100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

संयुक्त राष्ट्र सैनिक योगदानकर्ता देशों (UNTCC) के प्रमुखों का सम्मेलन 2025

Lokesh Pal October 27, 2025 03:30 55 0

संदर्भ

हाल ही में भारत ने पहली बार संयुक्त राष्ट्र सैनिक योगदानकर्ता देशों (UNTCC) के प्रमुखों के सम्मेलन 2025 की मेजबानी नई दिल्ली में की।

सम्मेलन के बारे में 

  • थीम: ‘परामर्श, सहयोग, समन्वय एवं क्षमता निर्माण के माध्यम से शांति स्थापना का पुनर्परिभाषण’ [Redefining Peacekeeping through Consultation, Cooperation, Coordination, and Capacity Building (4Cs)] 
  •  आयोजक: भारतीय सेना। 
  •  प्रतिभागी देश: 32 देश, जो सक्रिय रूप से संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना मिशनों (UNPKMs) में सैनिक योगदान दे रहे हैं।
  • उद्देश्य: संवाद को सशक्त बनाना, साझेदारी को मजबूत करना तथा बदलते वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य में भविष्य की शांति स्थापना के लिए सामूहिक दृष्टिकोण तैयार करना।
  • प्रमुख  उद्देश्य
    • अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना।
    • सैनिक योगदानकर्ता देशों (TCCs) के बीच संवाद, पारस्परिकता और श्रेष्ठ प्रथाओं के आदान-प्रदान के माध्यम से सहयोग को बढ़ावा देना।
    • नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को सशक्त करना तथा संघर्ष क्षेत्रों में आबादी की सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करना।
    • संयुक्त राष्ट्र के निर्णय-निर्माण प्रक्रियाओं में सैनिक योगदानकर्ता देशों के अधिक प्रतिनिधित्व की वकालत करना।
    • साझा मूल्यों और मानवता के सामूहिक कल्याण पर आधारित समावेशी तथा स्थायी शांति को प्रोत्साहित करना।

मुख्य विशेषताएँ 

  • ‘4Cs’ रूपरेखा: भारतीय रक्षा मंत्री ने कहा कि शांति स्थापना कोई भू-राजनीतिक लेन-देन नहीं बल्कि एक नैतिक संकल्प है।
    • उन्होंने ‘4Cs’ फ्रेमवर्क परामर्श, सहयोग, समन्वय एवं क्षमता निर्माण (Consultation, Cooperation, Coordination, and Capacity Building) का प्रस्ताव दिया ताकि शांति स्थापना को अधिक समावेशी और उत्तरदायी बनाया जा सके।
  • तकनीकी नवाचार
    • परिस्थितिजन्य जागरूकता, रसद और मिशन सुरक्षा के लिए ड्रोन और एआई-सक्षम प्रणालियों का उपयोग।
    • संयुक्त राष्ट्र मिशनों (निगरानी, ​​बचाव, ड्रोन-रोधी अभियान) के लिए प्रस्तावित अनमैन्ड एरियल सिस्टम’ (UAS)/काउंटर-UAS डॉक्ट्रिन
    • आत्मनिर्भरता के तहत स्वदेशी नवाचार को प्राथमिकता देना।
  • प्रशिक्षण और अंतरसंचालनीयता: एक साझा टेलीमेट्री रिपॉजिटरी “ब्लूस्काई पीसकीपिंग कॉमन्स” की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया।
  • भारत के संघर्ष क्षेत्रों के लिए प्रस्ताव 
    • गाजा: UN सीजफायर वेरिफिकेशन मिशन, माइन हटाने, मेडिकल और इंजीनियरिंग मदद के लिए समर्थन।
    • यूक्रेन: कैदियों का हस्तांतरण, अनाज कॉरिडोर की सुरक्षा, और न्यूक्लियर सेफ्टी मिशन में मदद करना।
    • अफ्रीका और हैती: सैन्यीकरण की अपेक्षा नागरिक सुरक्षा और मानवीय सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करना।

संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना में भारत की भूमिका 

  • सैनिक योगदान: कांगो, लेबनान और सूडान में ऐतिहासिक तैनाती सहित 50 मिशनों में 3 लाख से अधिक कार्मिक।
  • लैंगिक समावेशन: भारत ने लाइबेरिया में विश्व की पहली सर्व-महिला पुलिस टुकड़ी भेजी, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि रही।
  • ‘नो नेशनल केविएट पॉलिसी’: भारत राजनीतिक निष्पक्षता बनाए रखता है, और राष्ट्रीय हितों के बजाय सामूहिक दायित्व को प्राथमिकता देता है।
  • प्रशिक्षण केंद्र: नई दिल्ली स्थित संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना केंद्र (CUNPK) शांति स्थापना बलों के लिए एक वैश्विक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान के रूप में कार्य करता है।
  • भारत का नैतिक दृष्टिकोण:वसुधैव कुटुंबकम्’ और ‘अहिंसा’ की भावना पर आधारित; भारत शांति स्थापना को शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि ‘सेवा’ मानवता की सेवा के रूप में देखता है।

संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना 

  • उत्पत्ति: इसकी स्थापना वर्ष 1948 में हुई थी, जब अरब-इजरायल युद्धविराम की निगरानी के लिए यूएन ट्रूस सुपरविजन ऑर्गनाइजेशन (UNTSO) बनाया गया था, जो पहला UN शांति मिशन था।
  • अधिदेश: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अधिदेशों के तहत सैन्य, पुलिस और नागरिक कर्मियों की तैनाती के माध्यम से देशों को संघर्ष से शांति की ओर ले जाने में सहायता करना।
  • मुख्य कार्य 
    • संघर्ष विराम बनाए रखना और पुनः संघर्ष की संभावना को रोकना।
    • राजनीतिक प्रक्रियाओं को समर्थन देना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना।
    • पूर्व सैनिकों के निरस्त्रीकरण, विमोचन एवं पुनर्वास में सहयोग देना।
  • ब्लू हेलमेट्स: संयुक्त राष्ट्र के सैन्य कर्मियों को उनके विशिष्ट हल्के नीले हेलमेट या बेरेट के कारण ‘ब्लू हेलमेट्स’ कहा जाता है।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.