100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

संक्षेप में समाचार

Lokesh Pal August 20, 2025 03:59 5 0

उद्यम सखी पोर्टल

अगस्त 2025 तक, उद्यम सखी पोर्टल पर 4,535 महिला उद्यमियों ने पंजीकरण कराया है।

उद्यम सखी पोर्टल के बारे में

  • उद्यम सखी पोर्टल का उद्देश्य वित्तीय योजनाओं, नीतियों, प्रशिक्षण एवं बाजार संपर्कों तक पहुँच प्रदान करके महिला उद्यमियों को सशक्त बनाना है।
    • यह महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने, बनाने एवं विस्तार करने में मदद करता है, जिससे वे आत्मनिर्भर तथा स्वावलंबी बनती हैं।
  • शुभारंभ: मार्च 2018।
  • पहल: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises- MSME)।

पोर्टल पर प्रदान की जाने वाली सेवाएँ

  • सूचना: MSME मंत्रालय एवं अन्य केंद्रीय मंत्रालयों की नीतियों तथा कार्यक्रमों की जानकारी साझा करता है।
  • यह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (Prime Minister’s Employment Generation Programme- PMEGP), माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA), आदि जैसी वित्तीय योजनाओं का विवरण भी प्रदान करता है।
  • उद्यमिता विकास: उद्यमिता शिक्षण उपकरण एवं इनक्यूबेशन सुविधाएँ प्रदान करता है।
  • प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन: धन जुटाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है एवं महिलाओं को मार्गदर्शकों से जोड़ता है तथा वित्तपोषण के अवसरों के लिए व्यक्तिगत निवेशक बैठकों की सुविधा प्रदान करता है।
  • बाजार सहायता: बाजार सर्वेक्षण के लिए सुविधाएँ प्रदान करता है एवं उद्यमियों को खरीदारों से जोड़ता है।
    • यह MSME मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों एवं अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा करता है।
  • शिक्षण एवं विकास: व्यावसायिक स्थिरता के लिए शिक्षा, तकनीकी सहायता एवं प्रशिक्षण प्रदान करता है।

पलमायरा पाम

ओडिशा ने आकाशीय बिजली गिरने से होने वाली मौतों को कम करने एवं पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा के लिए विभिन्न जिलों में वृक्षारोपण अभियान शुरू किए हैं।

पलमायरा पाम के बारे में

  • पलमायरा पाम (बोरासस फ्लैबेलिफर) एरेकेसी फैमिली से संबंधित है, यह द्विलिंगी, धीमी गति से बढ़ने वाला पौधा है एवं 150 वर्षों तक जीवित रह सकता है।
    • इसे तमिलनाडु का राजकीय  वृक्ष घोषित किया गया है।
    • महात्मा गांधी ने इसे “गरीबी का प्रतिकारक” कहा था।

उत्पादन के लिए परिस्थितियाँ

  • मृदा: रेतीली, दोमट एवं अच्छी जल निकासी वाली मृदा।
  • जलवायु: सूर्य के उच्च प्रकाश युक्त उष्णकटिबंधीय एवं उपोष्णकटिबंधीय जलवायु
  • वर्षा: 750-1500 मिमी. वार्षिक वर्षा।
  • वितरण: यह भारत, बांग्लादेश, म्याँमार, श्रीलंका, थाईलैंड एवं मलेशिया में व्यापक रूप से पाया जाता है।
    • भारत में लगभग 6 करोड़ वृक्ष हैं।

पल्मायरा पाम के उपयोग

  • पोषण मूल्य: फल विटामिन C, विटामिन A, शर्करा, कैल्शियम एवं एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो गर्मियों में शरीर को आर्द्रता प्रदान करने में मदद करते हैं।
  • औषधीय उपयोग: सिद्ध चिकित्सा में, पीलिया, खालित्य (Baldnes) एवं नेत्र रोगों के उपचार के लिए पल्मायरा की जड़ों को पनाई कर्पम (Panai Karpam) में संसाधित किया जाता है।
  • पारिस्थितिकी संतुलन: कम वर्षा वाले मौसम में हाथियों के लिए भोजन स्रोत के रूप में कार्य करता है, जिससे मानव-हाथी संघर्ष कम होता है।
  • चारा, रेशा, लकड़ी एवं पेय पदार्थ प्रदान करता है, जिससे यह 800 से अधिक उपयोगों वाला “आजीविका वृक्ष” बन जाता है।
  • बिजली अवरोधक: अपनी ऊँची एवं सीधी वृद्धि के कारण, पल्मायरा पाम बिजली के झटकों को अवशोषित कर लेता है, जिससे किसानों तथा ग्रामीण समुदायों की रक्षा होती है।
    • इसे मैदानी इलाकों में वायुरोधक के रूप में भी लगाया जाता है।
  • दैनिक उपयोग की सामग्री: इसके पत्तों का उपयोग छप्पर, चटाई, टोकरियाँ, पंखे, टोपियाँ, छाते एवं लेखन सामग्री के रूप में किया जाता है।

