100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

यूनेस्को वार्षिक भारत शिक्षा रिपोर्ट 2025

Lokesh Pal December 20, 2025 02:26 44 0

संदर्भ

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने भारत में मातृभाषा-आधारित अध्यापन को सुदृढ़ करने हेतु एक राष्ट्रीय मिशन की माँग की है।

वार्षिक भारत शिक्षा रिपोर्ट, 2025

  • यूनेस्को ने अपनी वार्षिक प्रमुख रिपोर्ट भाषा मैटर्स, 2025 द स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट फॉर इंडिया’ के सातवें संस्करण का शुभारंभ किया है।
  • यह रिपोर्ट भारत की शिक्षा नीति के लिए दस मुख्य अनुशंसाओं को रेखांकित करती है।
  • ये अनुशंसाएँ मातृभाषा और बहुभाषी शिक्षा पर केंद्रित हैं।

रिपोर्ट की प्रमुख अनुशंसाएँ

  • नीतिगत परिवर्तन: मातृभाषा-आधारित बहुभाषी शिक्षा (MTB-MLE) पर आधारित स्पष्ट राज्य-स्तरीय भाषा संबंधी नीतियों को अपनाना और कार्यान्वित करना।
  • राष्ट्रीय मिशन: MTB-MLE के लिए एक राष्ट्रीय मिशन स्थापित करना तथा संस्थागत समन्वय को सुदृढ़ करना।
  • शिक्षक क्षमता एवं विकास: बहुभाषी दक्षता के लिए शिक्षक भर्ती, तैनाती और व्यावसायिक मानकों को मजबूत करना।
    • पूर्व-सेवा (प्रशिक्षण से पहले) और सेवा-कालीन (कार्य के दौरान) शिक्षक प्रशिक्षण में सुधार करना, ताकि हर स्तर पर बहुभाषी शिक्षण पद्धति को शामिल किया जा सके।
  • अध्ययन संसाधन एवं मूल्यांकन: सभी कक्षाओं के लिए उच्च-गुणवत्ता युक्त बहुभाषी अध्ययन सामग्री तथा मूल्यांकन विकसित एवं वितरित करना।
  • समुदाय एवं समावेशी प्रथाएँ: विद्यालयी प्रथाओं में सामुदायिक भागीदारी और स्वदेशी ज्ञान का संस्थागतकरण करना।
    • माध्यमिक और वैकल्पिक विद्यालयी शिक्षा में लैंगिक-संवेदनशील MTB-MLE ढाँचे को एकीकृत करना।
  • प्रौद्योगिकी एवं डिजिटल समानता: समावेशी, बहुभाषी शिक्षक सहयोग और अध्ययन संसाधनों हेतु डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना का उपयोग करना।
    • समावेशी भाषा प्रौद्योगिकियों में निवेश करना और डिजिटल विभाजन को समाप्त करना।
  • सतत् वित्तपोषण: MTB-MLE और भाषा-उत्तरदायी प्रौद्योगिकियों के लिए सतत्, समान एवं समावेशी वित्तपोषण सुनिश्चित करना।

भारत में मातृभाषा-आधारित शिक्षा का संवैधानिक व नीतिगत आधार

  • अनुच्छेद-350A: राज्यों को भाषायी अल्पसंख्यक बच्चों को मातृभाषा में प्राथमिक शिक्षा प्रदान करने का निर्देश देता है।
  • अनुच्छेद-29(1): नागरिकों को अपनी विशिष्ट भाषा, लिपि और संस्कृति को संरक्षित करने के अधिकार की रक्षा करता है।
  • अनुच्छेद-14 एवं 15: समानता और भेदभाव रहित का समर्थन करते हैं, जिससे परिचित भाषा में शिक्षा तक पहुँच सुदृढ़ होती है।
  • आठवीं अनुसूची: 22 भाषाओं की संवैधानिक मान्यता, बहुभाषी समावेशन को प्रोत्साहित करती है।
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020: कक्षा 5 तक, और वरीयता से कक्षा 8 तक, मातृभाषा/क्षेत्रीय भाषा को माध्यमिक शिक्षा के रूप में अनुशंसित करती है।
  • शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009: राज्यों को बाल-अनुकूल भाषा-माध्यम अपनाने में लचीलापन प्रदान करता है।
  • समग्र शिक्षा: बहुभाषी पाठ्यपुस्तकों और शिक्षक प्रशिक्षण के विकास का समर्थन करती है।

मातृभाषा आधारित शिक्षा का महत्त्व

  • उत्तम अधिगम की आधारशिला: यूनेस्को का कहना है कि छात्र की मातृभाषा में अध्यापन निम्नलिखित के लिए आधार तैयार करता है:
    • शैक्षिक समावेशन
    • भाषाई विविधता का संरक्षण
    • अधिगम परिणामों में सुधार

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO)

  • यूनेस्को संयुक्त राष्ट्र की एक विशिष्ट एजेंसी है।
  • उद्देश्य: इसका मिशन शिक्षा, विज्ञान, संस्कृति और संचार में वैश्विक सहयोग के माध्यम से शांति और सुरक्षा का निर्माण करना है।
  • स्थापना: वर्ष 1945
  • मुख्यालय: पेरिस, फ्राँस।
  • उद्देश्य: शिक्षा, विज्ञान, संस्कृति और संचार में सहयोग के माध्यम से शांति तथा सुरक्षा को बढ़ावा देना।
  • मुख्य अभिसमय:
    • विश्व धरोहर अभिसमय (1972)
    • अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा हेतु अभिसमय (2003)
    • सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों की विविधता की सुरक्षा एवं संवर्द्धन हेतु अभिसमय (2005)
  • मुख्य फ्लैगशिप कार्यक्रम:
    • विश्व धरोहर स्थल
    • मैन एंड द बायोस्फीयर (MAB)
    • ग्लोबल जियोपार्क्स
    • मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.