100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

संक्षेप में समाचार

Lokesh Pal September 20, 2024 03:49 8 0

पृथ्वी का मिनी-मून: क्षुद्रग्रह 2024 PT5

एक छोटा क्षुद्रग्रह 29 सितंबर से 25 नवंबर, 2024 तक कुछ समय के लिए पृथ्वी की परिक्रमा करेगा।

2024 PT5 क्या है?

  • यह एक छोटा क्षुद्रग्रह है, जो अस्थायी रूप से पृथ्वी की परिक्रमा करता है। 
  • इसे मिनी-मून के नाम से जाना जाता है। वे क्षुद्रग्रह, जो पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के कारण अपना मार्ग बदलते हैं एवं अस्थायी रूप से पृथ्वी की परिक्रमा करते हैं, उन्हें ‘मिनी-मून’ कहा जाता है।
  • मुख्य विवरण
    • 7 अगस्त, 2024 को एस्टेरॉइड टेरेस्ट्रियल-इम्पैक्ट लास्ट अलर्ट सिस्टम (Asteroid Terrestrial-Impact Last Alert System- ATLAS) द्वारा पता लगाया गया।
    • उत्पत्ति: संभवतः अर्जुना एस्टेरॉइड बेल्ट (Arjuna Asteroid Belt) से उत्पन्न हुई है।
      • इस बेल्ट में अंतरिक्ष चट्टानें हैं, जो पृथ्वी के निकट सूर्य की परिक्रमा करती हैं।
    • भविष्य में वापसी: जनवरी 2025 एवं वर्ष 2055 में इसके पुनः वापस आने की उम्मीद है।
    • 2024 PT5 के अवलोकन का महत्त्व 
      • पृथ्वी के निकट क्षुद्रग्रहों के व्यवहार एवं पथ पर बहुमूल्य डेटा प्रदान करता है।
      • पृथ्वी के साथ भविष्य में होने वाले टकराव एवं संभावित प्रभावों की भविष्यवाणी करने में सहायता करेगा।

क्षुद्रग्रह के बारे में

  • क्षुद्रग्रह छोटी, चट्टानी या धातु की वस्तुएँ हैं, जो सूर्य की परिक्रमा करती हैं। 
  • वे खगोलीय ग्रह या धूमकेतु नहीं हैं।
  • प्रकार
    • C-प्रकार (कार्बोनेशियस): अधिकतर कार्बन से निर्मित होता है।
    • M-प्रकार (धात्विक): अधिकतर धातु से निर्मित होता है।
    • S-प्रकार (सिलिकेशियस): अधिकतर सिलिकेट खनिजों से निर्मित होता है।
  • आकार: क्षुद्रग्रह आकार में भिन्न होते हैं। वे छोटे, मलबे जैसे टुकड़े या सीरीस (Ceres) जैसे बड़े पिंड हो सकते हैं।
  • क्षुद्रग्रह वर्गीकरण
    • अस्थायी कैप्चर: यदि वे पूर्ण कक्षा पूरी नहीं करते हैं तो उन्हें ‘अस्थायी रूप से कैप्चर किए गए फ्लाईबीज’ (Temporarily Captured Flybys) के रूप में संदर्भित किया जाता है।
    • अस्थायी ऑर्बिटर: पूर्ण कक्षा पूरी करने वाले क्षुद्रग्रहों को ‘अस्थायी रूप से कैप्चर किए गए ऑर्बिटर’ (Temporarily Captured Orbiters) कहा जाता है।

बायो-राइड योजना

(Bio-RIDE scheme)

हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक योजना ‘बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट’ (Bio-RIDE) को मंजूरी दी है।

बायो-राइड योजना (जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान नवाचार एवं उद्यमिता विकास) के विषय में

  • उद्देश्य: अनुसंधान में तेजी लाना, उत्पाद विकास को बढ़ाना एवं अकादमिक अनुसंधान तथा औद्योगिक अनुप्रयोगों के बीच अंतर को पाटना। 
  • नोडल मंत्रालय: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (भारत सरकार)।
  • उद्देश्य
    • जैव विनिर्माण एवं जैव प्रौद्योगिकी में वैश्विक नेता के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करना।
    • वर्ष 2030 तक भारत को 300 बिलियन अमेरिकी डॉलर की जैव अर्थव्यवस्था बनाना।

बायो-राइड योजना के घटक

  • जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान एवं विकास (R&D)
    • ध्यान केंद्रित करना
      • मानव संसाधन विकास पर।
      • जैव सूचना विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी सुविधाओं पर।
      • उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना पर।
  • औद्योगिक एवं उद्यमिता विकास (I&ED)
    • ध्यान केंद्रित करना
      • सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) कार्यक्रम
      • बायो-क्लस्टरों एवं जैव-प्रौद्योगिकी पार्कों का विकास
  • बायोमैन्युफैक्चरिंग एवं बायोफाउंड्री
    • नया घटक पर्यावरण के लिए जीवन शैली (LiFE) पहल के अनुरूप है।
    • उद्देश्य: सतत् जैव-विनिर्माण के माध्यम से चक्रीय जैव-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना।
    • प्रमुख क्षेत्र
      • स्वदेशी जैव विनिर्माण समाधान
      • स्वास्थ्य सेवा, कृषि उत्पादकता, जैव-अर्थव्यवस्था विकास
      • कौशल विकास एवं उद्यमशीलता
  • फंडिंग एवं अवधि
    • परिव्यय: 15वें वित्त आयोग की अवधि (वर्ष 2021-22 से वर्ष 2025-26) के दौरान ₹ 9,197 करोड़।

योजना का कार्यान्वयन होगा

  • जैव-उद्यमिता को बढ़ावा देना: स्टार्टअप के लिए सीड फंडिंग, इनक्यूबेशन, मेंटरशिप।
  • एडवांस इनोवेशन: सिंथेटिक बायोलॉजी, बायोफार्मास्यूटिकल्स, बायोएनर्जी एवं बायोप्लास्टिक्स में अनुसंधान एवं विकास के लिए अनुदान तथा प्रोत्साहन।
  • उद्योग-अकादमिक सहयोग को सुगम बनाना: जैव-आधारित उत्पादों के व्यावसायीकरण में तेजी लाने के लिए सामंजस्य स्थापित करना।
  • सतत् जैव-विनिर्माण को प्रोत्साहित करना: भारत के हरित लक्ष्यों के अनुरूप पर्यावरणीय रूप से सतत् प्रथाओं को बढ़ावा देना।
  • जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र में मानव संसाधन का पोषण: जैव प्रौद्योगिकी में छात्रों, शोधकर्ताओं एवं वैज्ञानिकों के लिए क्षमता निर्माण तथा कौशल।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.