NAVYA पहल

हाल ही में सरकार ने “युवा किशोरियों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से आकांक्षाओं का पोषण” (नव्या) पहल के तहत प्रगति पर प्रकाश डाला।

दायरा

  • अगस्त 2025 तक, इस पहल ने 19 राज्यों एवं 27 जिलों को शामिल किया है।
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 (PMKVY 4.0) के तहत कुल 3,850 किशोरियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

NAVYA पहल के बारे में

  • NAVYA  कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (MWCD) के बीच एक संयुक्त पहल है।
  • शुभारंभ: जून 2025।
  • लक्षित लाभार्थी: आकांक्षी जिलों की 16-18 वर्ष की आयु की किशोरियाँ कौशल विकास के माध्यम से सामाजिक-आर्थिक स्वतंत्रता का निर्माण करेंगी।

नव्या (NAVYA) के उद्देश्य

  • पारंपरिक एवं गैर-पारंपरिक दोनों क्षेत्रों के अनुरूप माँग-आधारित व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना।
  • स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता, जीवन कौशल एवं कानूनी जागरूकता पर मॉड्यूल के माध्यम से समग्र विकास को सुगम बनाना।
  • रोजगारपरकता, स्व-रोजगार एवं इंटर्नशिप, अप्रेंटिसशिप तथा रोजगार के अवसरों जैसे अग्रिम संबंधों को बढ़ावा देना।
  • लैंगिक-समावेशी कौशल को मजबूत करना एवं एक सुरक्षित, सहायक प्रशिक्षण वातावरण बनाना।
  • शिक्षा एवं आजीविका के बीच के अन्तराल को कम करना, विशेष रूप से वंचित तथा दूरदराज के क्षेत्रों की लड़कियों के लिए।

PMKVY के बारे में

  • PMKVY योजना 15 जुलाई, 2015 को देश में कौशल विकास को प्रोत्साहित करने एवं बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई थी। इसके तहत युवाओं को निःशुल्क अल्पकालिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है तथा कौशल प्रमाणन के लिए उन्हें मौद्रिक पुरस्कार प्रदान करके इसे प्रोत्साहित किया जाता है।
  • PMKVY 4.0: PMKVY 4.0 के तहत, प्रशिक्षित उम्मीदवारों को अपने विविध कॅरियर विकल्प चुनने के लिए सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
  • रोजगार के अवसरों को सक्षम बनाने के लिए, कौशल, शिक्षा, रोजगार एवं उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को एकीकृत करने हेतु स्किल इंडिया डिजिटल हब (Skill India Digital Hub- SIDH)) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है।

NATO: अनुच्छेद-5

हाल ही में NATO महासचिव मार्क रूट ने कहा कि यूक्रेन के लिए NATO सदस्यता पर चर्चा नहीं हो रही है, लेकिन “अनुच्छेद-5 टाइप” की सुरक्षा गारंटी पर विचार किया जा रहा है।

यूक्रेन-नाटो संबंध

  • फरवरी 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से, यूक्रेन अपने संविधान में निहित एक रणनीतिक उद्देश्य के रूप में NATO के साथ गहन एकीकरण की माँग कर रहा है।
  • यूक्रेन की NATO सदस्यता का अमेरिका एवं कई सहयोगियों ने विरोध किया है, जिसमें रूस के साथ सीधे तनाव बढ़ने का जोखिम बताया गया है।
  • इसके विकल्प के रूप में, अब औपचारिक सदस्यता के बिना, NATO के अनुच्छेद-5  के समतुल्य सुरक्षा गारंटी पर चर्चा केंद्रित है।

