100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

रायसीना डायलॉग, 2024

Lokesh Pal February 22, 2024 06:48 110 0

संदर्भ:

हाल ही में रायसीना डायलॉग, 2024 (9वाँ संस्करण) नई दिल्ली में शुरू हुआ।

संबंधित तथ्य:

  • रायसीना डायलॉग 2024 का उद्घाटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा।
  • सम्मेलन के मुख्य अतिथि: ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस।
  • रायसीना डायलॉग, 2024 : 

ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF)

  • वर्ष 1990 में स्थापित
  • यह एक गैर-पक्षपातपूर्ण और स्वतंत्र थिंक टैंक है, जो भारत के लिए विदेश नीति, सुशासन और सतत आर्थिक विकास पर नीति अनुसंधान करता है।
  • यह दुनिया भर में सरकार, व्यावसायिक समुदायों, शिक्षा जगत और नागरिक समाज में विविध निर्णय निर्माताओं को इनपुट प्रदान करता है।

    • आयोजन : 21 फरवरी-23 फरवरी, 2024 नई दिल्ली में।
    • थीम:चतुरंग: संघर्ष, प्रतियोगिता, सहयोग, सृजन(Chaturanga: Conflict, Contest, Cooperate, Create)
    • 6 विषयगत स्तंभ: (i) टेक फ्रंटियर्स: विनियम और वास्तविकताएँ; (ii) ग्रह के साथ शांति: निवेश और नवप्रवर्तन; (iii) युद्ध और शांति: शस्त्रागार और विषमताएँ; (iv) बहुपक्षवाद के उपनिवेशवाद से मुक्ति: संस्थाएँ और समावेशन; (v) 2030 के बाद का एजेंडा: लोग और प्रगति; और (vi) लोकतंत्र की रक्षा: समाज और संप्रभुता।
    • प्रतिभागी: 115 से अधिक देशों के 2500 से अधिक लोग इस विचार क्षेत्र में एकत्रित होंगे।

रायसीना डायलॉग के बारे में 

  • नाम की उत्पत्ति: ‘रायसीना डायलॉग’ नाम नई दिल्ली स्थितरायसीना हिल्ससे लिया गया है, जिस पर राष्ट्रपति भवन स्थित है।
  • यह भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर भारत का एक प्रमुख सम्मेलन है।
  • मेजबानी: ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) और विदेश मंत्रालय, भारत सरकार।
  • पहले सत्र का आयोजन 2016 में,
  • उद्देश्य: 
    • अद्वितीय दृष्टिकोण, चिंताओं और अनुभवों को साझा करना, जो महत्वपूर्ण रास्ते तय करने, आम सहमति बनाने और हमारे सामान्य भविष्य के लिए समुदायों को मजबूत करने के लिए आवश्यक हैं।
  • आयोजन का आधार: 
    • शांगरी ला डायलॉग (प्रतिवर्ष सिंगापुर में होता है) और
    • म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (जिसका 60वाँ संस्करण हाल ही में फरवरी, 2024 में हुआ)
  • सम्मेलन की संरचना: 
    • यह एक बहु-हितधारक, अंतर-क्षेत्रीय सम्मलेन है, जिसमें राज्यों के प्रमुख, कैबिनेट मंत्री और स्थानीय सरकारी अधिकारी जैसे वैश्विक नीति निर्माता शामिल होते हैं।
    • इसमें निजी क्षेत्र के प्रमुख अधिकारी, मीडिया सदस्य और शिक्षाविद भी शामिल होते हैं।

सम्मेलन का महत्व:

  • अग्रणी जुड़ाव मंच: भारत को भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर प्रमुख क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर शामिल होने के अवसर प्रदान करता है।
  • नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित: नियम-आधारित, समावेशी, सहकारी विश्व व्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में योगदानकर्ता बनने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
  • महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ: विभिन्न क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों और क्षमता पर प्रकाश डाला गया।
  • भारत की क्षमताओं के उदाहरण: भारत की शक्तियों और प्रभावशाली वैश्विक प्रतिबद्धताओं का चित्रण किया गया।
  • क्षेत्रीय सहयोग विकसित करना: विशेष रूप से इंडो-पैसिफिक सीमा के भीतर आपसी समझ को सुविधाजनक बनाना।
  • सहयोगात्मक नेटवर्क बनाना: साझा उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए विविध संस्थानों और संगठनों के साथ गठबंधन बनाना।

मूल्यों को कायम रखना: स्वतंत्रता, समावेशिता बनाए रखना तथा संवाद एवं सहयोग को बढ़ावा देना।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.