100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

संक्षेप में समाचार

Lokesh Pal January 16, 2026 04:54 18 0

तमिलनाडु में गिद्ध संरक्षण क्षेत्र (Vulture Safe Zones)

तमिलनाडु वन विभाग ने मद्रास उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि वह राज्य भर में गिद्ध संरक्षण क्षेत्र (Vulture Safe Zones-VSZs) स्थापित करेगा।

गिद्धों की संख्या में गिरावट का मुख्य कारण

  • भारत में गिद्धों की आबादी में भारी गिरावट और लगभग विलुप्ति का प्रमुख कारण नॉन-स्टेरॉइडल एंटी-इन्फ्लेमेटरी ड्रग्स (NSAIDs), जैसे- डाइक्लोफेनाक रहे हैं।
  • ये विषैली औषधि, जो पशुओं के उपचार में उपयोग की जाती हैं, इस औषधि का असर शवों में काफी लंबे समय तक रहता है यही शव गिद्धों द्वारा खाद्य के रूप में ग्रहण किए जाते हैं, जिससे गुर्दा विफल होने की समस्या उत्पन्न होती है।

प्रथम गिद्ध सुरक्षित क्षेत्र: मोयर नदी घाटी

  • पहला VSZ, नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व में मोयर नदी घाटी के आस-पास स्थापित किया जाएगा।
  • यह क्षेत्र गिद्धों के लिए एक प्रमुख प्रजनन और आवास स्थल है।

भारत में पाई जाने वाली गिद्धों की प्रजातियाँ (IUCN स्थिति):

  • व्हाइट-रम्प्ड वल्चर (Gyps bengalensis): गंभीर रूप से संकटग्रस्त।
  • इंडियन वल्चर / लॉन्ग-बिल्ड वल्चर (Gyps indicus): गंभीर रूप से संकटग्रस्त।
  • स्लेंडर-बिल्ड वल्चर (Gyps tenuirostris): गंभीर रूप से संकटग्रस्त।
  • रेड-हेडेड वल्चर (Sarcogyps calvus): गंभीर रूप से संकटग्रस्त।
  • इजिप्शियन वल्चर (Neophron percnopterus): संकटग्रस्त।
  • बियर्डेड वल्चर (Gypaetus barbatus): निकट संकटग्रस्त।
  • हिमालयन ग्रिफॉन (Gyps himalayensis): निकट संकटग्रस्त।
  • सिनेरियस वल्चर (Aegypius monachus): निकट संकटग्रस्त।
  • यूरेशियन ग्रिफॉन (Gyps fulvus): कम चिंताग्रस्त।

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स, 2026

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2026 में भारत ने अपनी वैश्विक गतिशीलता स्थिति में सुधार किया है और पाँच स्थानों की छलांग लगाईं है, जबकि एशियाई देशों का शीर्ष रैंकिंग पर वर्चस्व बना रहा।

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2026 की प्रमुख विशेषताएँ

  • शीर्ष देश
    • पहला: सिंगापुर (192)
      • लगातार तीसरे वर्ष विश्व का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट।
    • दूसरा: जापान और दक्षिण कोरिया (188) (संयुक्त)
    • तीसरा: डेनमार्क, लक्जमबर्ग, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड (186) (संयुक्त)
    • चौथा: ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, फिनलैंड, फ्राँस, जर्मनी, ग्रीस, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, नॉर्वे (185) (संयुक्त)।
  • भारत की स्थिति: पिछले वर्ष की तुलना में पाँच स्थानों का सुधार, जो भारत की वैश्विक यात्रा पहुँच में क्रमिक वृद्धि को दर्शाता है।
    • वर्ष 2026 में स्थान : इस वर्ष भारत ने 80वाँ स्थान प्राप्त किया साथ ही, 55 वीजा-मुक्त गंतव्यों तक पहुँच सुनिश्चित की।
    • वर्ष 2025 में स्थान: 85वाँ, लगभग 54 गंतव्यों के साथ।