NATO का अनुच्छेद-5 

  • सामूहिक रक्षा का सिद्धांत: NATO वाशिंगटन संधि का अनुच्छेद-5  घोषित करता है कि एक सदस्य के विरुद्ध सशस्त्र हमला सभी के खिलाफ हमला माना जाता है।
  • कार्रवाई का दायरा: यह सदस्य राज्यों को सुरक्षा बहाल करने एवं बनाए रखने के लिए सशस्त्र बल के उपयोग सहित सामूहिक आत्मरक्षा में प्रतिक्रिया करने का अधिकार देता है।
  • भौगोलिक अनुप्रयोग: अनुच्छेद-5 कर्क रेखा के उत्तर में स्थित NATO सदस्यों के क्षेत्र पर होने वाले हमलों पर लागू होता है, जिसमें यूरोप, उत्तरी अमेरिका एवं एशिया के कुछ हिस्से शामिल हैं।

महत्त्व

  • यूक्रेन को “अनुच्छेद-5 टाइप” की गारंटी प्रदान करना, NATO की प्रत्यक्ष सदस्यता से बचते हुए, आगे रूसी आक्रमण को रोकने की प्रतिबद्धता का संकेत देता है।
  • यह यूक्रेन की रक्षा एवं कूटनीति को मजबूत कर सकता है तथा साथ ही रूस, यूक्रेन एवं पश्चिमी शक्तियों के बीच भविष्य की वार्ताओं को सुगम बना सकता है।

उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (North Atlantic Treaty Organization- NATO ) के बारे में

  • NATO एक ट्रान्स अटलांटिक सुरक्षा गठबंधन है, जिसमें 31 सदस्य देश शामिल हैं।
  • स्थापना: इसकी स्थापना वर्ष 1949 में उत्तरी अटलांटिक संधि पर हस्ताक्षर के साथ हुई थी, जिसे वाशिंगटन संधि भी कहा जाता है।
  • उद्देश्य
    • सहयोग: इन ट्रान्स अटलांटिक देशों के बीच एक अनूठा संपर्क स्थापित करना, जिससे वे राजनीतिक एवं सैन्य मुद्दों पर परामर्श एवं सहयोग कर सकें।
    • सीमित खतरा: यूरोप में तत्कालीन सोवियत संघ के संभावित विस्तार प्रयासों के खतरे का मुकाबला करना।
  • सदस्यता मानदंड: उत्तरी अटलांटिक संधि के अनुच्छेद-10 में परिभाषित, यह “किसी भी अन्य यूरोपीय राज्य” के लिए खुला है, जो संधि के सिद्धांतों एवं उत्तरी अटलांटिक क्षेत्र की सुरक्षा को बढ़ा सकता है।
  • वर्तमान सदस्य: सबसे वर्तमान सदस्य वर्ष 2020 में उत्तरी मैसेडोनिया, वर्ष 2023 में फिनलैंड एवं वर्ष 2024 में स्वीडन थे।
  • मुख्यालय: ब्रुसेल्स, बेल्जियम।

भूजल में सेलेनियम का उच्च स्तर

केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री ने राज्यसभा को सूचित किया कि हरियाणा एवं पंजाब के भूजल नमूनों में सेलेनियम का उच्च स्तर पाया गया है।

संबंधित तथ्य

  • यह डेटा केंद्रीय भूजल बोर्ड (CGWB) द्वारा वर्ष 2019 में किए गए एक सर्वेक्षण पर आधारित है।
  • सेलेनियम की अनुमेय सीमा: 10 ppb (प्रति बिलियन भाग)।

सेलेनियम के बारे में

  • प्रकृति: शरीर के लिए बहुत कम मात्रा में आवश्यक एक सूक्ष्म खनिज।
  • महत्त्व: चयापचय, थायरॉयड नियमन एवं प्रतिरक्षा प्रणाली के स्वास्थ्य जैसे प्रमुख कार्यों के लिए आवश्यक।
  • खाद्य स्रोत: ब्राजील नट्स, समुद्री भोजन, मांस, मुर्गी  में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
  • विषाक्तता के लक्षण: अधिक सेवन से मतली, उल्टी, बालों एवं नाखूनों का क्षय होना या झड़ना, रंग उड़ना, थकान, चिड़चिड़ापन हो सकता  है।

केंद्रीय भूजल बोर्ड (Central Ground Water Board- CGWB)

  • स्थापना: वर्ष 1954 में स्थापित, CGWB जल संसाधन मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।
  • CGWB भारत के भूजल संसाधनों के वैज्ञानिक सर्वेक्षण, अन्वेषण, निगरानी, प्रबंधन एवं विनियमन के लिए उत्तरदायी शीर्ष राष्ट्रीय संगठन है।

