100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

NHA 2021-22 में स्वास्थ्य पर आम जनता द्वारा किया जाने वाला खर्च घटा, सरकारी खर्च बढ़ा

Lokesh Pal October 01, 2024 03:56 103 0

संदर्भ 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए जारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य लेखा अनुमानों (National Health Accounts estimates) के अनुसार, भारत ने आउट-ऑफ-पॉकेट व्यय (Out-Of-Pocket Expenditure-OOPE) में गिरावट दर्ज की है।

आउट-ऑफ-पॉकेट व्यय (Out-Of-Pocket Expenditure-OOPE)

  • आउट-ऑफ-पॉकेट व्यय (OOPE) से तात्पर्य स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँचने के लिए परिवारों द्वारा किए गए प्रत्यक्ष भुगतान से है।
  • इसमें सार्वजनिक या निजी बीमा अथवा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत आने वाले लोग शामिल नहीं हैं।

स्वास्थ्य पर आउट-ऑफ-पॉकेट व्यय  (OOPE) में कमी

  • मुख्य निष्कर्ष
    • OOPE में गिरावट: OOPE वर्ष 2017-18 में 48.8% से घटकर वर्ष 2021-22 में कुल स्वास्थ्य व्यय (Total Health Expenditure-THE) का 39.4% हो गया।
    • सरकार की हिस्सेदारी में वृद्धि: कुल स्वास्थ्य व्यय (THE) में सरकार की हिस्सेदारी 40.8% से बढ़कर 48% हो गई।
    • लक्ष्य: वर्ष 2025-26 तक OOPE को कुल स्वास्थ्य व्यय (THE) के 35% तक कम किया जाना।

OOPE गिरावट के कारण

  • सार्वजनिक वित्तपोषण में वृद्धि: सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (Universal Health Coverage – UHC) की दिशा में आगे बढ़ने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति, 2017 के भाग के रूप में स्वास्थ्य सेवा में अधिक सरकारी वित्तपोषण को बढ़ावा देना।
  • सरकारी योजनाएँ
    • आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) योजना: स्वास्थ्य देखभाल पहुँच को बढ़ावा मिला।
  • निजी स्वास्थ्य बीमा
    • कवरेज 5.8% (वर्ष 2017-18) से बढ़कर 7.4% (वर्ष 2021-22) हो गया।

सरकारी स्वास्थ्य व्यय

  • GDP हिस्सेदारी में वृद्धि: सरकारी स्वास्थ्य व्यय GDP के 1.35% (वर्ष 2017-18) से बढ़कर 1.84% (वर्ष 2021-22) हो गया।
    • लक्ष्य: वर्ष 2025 तक सकल घरेलू उत्पाद का 2.5%।
  • प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य व्यय: ₹1,753 से बढ़कर ₹3,169 (वर्ष 2017-18 से वर्ष 2021-22)। 
  • सामाजिक स्वास्थ्य सुरक्षा व्यय में मामूली कमी: 9% (वर्ष 2017-18) से 8.7% (वर्ष 2021-22)।
    • इसमें आयुष्मान भारत और अन्य राज्य-विशिष्ट स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए प्रीमियम, सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रतिपूर्ति आदि शामिल हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य लेखा (National Health Accounts-NHA)

  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य लेखा (NHA) वार्षिक अनुमान हैं, जो भारत की स्वास्थ्य प्रणाली में वित्तीय प्रवाह का विस्तृत विवरण प्रदान करते हैं।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय विश्व स्तर पर स्वीकृत ‘स्वास्थ्य लेखा प्रणाली (SHA), 2011’ ढाँचे के आधार पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य लेखा (NHA) अनुमान जारी करता है।
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र (National Health Systems Resource Centre- NHSRC), NHA अनुमान प्रकाशित करता है और इसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य लेखा तकनीकी सचिवालय (National Health Accounts Technical Secretariat- NHATS) के रूप में नामित किया गया है।
    • वर्ष 2007 में स्थापित राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के लिए एक प्रमुख थिंक टैंक है। 
    • इसका कार्य राज्यों को तकनीकी सहायता प्रदान करने और उसे संसाधन जुटाने तथा स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए क्षमता निर्माण में नीति एवं रणनीति विकास में सहायता करना है।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.