100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

संक्षेप में समाचार

Lokesh Pal July 30, 2025 04:02 40 0

समरस मॉडल (Samras Model)

हाल ही में गुजरात में पंचायत चुनाव के संदर्भ में 4,564 ग्राम पंचायतों में से 761 में सर्वसम्मति-आधारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से समरस ग्राम योजना (Samras Gram Yojana) के तहत निर्विरोध नेतृत्व चुना गया।

समरस ग्राम योजना के बारे में

  • यह योजना गाँवों को सामान्य सहमति से पंचायत नेताओं का चुनाव करने के लिए प्रोत्साहित करती है तथा सद्भाव को बढ़ावा देने और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को कम करने के लिए औपचारिक चुनावों से बचने का प्रयास करती है।
  • उत्पत्ति: इसकी शुरुआत वर्ष 2001 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।
  • चयन मानदंड: सभी पंचायत सदस्यों और सरपंच को बिना किसी चुनाव के गाँव के निवासियों द्वारा सर्वसम्मति से चुना जाना चाहिए।
  • पात्रता एवं अनुदान: समरस मॉडल चुनने वाले गाँवों को ₹3 लाख (5,000 से कम आबादी के लिए) से लेकर ₹13 लाख (बड़े गाँवों के लिए) तक का वित्तीय प्रोत्साहन प्राप्त होता है।
    • उदाहरण के लिए: जूनागढ़ के रानिंगपारा गाँव ने आठ पंचायत सदस्यों (चार पुरुष, चार महिलाएँ) को निर्विरोध चुना एवं दो महिलाओं के बीच एक चक्रीय सरपंच मॉडल अपनाया गया।

समरस मॉडल के अंतर्गत भूमिका एवं जिम्मेदारियाँ

  • स्थानीय भागीदारी को मजबूत करना: यह मॉडल समावेशी नेतृत्व को सक्षम बनाता है, तथा प्रायः महिलाओं एवं हाशिए पर स्थित समूहों को बारी-बारी से नेतृत्व व्यवस्था के माध्यम से सशक्त बनाता है।
  • सेवा वितरण में वृद्धि: निर्वाचित नेतृत्वकर्ता जल आपूर्ति, विद्यालयी विस्तार एवं युवाओं में नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम जैसी जरूरी स्थानीय आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
  • सहकारी शासन को बढ़ावा देना: सर्वसम्मति दृष्टिकोण संघर्ष को कम करता है, जिससे कृषि, सिंचाई एवं शिक्षा विकास के लिए एकीकृत योजना निर्माण संभव होता है।

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस, 2025

बाघ संरक्षण एवं आवास प्रबंधन के वैश्विक प्रयासों में बाघ क्षेत्र के देशों को एकजुट करने के लिए प्रतिवर्ष 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day) मनाया जाता है।

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के बारे में

  • यह दिवस पूरे विश्व में बाघों एवं उनके तेजी से नष्ट होते आवासों की रक्षा की तत्काल आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाता है।
  • स्थापना: वर्ष 2010 में, रूस के पीटर्सबर्ग में बाघ शिखर सम्मेलन के दौरान, जिसमें भारत सहित 13 देशों (इन देशों में बाघों की आबादी पाई जाती है) ने भाग लिया था।
  • वर्ष 2025 का विषय: ‘देशज लोगों और स्थानीय समुदायों को ध्यान में रखते हुए बाघों के भविष्य को सुरक्षित करना’। (Securing the future of Tigers with Indigenous Peoples and Local Communities at the heart)
  • वैश्विक सांस्कृतिक महत्त्व: पश्चिमी भारत के वाघोबा (Waghoba) और सुंदरबन के दखिन राय (Dakhin Rai) की तरह, रूस में देशज समूह अमूर टाइगर (‘अंबा’) को आध्यात्मिक संरक्षक के रूप में पूजते हैं।

भारत के बाघों की स्थिति

  • भारत में पाई जाने वाली उप-प्रजातियाँ: भारत में बंगाल टाइगर (पैंथेरा टाइग्रिस टाइग्रिस) की बड़ी आबादी पाई जाती है, जो विश्व स्तर पर सबसे अधिक आबादी वाली उप-प्रजाति भी है।
  • आवास: भारत में बाघ विविध पारिस्थितिकी तंत्रों में निवास करते हैं, जिनमें मैंग्रोव (सुंदरवन), घास के मैदान, उष्णकटिबंधीय एवं उपोष्णकटिबंधीय वन तथा शिवालिक की तलहटी शामिल हैं।
  • वर्तमान स्थिति: वर्ष 2022 तक, भारत में बाघों की अनुमानित आबादी 3,682 है, जो वैश्विक जंगली बाघ आबादी का 75% से अधिक है।
  • संरक्षण स्थिति
    • IUCN की रेड लिस्ट: संकटग्रस्त (Endangered)।
    • वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 (भारत): अनुसूची I
    • CITES: परिशिष्ट I

