100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

टिहरी झील परियोजना

Lokesh Pal September 13, 2025 03:02 98 0

संदर्भ

भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक ने उत्तराखंड के टिहरी झील क्षेत्र में सतत् और जलवायु-अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

परियोजना के बारे में

  • इस पहल को टिहरी झील क्षेत्र परियोजना में सतत्, समावेशी और जलवायु-अनुकूल पर्यटन विकास कहा जाता है।
  • समझौते के पक्षकार: आर्थिक मामलों के विभाग (Department of Economic Affairs), वित्त मंत्रालय एवं एशियाई विकास बैंक (ADB) के मध्य हस्ताक्षरित।
  • कार्यान्वयन भागीदार: उत्तराखंड सरकार।
  • वित्त पोषण: ADB से 126.42 मिलियन डॉलर।
  • लक्षित क्षेत्र: टिहरी गढ़वाल जिला, जिसकी पहचान उत्तराखंड के सबसे अधिक जलवायु-संवेदनशील और आर्थिक रूप से वंचित क्षेत्रों में से एक के रूप में की गई है।

उद्देश्य

  • उत्तराखंड को एक विविध, बारहमासी पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना।
  • टिहरी जलविद्युत झील के आस-पास स्थित सतत् पर्यटन का एक मॉडल विकसित करना।
  • संवेदनशील पर्वतीय क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन के प्रति लचीलापन, रोजगार सृजन और आय विविधीकरण को बढ़ावा देना।

परियोजना के घटक

  • पर्यटन नियोजन एवं लचीलापन: भूस्खलन और बाढ़ के जोखिमों को कम करने के लिए प्रकृति-आधारित समाधानों और आपदा तैयारी उपायों के साथ संस्थाओं, नीतियों और जलवायु-अनुकूल बुनियादी ढाँचे को मजबूत करना।
  • समावेशी एवं सतत् सेवाएँ: महिलाओं, युवाओं और निजी क्षेत्र की भागीदारी के माध्यम से समावेशी पर्यटन को बढ़ावा देना, जिसमें उन्नत स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सार्वभौमिक पहुँच डिजाइन शामिल है।
  • आजीविका एवं सामुदायिक सशक्तीकरण: सामुदायिक लचीलापन बढ़ाने के लिए गाँवों में महिलाओं के नेतृत्व वाली आपदा प्रबंधन पहलों के साथ-साथ आजीविका मिलान अनुदान के माध्यम से महिलाओं, युवाओं और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) का समर्थन करना।

महत्त्व

  • स्थानीय एवं पारिस्थितिकी प्रभाव: इस परियोजना से 87,000 निवासियों और 2.7 मिलियन पर्यटकों को लाभ होगा, जिससे ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही संवेदनशील हिमालयी पारिस्थितिकी की सुरक्षा भी होगी।
  • व्यापक महत्त्व: यह भारत में जलवायु-अनुकूल पर्यटन के लिए एक अनुकरणीय मॉडल प्रस्तुत करता है, जो जलवायु कार्रवाई, लैंगिक समानता और सतत् विकास लक्ष्यों (SDG) के अनुरूप है।

टिहरी झील के बारे में

  • टिहरी झील एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित झीलों में से एक है, जिसका निर्माण उत्तराखंड में भागीरथी नदी पर बने टिहरी बाँध पर किया गया है।
  • स्थान: टिहरी गढ़वाल जिला, हिमालय पर्वतमाला के मध्य लगभग 1,700 मीटर की ऊँचाई पर अवस्थित है।
  • पर्यटन महत्त्व: यह जल क्रीड़ा, पर्यावरण-पर्यटन और साहसिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में उभर रहा है, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों पर्यटकों को आकर्षित करता है।
  • सामरिक महत्त्व: पर्यटन के अलावा, यह झील जलविद्युत उत्पादन, सिंचाई और जल आपूर्ति में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जो उत्तराखंड के विकास में योगदान देती है।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.