100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) के लिए कोई बढ़ोतरी नहीं (No increase for Public Provident Fund (PPF))

Samsul Ansari January 01, 2024 05:30 420 0

संदर्भ 

हाल ही में भारत सरकार ने जनवरी-मार्च तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना और तीन-वर्षीय सावधि जमा (Term Deposit-TD) योजना पर ब्याज दरें बढ़ा दीं, जबकि अन्य सभी लघु बचत योजनाओं की दरों को बरकरार रखा।

सार्वजनिक भविष्य निधि (Public Provident Fund- PPF)

  • यह भारत में व्यक्तियों को छोटी बचत करने और बचत पर रिटर्न प्रदान करने में मदद करने वाली एक दीर्घकालिक बचत योजना है।
  • इसे पहली बार वित्त मंत्रालय के राष्ट्रीय बचत संस्थान द्वारा वर्ष 1968 में जनता के लिए पेश किया गया था।
  • महत्त्व: गारंटीशुदा रिटर्न और निवेश आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कर-मुक्त है।

संबंधित तथ्य 

  • नवीनतम संशोधित सूची के अनुसार, सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर मौजूदा 8% से बढ़कर 8.2% होगी, जबकि 3 वर्षीय TD के लिए यह चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के लिए मौजूदा 7% से बढ़कर 7.1% होगी।
  • सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) दरों को 3 वर्षों से अधिक समय तक अपरिवर्तित रखा गया था।

लघु बचत योजनाओं के बारे में

  • ये केंद्र सरकार द्वारा प्रबंधित बचत साधनों का एक सेट है। 
  • उद्देश्य: नागरिकों को नियमित रूप से बचत करने और अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना।
  • विशेषताएँ
  • लघु बचत योजनाओं के अंतर्गत सभी जमा राशियाँ ‘राष्ट्रीय लघु बचत कोष’ में जमा की जाती हैं।
  • इन छोटी बचत योजनाओं पर दरों की गणना सरकारी प्रतिभूतियों (G-Sec) की यील्ड पर की जाती है।
  • छोटी बचत सरकारी घाटे के वित्तपोषण के प्रमुख स्रोत के रूप में उभरी है।
  • श्रेणियाँ: लघु बचत योजनाओं की तीन श्रेणियाँ हैं।
  • डाक जमा: इसमें बचत खाता, आवर्ती जमा, विभिन्न परिपक्वता अवधि की सावधि जमा और मासिक आय योजना शामिल है।
  • बचत प्रमाण-पत्र: राष्ट्रीय लघु बचत प्रमाण-पत्र (National Small Savings Certificate- NSC) और किसान विकास-पत्र (Kisan Vikas Patra- KVP)।
  • सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ: सुकन्या समृद्धि योजना, सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)।

महत्त्व 

  • आयकर बचाने के साधन: आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत, व्यक्ति PPF, SCSS, NSC, SSY और 5-वर्षीय पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश करके अपनी कर योग्य आय से प्रति वर्ष 1.5 लाख रुपये तक की कटौती का दावा कर सकते हैं।
  • ब्याज दर का नियमित संशोधन: NSC, KVP और PPF जैसे लघु बचत उपकरणों पर ब्याज दर 10 साल की सरकारी सुरक्षा के लिए बाजार दर के अनुरूप हर तिमाही में संशोधित की जाती है।
    • ब्याज दर के इस संशोधन का आधार: यह भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर श्यामला गोपीनाथ के नेतृत्व वाली एक समिति द्वारा तैयार किए गए फॉर्मूले पर आधारित है।
    • समिति ने सिफारिश की थी कि विभिन्न योजनाओं की ब्याज दरें समान परिपक्वता वाले सरकारी बांड की यील्ड से 25-100 Bps अधिक होनी चाहिए।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना

  • यह भारत में गिरते बाल लिंगानुपात के मुद्दे को संबोधित करने के लिए भारत सरकार का एक अभियान है।
  • संबद्ध मंत्रालय: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के बारे में

  • उद्देश्य: इसे देश में बालिकाओं की बेहतरी के लिए 22 जनवरी, 2015 को लॉन्च किया गया था।
  • लड़कियों के लिए जमा योजना: यह लड़कियों के लिए एक छोटी जमा योजना है जिसे ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के एक भाग के रूप में शुरू किया गया था।
  • योगदान सीमा: एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम वार्षिक योगदान ₹250 और अधिकतम योगदान ₹1.5 लाख है।
  • निकासी और परिपक्वता नियम: इस योजना के तहत लड़की के 18 वर्ष की आयु तक पहुँचने के बाद उसके अभिभावक एक वित्तीय वर्ष में शेष राशि का 50% तक उसके खाते से पैसा निकाल सकते हैं।
    • डाक विभाग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार, निकासी एकल लेनदेन या किश्तों में की जा सकती है, जिसमें प्रति वर्ष अधिकतम एक निकासी 5 साल की सीमा तक होती है।

महत्त्व 

  • गारंटीशुदा रिटर्न: सरकार समर्थित योजना होने के नाते, SSY गारंटीशुदा रिटर्न प्रदान करती है।
    • कर लाभ: सुकन्या समृद्धि खाते (SSA) के माध्यम से उत्पन्न ब्याज कर-मुक्त है।
      • एक निवेशक आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत एक वित्तीय वर्ष में SSY खाते में निवेश किए गए ₹1.50 लाख तक के आयकर लाभ का दावा कर सकता है।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.