प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफेलाइटिस (PAM)

केरल के कोझिकोड में स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (Primary Amoebic Meningoencephalitis- PAM) के विरुद्ध अलर्ट जारी किया है।

प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM) के बारे में

  • कारण: PAM एक दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण है, जो नेग्लेरिया फाउलेरी के कारण होता है।
  • नेग्लेरिया फाउलेरी एक मुक्त-जीवित अमीबा है। अमीबा एक एकल-कोशिकीय जीवित जीव है, जो इतना छोटा होता है कि बिना सूक्ष्मदर्शी के दिखाई नहीं देता।
  • नेग्लेरिया फाउलेरी, झीलों, तालाबों एवं नदियों जैसे जल निकायों में पाए जाते हैं।
  • “ब्रेन ईटिंग अमीबा”  (Brain-eating amoeba
    • एक बार जब यह नाक के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है, तो यह मस्तिष्क तक पहुँचता है, ऊतकों को नष्ट करता है एवं सूजन उत्पन्न करता है।
  • प्रसार: अधिकांश नेग्लेरिया संक्रमण लोगों के तैरने या जल के नीचे अपना सिर डुबाने के बाद होते हैं।
  • मृत्यु: अत्यंत दुर्लभ, लेकिन अत्यधिक घातक – लगभग 97% रोगी की मृत्यु हो जाती है।
  • संक्रामक नहीं: यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता एवं अमीबा युक्त पानी पीने से भी नहीं होता।
  • संवेदी समूह: क्रिब्रीफॉर्म प्लेट (नासिका गुहा एवं खोपड़ी को अलग करने वाली) में छिद्र होने  के कारण बच्चे अधिक संवेदनशील होते हैं।
  • निदान एवं उपचार
    • निदान: ‘सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड’ (CSF) के PCR परीक्षण द्वारा पुष्टि की जाती है।
    • चुनौतियाँ: दुर्लभ होने के कारण इसका पता लगाना मुश्किल होता है; प्रायः इसे बैक्टीरियल मैनिंजाइटिस समझ लिया जाता है।
    • उपचार: कोई मानक उपचार उपलब्ध नहीं है। वर्तमान प्रोटोकॉल CDC दिशा-निर्देशों पर आधारित हैं।

एक फ्रीजोन पासपोर्ट

दुबई ने “वन फ्रीजोन पासपोर्ट” लॉन्च किया है, जो एक एकल व्यावसायिक लाइसेंस प्रणाली है, जो कंपनियों को सभी 30 से अधिक ‘फ्री जोन’ में निर्बाध रूप से संचालन करने में सक्षम बनाती है।

वन फ्रीजोन पासपोर्ट के बारे में

  • दुबई फ्रीजोन काउंसिल (Dubai Free Zones Council- DFZC) द्वारा शुरू की गई यह पहल, एक लाइसेंस के तहत परिचालनों को समेकित करके कई परमिटों की आवश्यकता को समाप्त करती है।
  • उद्देश्य: इसका उद्देश्य दुबई आर्थिक एजेंडा D33 के अनुरूप, व्यवसाय विस्तार को सरल बनाना, प्रशासनिक लागत में कटौती करना एवं निवेशकों का विश्वास बढ़ाना है, जिसका लक्ष्य वर्ष 2033 तक सकल घरेलू उत्पाद को दोगुना करना है।

‘वन फ्रीजोन’ पासपोर्ट के लाभ

  • तेज स्थापना एवं विस्तार: व्यवसाय केवल पाँच दिनों में कई जोन में विस्तार कर सकते हैं, जिससे अनावश्यक लाइसेंसिंग बाधाएँ दूर हो जाती हैं।
  • परिचालन दक्षता: एकीकृत प्रणाली अनुपालन जाँचों के दोहराव को रोकती है, जिससे एक सुव्यवस्थित व्यावसायिक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण होता है।
  • लागत बचत: कई कानूनी एवं प्रशासनिक शुल्कों को समाप्त करके, फर्मों को कम परिचालन लागत का लाभ मिलता है।
  • वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा: यह पहल दुबई को एक गतिशील, निवेशक-अनुकूल अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करती है, जिससे वैश्विक व्यापार केंद्र के रूप में इसकी भूमिका और मजबूत होती है।

मुक्त क्षेत्र क्या है?