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के बारे में

  • हेनले पासपोर्ट इंडेक्स पासपोर्ट की वार्षिक वैश्विक रैंकिंग है, जो इस आधार पर तैयार की जाती है कि धारक कितने गंतव्यों तक बिना पूर्व वीजा के पहुँच सकते हैं।
  • प्रयुक्त मानदंड: अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) के विशिष्ट आँकड़ों पर आधारित
    • 199 पासपोर्टों का आकलन करता है।
    • 227 वैश्विक गंतव्यों में पहुँच की तुलना करता है।
    • वीजा-मुक्त, वीजा-ऑन-अराइवल तथा इलेक्ट्रॉनिक यात्रा प्राधिकरणों को वीजा-मुक्त पहुँच के रूप में गिना जाता है।

अल्ट्राकोल्ड परमाणु (Ultracold Atoms)

अल्ट्राकोल्ड परमाणु सटीक घड़ियों, क्वांटम सिमुलेशन तथा भविष्य के क्वांटम कंप्यूटरों में अभूतपूर्व प्रगति को गति दे रहे हैं और इस क्षेत्र में भारत एक महत्त्वपूर्ण वैश्विक अनुसंधान केंद्र के रूप में उभर रहा है।

अल्ट्राकोल्ड परमाणुओं के बारे में

  • अल्ट्राकोल्ड परमाणु वे परमाणु होते हैं, जिन्हें परम शून्य (−273.15 डिग्री सेल्सियस) से केवल कुछ अरबवाँ अंश डिग्री ऊपर के तापमान तक शीतल किया जाता है, जहाँ उनका क्वांटम यांत्रिक स्वभाव पारंपरिक व्यवहार पर प्रभावी हो जाता है।
  • अल्ट्राकोल्ड परमाणुओं की उपस्थिति: अल्ट्राकोल्ड परमाणु प्राकृतिक रूप से ऐसी चरम परिस्थितियों में नहीं पाए जाते हैं तथा इन्हें उन्नत शीतलन एवं ट्रैपिंग तकनीकों का उपयोग करके अत्यधिक नियंत्रित प्रयोगशाला वातावरण में कृत्रिम रूप से निर्मित किया जाता है।
  • अल्ट्राकोल्ड परमाणुओं का उत्पादन
    • लेजर शीतलन: सावधानीपूर्वक समायोजित लेजर किरणों के माध्यम से संवेग स्थानांतरण द्वारा ब्रेक की भाँति कार्य करते हुए परमाणुओं की गति को धीमा किया जाता है।
    • चुंबकीय एवं प्रकाशीय ट्रैपिंग: धीमे किए गए परमाणुओं को निर्वात कक्षों में सीमाबद्ध किया जाता है।
    • वाष्पीकरणीय शीतलन: सर्वाधिक ऊर्जावान परमाणुओं को बाहर निकलने दिया जाता है, जिससे शेष परमाणु समूह और अधिक ठंडा होता है तथा बोस–आइंस्टीन संघनन का निर्माण संभव होता है।
    • अल्ट्राकोल्ड परमाणुओं की विशेषताएँ
      • परमाणु स्वतंत्र कणों के स्थान पर परस्पर आच्छादित द्रव्य तरंगों की भाँति व्यवहार करते हैं।
      • एकाधिक परमाणु एक ही क्वांटम अवस्था में स्थित हो सकते हैं, जिससे बोस–आइंस्टीन संघनन का निर्माण होता है।
      • इनमें हस्तक्षेप तथा घर्षणरहित प्रवाह जैसी स्थूल क्वांटम घटनाएँ परिलक्षित होती हैं।

अल्ट्राकोल्ड परमाणुओं के संभावित अनुप्रयोग

  • सटीक समय-निर्धारण: ये विश्व की सर्वाधिक सटीक परमाणु घड़ियों का आधार बनते हैं, जो जीपीएस, इंटरनेट समकालिकरण तथा मौलिक भौतिकी परीक्षणों के लिए अनिवार्य हैं।
  • क्वांटम प्रौद्योगिकियाँ: शास्त्रीय गणना से परे समस्याओं के समाधान हेतु क्वांटम सिमुलेटर तथा प्रारूप क्वांटम कंप्यूटरों को सक्षम बनाते हैं।
  • संवेदनशील मापन: गुरुत्व संवेदकों, भूमिगत मानचित्रण तथा आइंस्टीन के सापेक्षता सिद्धांत के परीक्षणों में इनका उपयोग किया जाता है ।

