हाल ही में म्यांमार में एक दुर्लभ वानर प्रजाति ‘स्काईवॉकर गिब्बन’ (Skywalker Gibbon) की खोज की गई है।
संबंधित तथ्य
इस वानर प्रजाति का नाम स्टार वार्स (Star Wars) फिल्म के नायक के नाम पर रखा गया है और पहली बार वर्ष 2017 में चीन में इसकी पहचान की गई थी।
जंगलों में इन प्रजातियों की सीमा निर्धारित करने के लिए गिब्बन की सुबह की ध्वनियों की निगरानीएवं गैर-आक्रामक DNA नमूनाकरण तकनीकों का उपयोग किया गया था।
म्यांमार में स्काईवॉकर गिब्बन को स्थानीय आवास स्थल की हानि एवं पतन का खतरा है।
स्काईवॉकर गिब्बन के बारेमें
वैज्ञानिक नाम:हूलॉक तियानक्सिंग(Hoolock Tianxing)
IUCN में स्थिति: संकटग्रस्त (Endangered)
यह हाइलोबैटिडे परिवार (Hylobatidae Family) का पूर्वज है।
पर्यावास: वे दक्षिण पश्चिम चीन एवं उत्तरी म्यांमार की सीमा पर गाओलीगोंग पहाड़ों (Gaoligong Mountains) के जंगलों में पाए जाते हैं।
भौगोलिक वितरण: पश्चिम में नार्थ माई हका (North Mai Hka) और इरावदी नदी (Irrawaddy River) एवं पूर्व में साल्विन (Salween ) नदी के बीच अवस्थित है।
आबादी: चीन में 150 से भी कम ‘हूलॉक गिब्बन’ मौजूद हैं और म्यांमार में इनकी आबादी के बारे में अभी कोई जानकारी है।
यह प्रजाति हूलॉक गिब्बन की तीन प्रजातियों में से एक है एवं इसे सर्वाधिक संकटग्रस्त माना जाता है।
विशिष्ट विशेषता: इस प्रजाति एवं इससे संबंधित प्रजाति ‘पूर्वी हूलॉक गिब्बन’ के बीच मुख्य अंतर में पतली भौहें, सफेद के बजाय काली या भूरी दाढ़ी एवं मादाओं में अधूरी ह्वाईट फेस रिंग्स (White Face Rings) शामिल हैं।
सोने की आदत: वे पेड़ों पर सोते हैं, ये अक्सर अपने घुटनों को अपनी छाती की ओर झुकाकर एवं अपनी बाहों को अपने चारों ओर लपेटकर सोते हैं।
ये आमतौर पर ऊँचे पेड़ों एवं पहाड़ी की चोटियों या ढलानों पर सोते हैं।
Latest Comments