100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

संक्षेप में समाचार

Lokesh Pal April 21, 2025 03:03 8 0

PAIR कार्यक्रम

अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (ANRF) ने अपनी प्रमुख पहल, त्वरित नवाचार एवं अनुसंधान (Partnerships for Accelerated Innovation and Research- PAIR) कार्यक्रम में भागीदारी के तहत PAIR नेटवर्क के चयन की घोषणा की है। 

त्वरित नवाचार एवं अनुसंधान (PAIR) कार्यक्रम के लिए भागीदारी के बारे में 

  • उद्देश्य: नवाचार को बढ़ावा देकर, अनुसंधान क्षमता का निर्माण करके एवं क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देकर भारत की उच्च शिक्षा तथा अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना। 
  • रूपरेखा: PAIR कार्यक्रम को ‘हब एंड स्पोक’ मॉडल में नवोदित अनुसंधान विश्वविद्यालयों को अच्छी तरह से स्थापित शीर्ष स्तरीय अनुसंधान संस्थानों के साथ जोड़ने के लिए एक मेंटरशिप मोड में डिजाइन किया गया है। 
  • दृष्टिकोण 
    • प्रत्येक PAIR नेटवर्क में एक हब एवं 3 से 7 स्पोक संस्थान शामिल होने चाहिए।
    • प्रत्येक स्पोक संस्थान में कई विभाग एवं संकाय सदस्य शामिल होने चाहिए। 
  • विषयगत क्षेत्र: अनुसंधान प्रस्ताव विज्ञान, इंजीनियरिंग एवं सामाजिक विज्ञान इंटरफेस पर बुनियादी तथा अनुप्रयुक्त विज्ञान, इंजीनियरिंग एवं अंतः विषय अनुसंधान में हो सकते हैं। 
  • फंडिंग: शोध विषय, स्पोक की संख्या के आधार पर प्रति PAIR नेटवर्क के लिए पाँच वर्ष हेतु अधिकतम 100 करोड़ रुपये प्रदान करने पर विचार किया जाएगा। 
    • हब एवं स्पोक के लिए बजट वितरण 30:70 के अनुपात का पालन करेगा। 

अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (ANRF) के बारे में 

  • स्थापना: ANRF की स्थापना राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) वर्ष 2020 द्वारा अनुशंसित अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (ANRF) 2023 अधिनियम के साथ की गई थी। 
  • उद्देश्य: अनुसंधान एवं विकास (R&D) को बढ़ावा देना तथा पूरे भारत के वैज्ञानिक परिदृश्य में अनुसंधान एवं नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देना।

पिन्नापुरम एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना

केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री ने आंध्र प्रदेश में कुरनूल के पास पिन्नापुरम एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना का दौरा किया।

पिन्नापुरम परियोजना के बारे में

  • विकसितकर्ता: ग्रीनको (Greenko)।
  • घटक
    • 4000 मेगावाट सौर ऊर्जा।
    • 1000 मेगावाट पवन ऊर्जा।
    • 1680 मेगावाट पंप हाइड्रो पावर।
  • भंडारण क्षमता: 10,080 मेगावाट प्रतिदिन (एकल चक्र में)।
  • इसे सौर, पवन और पंप भंडारण घटकों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी गीगावाट पैमाने की एकीकृत परियोजना के रूप में माना गया है।

निसार (NISAR) मिशन

लंबे समय से प्रतीक्षित निसार (NISAR) सैटेलाइट’ मिशन जून 2025 में लॉन्च हो सकता है।

NISAR के बारे में

  • NASA-ISRO सिंथेटिक अपर्चर रडार (NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar- NISAR) मिशन नासा (NASA एवं इसरो (ISRO) के बीच एक सहयोगी पृथ्वी-अवलोकन उपग्रह परियोजना है।
  • ऑर्बिट एवं लॉन्च व्हीकल: उपग्रह को ISRO के जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मार्क II (GSLV-II) का उपयोग करके पृथ्वी की निचली कक्षा में लॉन्च किया जाएगा।
  • उद्देश्य: उन्नत रडार इमेजिंग का उपयोग करके वैश्विक पर्यावरणीय परिवर्तनों, प्राकृतिक खतरों और पारिस्थितिकी तंत्र की विकृतियों का अध्ययन करना।
  • डुअल-बैंड रडार मिशन: NISAR पहला उपग्रह मिशन है जो दो माइक्रोवेव बैंडविड्थ रेंज में रडार डेटा एकत्र करेगा:-
    • L-बैंड (1-2 गीगाहर्ट्ज, आमतौर पर उपग्रह संचार एवं रिमोट सेंसिंग के लिए उपयोग किया जाता है) तथा L-बैंड पेलोड यू. एस. द्वारा निर्मित किया गया है।
    • S-बैंड (2-4 गीगाहर्ट्ज, आमतौर पर उपग्रह संचार एवं मौसम निगरानी के लिए उपयोग किया जाता है)। S-बैंड पेलोड इसरो द्वारा निर्मित किया गया है।
  • पृथ्वी की इमेजिंग के लिए रडार तकनीक:सिंथेटिक एपर्चर रडार’ (Synthetic Aperture Radar-SAR) एक रिमोट-सेंसिंग तकनीक है जो पृथ्वी की उच्च-रिजॉल्यूशन वाली छवियों को कैप्चर करने के लिए रडार का उपयोग करती है। 
    • यह सटीक डेटा उत्पन्न करने के लिए बादलों एवं वनस्पतियों को भी भेद सकता है। 
  • सहयोग 
    • नासा L-बैंड रडार, GPS एवं डेटा संचार प्रणाली प्रदान करेगा। 
    • इसरो S-बैंड रडार, अंतरिक्ष यान बस एवं प्रक्षेपण यान प्रदान करेगा।
    • डेटा वैश्विक वैज्ञानिक समुदाय के लिए स्वतंत्र रूप से उपलब्ध होगा।