भारत में अल्ट्राकोल्ड परमाणु अनुसंधान की स्थिति

  • भारत में टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान, मुंबई; भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलूरू; भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, पुणे; रमन अनुसंधान संस्थान; तथा राजा रामन्ना उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्र, इंदौर में अग्रणी अनुसंधान समूह कार्यरत हैं।
  • टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान ने भारत का पहला बोस–आइंस्टीन संघनन निर्मित किया, जिससे देश को वैश्विक अल्ट्राकोल्ड परमाणु एवं क्वांटम प्रौद्योगिकी अनुसंधान में सुदृढ़ स्थान प्राप्त हुआ।
    • बोस–आइंस्टीन संघनन (BEC) द्रव्य की वह अवस्था है, जिसमें परम शून्यताप के निकट शीतलित बोसॉन स्वतंत्र पहचान खोकर एक ही क्वांटम अवस्था में संघनित हो जाते हैं और एक विशाल सुपरपरमाणु” की भाँति व्यवहार करते हैं, जिसमें सामूहिक तरंग-सदृश गुण तथा स्थूल क्वांटम प्रभाव प्रकट होते हैं।

रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स

हाल ही में वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन ने देशों का मूल्य-आधारित एवं दायित्व-केंद्रित वैश्विक ढाँचे के माध्यम से आकलन करने हेतु रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स का शुभारंभ किया।

रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स (RNI) के बारे में

  • यह एक वैश्विक रैंकिंग ढाँचा है, जिसका उद्देश्य यह मूल्यांकन करना है कि देश किस प्रकार उत्तरदायित्वपूर्ण ढंग से समाजों पर शासन करते हैं, पर्यावरण की रक्षा करते हैं और वैश्विक स्थिरता में योगदान देते हैं।
  • प्रकाशक: वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन (WIF), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), भारतीय प्रबंधन संस्थान मुंबई तथा डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र के सहयोग से।
  • उद्देश्य: यह सूचकांक वैश्विक बेंचमार्किंग को संकीर्ण आर्थिक या शक्ति-आधारित मानकों से हटाकर मानव गरिमा, स्थिरता और अंतरराष्ट्रीय दायित्व पर आधारित मूल्यांकन की ओर ले जाने का प्रयास करता है।
  • कवरेज: पारदर्शी एवं वैश्विक स्रोतों से प्राप्त आँकड़ों के आधार पर विश्व के 154 देश।
  • मापदंड: तीन मुख्य आयामों के आस-पास संरचित है—
    • आंतरिक दायित्व: गरिमा, न्याय और नागरिकों का कल्याण
    • पर्यावरणीय दायित्व: जलवायु कार्रवाई और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन
    • बाह्य दायित्व: शांति, सहयोग और वैश्विक स्थिरता।
  • महत्त्व: RNI, सकल घरेलू उत्पाद से परे राष्ट्रीय प्रदर्शन के मूल्यांकन हेतु एक नैतिक दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है, जो सतत् विकास लक्ष्यों, जलवायु प्रतिबद्धताओं और मानवाधिकार मानकों जैसे वैश्विक लक्ष्यों के अनुरूप है।

वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन (WIF) के बारे में

  • यह एक वैश्विक, गैर-पक्षपाती थिंक टैंक है, जिसकी स्थापना वर्ष 2021 में की गई थी, और जिसका उद्देश्य सामाजिक कल्याण हेतु अनुसंधान-आधारित समाधान को प्रोत्साहित करना है।
  • मुख्यालय: नई दिल्ली, भारत।
  • भूमिका: यह नीति-निर्माताओं, शिक्षाविदों और नागरिक समाज के साथ मिलकर मानव क्षमता, आपदा प्रभाव, शासन की लागत तथा सामुदायिक स्वास्थ्य पहलों पर शोध प्रकाशित करता है, जिससे सूचित एवं उत्तरदायी नीति-निर्माण में योगदान मिलता है।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.