  • संयुक्त अरब अमीरात में मुक्त क्षेत्र विशेष आर्थिक क्षेत्र हैं, जिन्हें स्वायत्तता एवं लचीलापन प्रदान करके निवेश आकर्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है।
  • ये क्षेत्र प्रौद्योगिकी, लाजिस्टिक, स्वास्थ्य सेवा, वित्तीय प्रौद्योगिकी एवं लक्जरी खुदरा जैसे उद्योगों पर केंद्रित हैं।

मुक्त क्षेत्रों के लाभ

  • 100% विदेशी स्वामित्व एवं पूँजी व मुनाफे का पूर्ण प्रत्यावर्तन।
  • कॉरपोरेट या व्यक्तिगत आयकर के बिना कर छूट।
  • शुल्क-मुक्त आयात एवं निर्यात के साथ सीमा शुल्क लाभ।
  • त्वरित व्यवसाय स्थापना प्रक्रियाओं के साथ सरलीकृत नियम।
  • क्षेत्रीय एवं वैश्विक बाजारों तक पहुँच प्रदान करने वाला विश्व स्तरीय बुनियादी ढाँचा।

मोबिलैब

प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड (TDB) ने एक संयुक्त परियोजना के तहत अगली पीढ़ी के मोबिलैब के विकास में सहायता के लिए प्राइमरी हेल्थटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।

मोबिलैब के बारे में

  • मोबिलैब एक पोर्टेबल AI-संचालित रक्त परीक्षण उपकरण है।
  • यह एक बैटरी चालित नैदानिक रसायन विश्लेषक है, जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा स्तर पर कम लागत, तीव्र एवं सुलभ निदान प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।
  • विकसितकर्ता: प्राइमरी हेल्थटेक प्राइवेट लिमिटेड, जिसकी स्थापना IIT गुवाहाटी के पूर्व छात्र ने की थी।

मोबिलैब उपकरण की विशेषताएँ

  • IoT-सक्षम एवं AI/ML-संचालित, सटीकता तथा रियल टाइम  डेटा प्रबंधन सुनिश्चित करता है।
  • गुर्दे, यकृत, हृदय, विटामिन एवं कैंसर मार्करों से संबंधित 25 से अधिक मापदंडों का परीक्षण करने में सक्षम।
  • पोर्टेबल एवं बैटरी चालित होने के कारण, सीमित संसाधनों में संचालित होता है।
  • 10,000 रोगियों पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया एवं CDSCO  (Central Drugs Standard Control Organization)  (केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन) से विनिर्माण लाइसेंस प्राप्त किया।
  • पेटेंट एवं नवाचार
    • IIT गुवाहाटी से हस्तांतरित “पॉइंट-ऑफ-केयर क्वांटिफिकेशन के लिए ट्रांसमिशन-आधारित प्रणाली/किट” के लिए पेटेंट प्राप्त है।

प्रेस सेवा पोर्टल

हाल ही में प्रेस महापंजीयक ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु ‘प्रेस सेवा’ पोर्टल लॉन्च किया।

पोर्टल का उद्देश्य

  • एकल-खिड़की समाधान: समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को सरल तथा सुव्यवस्थित बनाना।
  • मुख्य लक्ष्य
    • पंजीकरण प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाना।
    • प्रकाशकों के लिए अनुमोदन में तेजी लाना।
  • व्यापक प्रभाव: प्रिंट मीडिया क्षेत्र के लिए व्यवसाय सुगमता में सुधार लाना।

मुख्य विशेषताएँ एवं प्रक्रिया

  • डिजिटलीकरण: पिछले वर्ष मार्च से पूरी पंजीकरण प्रक्रिया डिजिटल कर दी गई है।
  • मान्य अनुमोदन: एक महत्त्वपूर्ण प्रावधान, जिसके तहत 60 दिनों के भीतर कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर आवेदन स्वतः स्वीकृत हो जाएँगे।
  • प्रत्यक्ष पहुँच: प्रकाशकों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल का सीधे उपयोग करें एवं दक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एजेंटों से बचें।

संबद्ध विधायी परिवर्तन

  • नए पत्रिका पंजीकरण अधिनियम (RPP Act) ने पुराने प्रेस एवं पुस्तक पंजीकरण (Press and Registration of Books- PRB) अधिनियम, 1867 का स्थान ले लिया है।
  • महत्त्व: औपनिवेशिक युग के कानूनों से आगे बढ़ते हुए अब डिजिटल युग के अनुकूल, आधुनिक और सरलीकृत कानूनी ढाँचे की दिशा में कदम बढ़ाया गया है।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.