भारत में प्रमुख संरक्षण पहल

  • प्रोजेक्ट टाइगर (1973): इसे वन्य बाघों की सुरक्षा के लिए शुरू किया गया, इसकी शुरुआत 9 अभयारण्यों से हुई एवं अब यह 78,135 वर्ग किलोमीटर में फैले 58 बाघ अभयारण्यों को शामिल करता है।
  • वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972: बाघ संरक्षण के लिए कानूनी ढाँचा प्रदान करता है, एवं वर्ष 2006 के बाद के संशोधनों ने क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट्स (Critical Tiger Habitats) तथा राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) की शुरुआत की।
  • राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (2006): बाघ संरक्षण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को लागू करने, पारिस्थितिकी स्थिरता और सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इसकी स्थापना की गई।
  • टाइगर टास्क फोर्स (2005): संरक्षण नीतियों का पुनर्मूल्यांकन करने तथा सैन्य संरक्षण से ध्यान हटाकर समावेशी वन एवं वन्यजीव प्रशासन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए इसका गठन किया गया।

मेरा गाँव मेरा धरोहर (MGMD) कार्यक्रम

हाल ही में केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने लोक सभा को सूचित किया कि अब 4.7 लाख गाँव मेरा गाँव, मेरा धरोहर (MGMD) पोर्टल पर सूचीबद्ध हैं।

मेरा गाँव मेरा धरोहर (Mera Gaon Mera Dharohar- MGMD) कार्यक्रम के बारे में

  • परिचय: MGMD, भारत की ग्रामीण सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन (National Mission on Cultural Mapping- NMCM) के अंतर्गत एक पहल है।
  • उद्देश्य: संपूर्ण भारत के 6.5 लाख गाँवों का सांस्कृतिक मानचित्रण करना, मूर्त एवं अमूर्त, दोनों प्रकार की विरासतों का दस्तावेजीकरण करना।
  • प्रारंभकर्ता: आजादी के अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में जून 2023 में शुरू किया गया यह कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (Indira Gandhi National Centre for the Arts- IGNCA) द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है।

FIDE महिला विश्व शतरंज चैंपियन 2025: दिव्या देशमुख

हाल ही में दिव्या देशमुख ने जॉर्जिया के बटुमी में कोनेरू हंपी को हराकर FIDE महिला विश्व कप 2025 जीता।

  • FIDE महिला विश्व कप, अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) द्वारा विश्व की शीर्ष महिला खिलाड़ियों के लिए आयोजित एक प्रमुख ‘नॉकआउट’ शतरंज टूर्नामेंट है।

दिव्या देशमुख की उपलब्धियाँ

  • FIDE महिला विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। 
  • ग्रैंडमास्टर बनने वाली चौथी भारतीय महिला हैं।

अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) के बारे में

  • अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ, जिसे आमतौर पर ‘फेडरेशन इंटरनेशनेल डेस एचेक्स’ (Federation Internationale des Echecs- FIDE) के नाम से जाना जाता है, अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिताओं का शासी निकाय है।
  • स्थापना: वर्ष 1924 में पेरिस, फ्राँस में स्थापित
  • मुख्यालय: लॉजेन, स्विट्जरलैंड।
  • मान्यता: वर्ष 1999 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee- IOC) द्वारा एक वैश्विक खेल संगठन के रूप में मान्यता प्राप्त है।

ऑपरेशन महादेव

हाल ही में पहलगाम (जम्मू एवं कश्मीर) नरसंहार में शामिल तीन पाकिस्तानी आतंकवादी ‘ऑपरेशन महादेव’ के दौरान मारे गए।

ऑपरेशन महादेव के बारे में

  • ऑपरेशन महादेव भारतीय सेना की चिनार कोर, CRPF एवं जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक संयुक्त आतंकवाद-रोधी अभियान था।
  • उद्देश्य: 22 अप्रैल, 2025 को हुए पहलगाम हमले से जुड़े आतंकवादियों को निष्क्रिय करना एवं भविष्य में होने वाले हमलों को रोकना।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.