100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

पीएम-आशा योजना

Lokesh Pal September 21, 2024 02:58 8 0

संदर्भ 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (पीएम-आशा) योजना को जारी रखने की मंजूरी दे दी है।

संबंधित तथ्य

  • इस योजना का बजट 15वें वित्त आयोग चक्र के दौरान 35,000 करोड़ रुपये होगा, जो वर्ष 2025-26 तक चलेगा।

प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (पीएम-आशा) के बारे में

  • प्रारंभ: वर्ष 2018।
  • यह एक व्यापक योजना है, जिसे यह सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है कि किसानों को उनकी कृषि उपज का उचित मूल्य मिले।
  • नोडल मंत्रालय: कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (भारत सरकार)।

पीएम-आशा के घटक 

  • यह किसानों और उपभोक्ताओं को अधिक कुशल समर्थन के लिए मूल्य समर्थन योजना (PSS) और मूल्य स्थिरीकरण कोष (Price Stabilization Fund- PSF) को जोड़ती है।
    • नए घटकों में शामिल हैं:
      • मूल्य समर्थन योजना (Price Support Scheme-PSS)
      • लक्ष्य: किसानों से सीधे दालें, तिलहन और कोपरा खरीदना।
    • मूल्य स्थिरीकरण कोष (PSF)
      • कीमतों में उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करने के लिए दालों और प्याज का बफर स्टॉक बनाए रखने में मदद करता है।
      • उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए कीमतें MSP से अधिक होने पर खरीद को सक्षम बनाता है।
  • मूल्य घाटा भुगतान योजना (PDPS)
    • कवरेज: अधिसूचित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) वाले सभी तिलहन शामिल हैं।
    • प्रक्रिया: किसानों को उनकी पंजीकृत बिक्री के लिए MSP और बाजार मूल्य के बीच के अंतर का सीधा भुगतान प्राप्त होता है।
      • राज्य तिलहन उत्पादन के कवरेज को 25% से बढ़ाकर 40% किया गया।
      • कार्यान्वयन अवधि को 3 से बढ़ाकर 4 महीने किया गया।
      • केंद्र सरकार मुआवजे के रूप में MSP का 15% कवर करेगी।
  • बाजार हस्तक्षेप योजना (MIS)
    • खराब होने वाली फसलों के लिए उत्पादन को 20% से बढ़ाकर 25% कवरेज किया गया।
    • भौतिक खरीद के बजाय किसानों को सीधे भुगतान की शुरुआत की गई।
    • टमाटर, प्याज और आलू (TOP) फसलों के लिए, सरकार उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए परिवहन और भंडारण लागत को कवर करेगी।

पीएम-आशा योजना के उद्देश्य

  • उचित मूल्य निर्धारण: सुनिश्चित करना कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले।
  • बेहतर खरीद: दालों, तिलहन और कोपरा की भौतिक खरीद को बढ़ावा देना।
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में अंतर को कम करना: बाजार मूल्य और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के बीच अंतर को कम करना।
  • खरीद प्रणाली को मजबूत करना: बेहतर दक्षता के लिए समग्र खरीद प्रक्रिया में सुधार करना।
  • किसानों की आय में वृद्धि: प्रभावी समर्थन उपायों के माध्यम से किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि करना।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.