गुइंडी राष्ट्रीय उद्यान (Guindy National Park)

गुइंडी राष्ट्रीय उद्यान के भीतर एक उपेक्षित घास का मैदान, जिसे पोलो ग्राउंड के नाम से जाना जाता है, की काले हिरणों की आबादी को समर्थन देने के लिए पुनर्स्थापना की जाएगी।

गुइंडी राष्ट्रीय उद्यान के बारे में

  • स्थान एवं आकार: चेन्नई, तमिलनाडु।
  • जैव विविधता: यह काले हिरण, चित्तीदार हिरण, सियार, पैंगोलिन एवं 130 से अधिक पक्षी प्रजातियों का घर है।
    • यह शहरी वन्यजीवों को संरक्षित करते हुए चेन्नई के लिए एक ‘ग्रीन लंग्स’ (Green Lung for Chennai) के रूप में भी कार्य करता है।

काले हिरण के बारे में

  • काला हिरण [एंटीलोप सर्विकाप्रा (Antilope Cervicapra)] भारत एवं नेपाल में पाए जाने वाले मृग की एक प्रजाति है।
  • काला हिरण एक दिनचर जानवर है, जो मुख्य रूप से दिन के दौरान सक्रिय रहते हैं।
  • आवास: ये आसानी से उपलब्ध जल संसाधनों के साथ घास के मैदानों एवं संकीर्ण वन क्षेत्रों में निवास करते हैं।
  • संरक्षण स्थिति
    • IUCN की रेड लिस्ट: कम चिंताग्रस्त (Least concerned)।
    • वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972: अनुसूची I (Schedule I)

ऑपरेशन अटलांटा (Operation ATALANTA)

यूरोपीयन यूनियन नवल फोर्स (EUNAVFOR) ऑपरेशन अटलांटा (Operation ATALANTA) के कमांडर ने भारत की अपनी यात्रा पर भारतीय नौसेना के साथ संयुक्त अभ्यास का प्रस्ताव रखा है। 

ऑपरेशन अटलांटा के बारे में

  • शुरुआत: इसे वर्ष 2008 में लॉन्च किया गया था। 
  • फोकस: ऑपरेशन मुख्य रूप से सोमाली तट पर समुद्री डकैती एवं सशस्त्र डकैती को रोकने पर केंद्रित था। 
  • संचालन का क्षेत्र: ऑपरेशन अटलांटा मुख्य रूप से पश्चिमी हिंद महासागर एवं लाल सागर में संचालित होता है। 
  • प्राधिकरण: यूरोपीयन यूनियन नवल फोर्स (EUNAVFOR)।
  • मुख्यालय: यह स्पेन में नौसेना स्टेशन रोटा (NAVSTA रोटा) में स्थित है।

लुसी अंतरिक्ष यान (Lucy spacecraft)

नासा का लूसी अंतरिक्ष यान (Lucy spacecraft) इस सप्ताहांत क्षुद्रग्रह डोनाल्ड जोहानसन (Donald johanson) के निकट उड़ान भरने के लिए तैयार है, जो प्राचीन अंतरिक्ष चट्टानों का पता लगाने के अपने मिशन में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

  • यह क्षुद्रग्रह पृथ्वी से 139 मिलियन मील दूर है, जो मंगल एवं बृहस्पति के बीच क्षुद्रग्रह बेल्ट में स्थित है।
  • इसका नाम उस वैज्ञानिक के नाम पर रखा गया है जिसने ‘लूसी’ जीवाश्म की खोज की थी।

लूसी अंतरिक्ष यान क्या है?

  • लॉन्च किया गया: वर्ष 2021 में नासा द्वारा।
  • उद्देश्य: सौर मंडल के शुरुआती दिनों से मौजूद क्षुद्रग्रहों का अध्ययन करना।
  • ये क्षुद्रग्रह अंतरिक्ष में जीवाश्मों की तरह हैं, जो वैज्ञानिकों को यह समझने में मदद करते हैं कि पृथ्वी जैसे ग्रह का निर्माण कैसे हो।
  • इथियोपिया में पाए गए 3.2 मिलियन वर्ष पुराने मानव पूर्वज ‘लूसी’ जीवाश्म के नाम पर इसका नामकरण किया गया है।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.