आदि शामिल है। 

TSAT-1A

  • TSAT-1A एक प्रकार का सब-मीटर रिजॉल्यूशन ऑप्टिकल उपग्रह (Sub-metre Resolution Optical Satellite) है।
  • इसे टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) द्वारा विकसित किया गया है।

  • इसे बैंडवैगन-1 (Bandwagon-1) मिशन के हिस्से के रूप में SpaceX के फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में तैनात किया गया है।
    • इसे अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया था।
    • भारत के कर्नाटक में स्थित वेमागल केंद्र में TASL के तत्त्वावधान में इसका संयोजन (Assembling) और परीक्षण किया गया था।
  • विशेषताएँ
    • उपग्रह की विशेषता 
      • उच्च-आवर्द्धन वाली तस्वीरें 
      • पृथ्वी की सतह को विस्तृत रूप से कैप्चर करना 
      • अधिक डेटा एकत्र करने के लिए संग्रहण क्षमता में वृद्धि 
      • प्रकाशमय और अंधकारमय क्षेत्रों के विवरणों को कैद करने के लिए व्यापक गतिशील रेंज।
      • तस्वीरों को कम-से-कम समय में पृथ्वी पर भेजने की सुविधा
    • TSAT-1A में मल्टीस्पेक्ट्रल (Multispectral) और हाइपरस्पेक्ट्रल क्षमताएँ (Hyperspectral Capabilities) हैं।
      • इसके माध्यम से पृथ्वी के अवलोकन से संबंधित इसकी कार्यक्षमताओं में वृद्धि की जा सकती है।
      • इसकी रिमोट सेंसिंग प्रणाली पृथ्वी पर खनिजों या वनस्पति के बारे में जानकारी प्रदान करती है।
    • TSAT-1A विशिष्टताएँ
      • भार और कक्षा: इसका भार 50 किलोग्राम से कम है तथा इसे पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया जा रहा है।
      • झुकी हुई कक्षा का लाभ: सूर्य तुल्यकालिक ध्रुवीय कक्षा (Sun Synchronous Polar Orbit- SSPO) के विपरीत, झुकी हुई कक्षा में उपग्रह कुछ विशिष्ट क्षेत्रों में अधिक बार भ्रमण करने में सक्षम हैं।

TSAT-1A का अनुप्रयोग

क्षेत्र 

उपयोग 

विवरण 

कृषि 

फसल के स्वास्थ्य और मिट्टी की स्थिति की निगरानी करना

  • फसल के स्वास्थ्य का आकलन करना, खतरा के कारणों की पहचान करना और प्रथाओं को व्यावहारिक बनाने के लिए उच्च-आवर्द्धन वाली तरवीरें प्रदान करना। 
  • मिट्टी की स्थिति का विश्लेषण करना और कुशल संसाधन प्रबंधन में सहायता करना।
आपदा प्रबंधन वास्तविक समय में प्राप्त डेटा के आधार पर क्षतिपूर्ति को कम करने के लिए तैयारियाँ 
  • आपदाओं के दौरान वास्तविक समय में तरवीरें भेजता है, जिससे समय पर प्रतिक्रिया करने की क्षमता बढ़ती है।
  • क्षति का आकलन करने, प्राकृतिक आपदाओं पर नजर रखने और राहत कार्यों को पहुँचाने में सहायता करता है।
पर्यावरणीय निगरानी भूमि आवरण और भूमि उपयोग से संबंधित मानचित्रण
  • भूमि आवरण, वनों की कटाई और शहरी विस्तार में परिवर्तन की निगरानी करता है।
  • यह जल निकायों, सूखे और पानी की गुणवत्ता की निगरानी में भी सहायता करेगा।
बुनियादी ढाँचों से संबंधित योजना शहरी विकास और निर्माण
  • शहरी नियोजन, बुनियादी ढाँचे के विकास और परिवहन नेटवर्क के लिए डेटा प्रदान करता है।
सुरक्षा और बचाव सीमाओं की निगरानी
  • उच्च-आवर्द्धन वाली तस्वीरों के माध्यम से सीमा की सुरक्षा और निगरानी को बेहतर किया जा सकता है।
वैज्ञानिक अनुसंधान पर्यावरणीय अध्ययन
  • जलवायु परिवर्तन, पारिस्थितिकी तंत्र की गतिशीलता और प्राकृतिक घटनाओं का अध्ययन करने में शोधकर्ताओं की सहायता करता है।
  • भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण, खनिज हेतु अन्वेषण और मानचित्रण में सहायता।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.