100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

रुशिकोंडा बीच का ब्लू फ्लैग प्रमाणन बहाल

Lokesh Pal March 27, 2025 05:13 50 0

संदर्भ

विशाखापत्तनम के रुशिकोंडा बीच ने अपना प्रतिष्ठित ब्लू फ्लैग प्रमाणन पुनः प्राप्त कर लिया है, जो अस्थायी निलंबन की समाप्ति का प्रतीक है।

रुशिकोंडा बीच के बारे में

  • भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में बंगाल की खाड़ी के तट पर विशाखापत्तनम में स्थित है।
  • रुशिकोंडा का शाब्दिक अर्थ है “ऋषियों की पहाड़ी”
  • सात पहाड़ियों से घिरा, 14वीं शताब्दी का सप्त रुशेश्वर मंदिर भी रुशिकोंडा में स्थित है।
  • वर्ष 2020 में ब्लू फ्लैग प्रमाणन से सम्मानित किया गया, लेकिन पर्यावरण प्रबंधन और स्वच्छता के बारे में चिंताओं के कारण इसे अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया था।
  • आंध्र प्रदेश का एकमात्र ब्लू फ्लैग बीच और भारत के 13 ब्लू फ्लैग बीच में से एक है।

ब्लू फ्लैग प्रमाणन के बारे में

  • ‘ब्लू फ्लैग’ एक प्रमाणन है, जिसे समुद्र तट, मरीना या संधारणीय नौकायन पर्यटन संचालक द्वारा प्राप्त किया जा सकता है, और यह एक ‘इको-लेबल’ के रूप में कार्य करता है।
  • यह प्रमाणन डेनमार्क स्थित गैर-लाभकारी संस्था ‘फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंटल एजुकेशन’ द्वारा प्रदान किया जाता है।
  • FEE सदस्य देशों में समुद्र तटों और मरीना को प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त इको-लेबल जिसे 33 मानदंडों के आधार पर प्रदान किया जाता है:
    • कोपेनहेगन स्थित पर्यावरण शिक्षा फाउंडेशन (Foundation for Environmental Education-FEE) द्वारा वर्ष 1985 में मानक स्थापित किए गए थे।
    • इन मानदंडों को 4 प्रमुख शीर्षकों में विभाजित किया गया है, अर्थात्,
      • पर्यावरण शिक्षा और जानकारी
      • स्नान के पानी की गुणवत्ता
      • पर्यावरण प्रबंधन
      • समुद्र तटों पर संरक्षण और सुरक्षा सेवाएँ
  • संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (United Nations Environment Programme-UNEP), संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (United Nations World Tourism Organisation-UNWTO), डेनमार्क स्थित NGO फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंटल एजुकेशन (Foundation for Environmental Education-FEE) और इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (International Union for Conservation of Nature-IUCN) से मिलकर बनी अंतरराष्ट्रीय जूरी द्वारा प्रदान किया गया।
  • प्रमाणन प्रत्येक वर्ष अपडेट किया जाता है स्थानों को अपना ‘ब्लू फ्लैग’ दर्जा बनाए रखने के लिए मानदंडों को पूरा करना जारी रखना चाहिए।
  • ब्लू फ्लैग बीच: दुनिया भर में 4,000 से अधिक ब्लू फ्लैग प्रमाणित बीच
    • स्पेन कुल 729 ब्लू फ्लैग साइटों के साथ शीर्ष पर है, उसके बाद ग्रीस का स्थान है।
    • भारत: 13 ब्लू फ्लैग समुद्र तट
  • ब्लू फ्लैग प्रमाणन की तर्ज पर भारत ने भी अपना स्वयं का इको-लेबल BEAMS लॉन्च किया है।

समुद्र तट पर्यावरण एवं सौंदर्य प्रबंधन सेवाओं (Beach Environment & Aesthetics Management Services-BEAMS) के बारे में

  • यह ICZM (एकीकृत तटीय क्षेत्र प्रबंधन-Integrated Coastal Zone Management) परियोजना के अंतर्गत आता है।
  • सोसायटी ऑफ इंटीग्रेटेड कोस्टल मैनेजमेंट (Society of Integrated Coastal Management-SICO) और केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (Ministry of Environment, Forest and Climate Change-MoEFCC) द्वारा लॉन्च किया गया।
  • BEAMS कार्यक्रम के उद्देश्य हैं:
    • तटीय जल में प्रदूषण को कम करना,
    • समुद्र तट सुविधाओं के सतत् विकास को बढ़ावा देना,
    • तटीय पारिस्थितिकी तंत्र और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा और संरक्षण करना,
    • स्वच्छता के उच्च मानकों को बनाए रखने का प्रयास करना,
    • तटीय पर्यावरण और नियमों के अनुसार समुद्र तट पर जाने वालों के लिए स्वच्छता और सुरक्षा।

एकीकृत तटीय क्षेत्र प्रबंधन परियोजना के बारे में

  • उद्देश्य: तटीय समुदायों की आजीविका में सुधार लाना तथा तटीय पारिस्थितिकी तंत्र का संरक्षण करना।
  • विश्व बैंक द्वारा सहायता प्राप्त परियोजना।
  • राष्ट्रीय सतत् तटीय प्रबंधन केंद्र (National Centre for Sustainable Coastal Management-NCSCM), चेन्नई वैज्ञानिक तथा तकनीकी जानकारी प्रदान करता है।
  • ICZM की अवधारणा वर्ष 1992 में रियो डी जेनेरियो के पृथ्वी शिखर सम्मेलन के दौरान उत्पन्न हुई थी।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.