100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

लेपर्ड कैट

Lokesh Pal May 15, 2024 05:15 121 0

संदर्भ

हाल ही में महाराष्ट्र के पेंच टाइगर रिजर्व में पहली बार एक लेपर्ड कैट (Leopard Cat) देखी गई है।

संबंधित तथ्य

  • मध्य भारत से लेपर्ड कैट की उपस्थिति से संबंधित यह पहला रिकॉर्ड है।
  • इस रिजर्व में प्रजातियों की उपस्थिति संबंधी सर्वेक्षण कैमरा ट्रैपिंग के माध्यम से किया गया।
    • कैमरा ट्रैप एक उपकरण है, जो किसी भौतिक घटना को महसूस करके डेटा प्राप्त करता है, उदाहरण के लिए, गति या कंपन को महसूस करके तस्वीर लेना।

लेपर्ड कैट

  • वर्गीकरण
    • वैज्ञानिक नाम “प्रियोनैलुरस बेंगालेंसिस” (Prionailurus Bengalensis)
    • फेलिडे फैमिली का एक सदस्य
  • विशेषताएँ
    • यह अपने तेंदुए जैसे रंग के लिए जानी जाती है।
      • हालाँकि, उनके शरीर पर तेंदुओं की तरह ‘रोसेट’ नहीं होते हैं, बल्कि उनके पूरे शरीर पर ठोस काले धब्बे या पैच होते हैं।
    • इसकी विशेषता इसका सरल अनुकूलन है।
    • यह पेड़ों पर कुशलता से चढ़ सकती है और तैरने में भी सक्षम होती है।
    • यह रात्रिचर और मांसाहारी होती हैं, जो कृंतक आबादी को नियंत्रित करती हैं।
    • प्रजनन
      • इनकी प्रजनन क्षमता 2 से 4 बच्चे की होती है और गर्भधारण की अवधि 65 से 70 दिनों तक भिन्न हो सकती है।
      • एशियाई लेपर्ड कैट और घरेलू बिल्ली के संकरण से बंगाल कैट का जन्म होता है।
  • पर्यावास: ये आर्द्र क्षेत्रों में पाई जाती हैं, जहाँ अधिक वर्षा होती है, विशेष रूप से जल स्रोतों, उष्णकटिबंधीय वन, अर्द्ध-मरुस्थलीय और कृषि क्षेत्रों के पास 3,000 मीटर तक की ऊँचाई पर पाई जा सकती हैं।
  • भौगोलिक वितरण
    • विश्व: इंडोनेशिया, फिलीपींस, बोर्नियो, मलेशिया, थाईलैंड, म्याँमार, लाओस, कंबोडिया, चीन, ताइवान, कोरिया, भारत, पाकिस्तान और रूसी सुदूर पूर्व।
    • भारत: यह उत्तर-पूर्व भारत, उत्तरी हिमालयी राज्यों, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पश्चिमी घाट के क्षेत्रों तक सीमित है।
      • पहले यह माना जाता था कि यह मध्य भारत में नहीं पाई जाती है।
      • यह जंगली बिल्ली के बाद भारत में दूसरी सबसे प्रचलित ‘फेलिड’ प्रजाति है।
  • IUCN: कम संकटग्रस्त (Least Concern)। 

पेंच टाइगर रिजर्व (PTR)

  • पेंच टाइगर रिजर्व (PTR) का नाम पेंच नदी के नाम पर पड़ा है, जो रिजर्व को लगभग दो बराबर हिस्सों में विभाजित करती है।
  • यह दो राज्यों – मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में विस्तृत है।
    • यह रिजर्व पश्चिम में मेलघाट टाइगर रिजर्व, दक्षिण-पूर्व में नवेगाँव-नागजीरा टाइगर रिजर्व, उत्तर में पेंच टाइगर रिजर्व (MP) और उत्तर-पूर्व में कान्हा टाइगर रिजर्व (MP) से जुड़ा हुआ है।
    • इसे वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 38 (V) के तहत वर्ष 2007 में टाइगर रिजर्व के रूप में नामित किया गया था।
    • पेंच नदी पर निर्मित टोटलाडोह जलाशय, बाघ अभयारण्य में वन्य जीवन को समृद्ध और बनाए रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  • वनस्पति: यह गौर (भारतीय बाइसन), साँभर, बार्किंग हिरण, चौसिंगा, चिंकारा और जंगली सूअर का आवास है।
    • प्रमुख जानवरों में बाघ, तेंदुए, जंगली कुत्ते और भेड़िये शामिल हैं।
  • जीव-जंतु: पेंच राष्ट्रीय उद्यान में शुष्क पर्णपाती वन और वनस्पतियाँ हैं, जिनमें महुआ, पलाश, सागौन आदि वृक्ष प्रजातियाँ शामिल हैं।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.