100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

बाघ संरक्षण में सोलिगा की भूमिका

Lokesh Pal February 26, 2025 02:30 109 0

संदर्भ

भारत के प्रधानमंत्री ने मन की बात के 119वें संस्करण में बिलिगिरी रंगास्वामी मंदिर (Biligiri Rangaswamy Temple-BRT) टाइगर रिजर्व के सोलिगा आदिवासियों को बाघ संरक्षण में उनके योगदान और वन जैव विविधता की रक्षा में उनके प्रयासों की सराहना की।

सोलिगा जनजाति के बारे में

  • स्थान: सोलिगा एक देशज, वनवासी जनजाति है जो मुख्य रूप से कावेरी बेसिन, तमिलनाडु और कर्नाटक के आसपास की पहाड़ियों में पाई जाती है।
  • निवास स्थान: वे जंगलों के बाहरी इलाकों में रहते हैं, विशेषकर चामराजनगर जिले में बिलिगिरी रंगना पहाड़ियों और माले महादेश्वर पहाड़ियों के पास।
  • नाम और सांस्कृतिक महत्त्व: ‘सोलिगा’ (Soliga) शब्द का अर्थ है ‘बांस के बच्चे’ (Children Of Bamboo), जो प्रकृति के साथ उनके गहरे संबंध का प्रतीक है।
    • उनका मानना ​​है कि उनकी उत्पत्ति प्रकृति से हुई हैं, जो जंगलों के साथ उनके सामंजस्यपूर्ण संबंधों को मजबूत करता है।

  • वन अधिकारों की मान्यता: उन्होंने भारत में ऐसा पहला आदिवासी समुदाय बनकर इतिहास रच दिया, जिसके वन अधिकारों को बाघ अभयारण्य में मान्यता मिली।
    • वर्ष 2011 में, एक न्यायिक निर्णय ने BRT टाइगर रिजर्व के भीतर उनके आवास और गैर-लकड़ी वन उपज के संग्रह के अधिकारों को सुरक्षित कर दिया।
  • भाषा: सोलीगा लोग ‘शोलागा’ (Sholaga) बोलते हैं, जो एक द्रविड़ भाषा है। वे कन्नड़ और तमिल में भी पारंगत हैं।
  • धर्म एवं मान्यताएँ: सोलीगा लोग हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करते हैं, साथ ही प्रकृतिवाद और जीववाद का भी पालन करते हैं, जो प्रकृति के साथ उनके आध्यात्मिक संबंध को दर्शाता है।
  • पारंपरिक अर्थव्यवस्था और आजीविका: उनकी अर्थव्यवस्था झूम खेती और लघु वन उपज के संग्रह पर आधारित है।
    • शहद उनके आहार का एक अनिवार्य हिस्सा है, और वे जैव विविधता से समृद्ध पश्चिमी घाटों से बड़े पैमाने पर शहद प्राप्त करते रहते हैं।

बिलिगिरी रंगनाथस्वामी मंदिर (BRT) टाइगर रिजर्व के बारे में

  • स्थान: कर्नाटक के चामराजनगर जिले में स्थित है। यह पश्चिमी और पूर्वी घाटों के संगम पर स्थित है, जो एक महत्त्वपूर्ण वन्यजीव गलियारे का निर्माण करता है।
  • नामकरण: इसका नाम ‘बिलिगिरी’ (BILIGIRI) के नाम पर रखा गया है, जिसका अर्थ है सफेद शैलकृत चट्टान, जिसमें भगवान विष्णु (रंगस्वामी) का मंदिर है।
    • पहाड़ियाँ प्रायः सफेद धुंध एवं चांदी के रंग जैसे बादलों से ढकी रहती हैं।

BRT टाइगर रिजर्व की वनस्पति एवं जीव

  • वन प्रकार: दक्षिणी उष्णकटिबंधीय सदाबहार, दक्षिणी उष्णकटिबंधीय अर्द्ध-सदाबहार और दक्षिणी उष्णकटिबंधीय नम पर्णपाती।
  • प्रमुख वृक्ष प्रजातियाँ
    • ऊपरी कैनोपी: एक्सलवुड (Axlewood) [एनोजिसस लैटिफोलिया (Anogeissus Latifolia)], रोजवुड (Rosewood) [डालबर्गिया पैनिकुलता (Dalbergia Paniculata)], टर्मिनलिया (Terminalia SPP)।
    • मध्य परत: चिरोंजी [बुकानानिया लैनज़न (Buchanania Lanzan)], जंगली अमरूद [केरिया आर्बोरिया (Careya Arborea)], सीलोन ओक (Ceylon Oak) [श्लेइचेरा ओलेओसा (Schleichera Oleosa)]।
    • निचला स्तर: गोल्डन शावर ट्री [कैसिया फिस्टुला (Cassia Fistula)], भारतीय करौदा [फिलांथस एम्ब्लिका (Phyllanthus Emblica)], भारतीय लोबान [बोसवेलिया सेराटा (Boswellia Serrata)]।
  • जीव-जंतु: जंगली कुत्ता, बाइसन, भालू, सांभर, यलो थ्रोटेड बुलबुल, नीलगिरि कबूतर, रूफस-बेलिड हॉक ईगल और लुप्तप्राय इचथियोफिस ग्लूटिनोसस (Ichthyophis Glutinosus) (सीसिलियन)।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.