100% तक छात्रवृत्ति जीतें

रजिस्टर करें

UPI–UPU एकीकरण परियोजना

Lokesh Pal September 11, 2025 02:43 78 0

संदर्भ

हाल ही में भारत ने दुबई में 28वें यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI)-यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (Universal Postal Union- UPU) इंट्रीगेशन प्रोजेक्ट का अनावरण किया, जिससे सीमा पार डिजिटल धन प्रेषण में वृद्धि होगी।

UPI-UPU इंट्रीगेशन के बारे में

  • यह पहल डाक विभाग, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NIPL) और UPU के मध्य एक सहयोग है।
  • उद्देश्य: भारत के UPI को UPU इंटरकनेक्शन प्लेटफॉर्म के साथ एकीकृत करना।
    • ग्लोबल पोस्टल नेटवर्क का उपयोग करके वहनीय, त्वरित और सुरक्षित सीमा-पार प्रेषण प्रदान करना।
  • प्रौद्योगिकी: UPI की रियल-टाइम भुगतान संरचना को UPU की पोस्टल इंटरकनेक्शन प्रणालियों के साथ संयोजित करना।
    • भारतीय डाक की व्यापक डिजिटल और भौतिक पहुँच का उपयोग करना।
  • संभावित प्रभाव
    • यह पहल धन प्रेषण लागत को कम करने पर केंद्रित है और वर्ष 2030 तक वैश्विक प्रेषण लागत को 3% से नीचे लाने के संयुक्त राष्ट्र सतत् विकास लक्ष्य (SDG) 10 की प्राप्ति में योगदान देती है।
      • सतत् विकास लक्ष्य (SDG) 10 (असमानताओं में कमी) का उद्देश्य वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करने और असमानताओं को घटाने हेतु वर्ष 2030 तक वैश्विक धन प्रेषण लागत को 3% से नीचे लाना है।
    • वित्तीय समावेशन का दायरा विशेष रूप से प्रवासी परिवारों और वंचित समुदायों तक विस्तारित करना।
    • डाक प्रशासन के लिए नए राजस्व स्रोत सृजित करता है।
    • वैश्विक वित्तीय संरचना और ई-गवर्नेंस कूटनीति में भारत की भूमिका को बढ़ाता है।

एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) के बारे में

  • UPI भारत की तत्काल रियल-टाइम भुगतान प्रणाली है, जो पीयर-टू-पीयर और मर्चेंट भुगतान को सक्षम बनाती है।
  • स्थापना: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा वर्ष 2016 में लॉन्च किया गया।
  • प्रयुक्त तकनीक: मोबाइल नंबर, QR कोड और वर्चुअल पेमेंट एड्रेस का प्रयोग करके इमीडियेट पेमेंट सर्विस  (IMPS) पर कार्य करता है।
    • यह बैंकों और फिनटेक प्लेटफॉर्मों के मध्य 24×7 इंटरऑपरेबिलिटी सुनिश्चित करता है।
  • UPI अनुप्रयोग
    • भारत: यह प्रणाली बिल भुगतान, खुदरा खरीदारी, सरकारी सेवाओं तथा वित्तीय समावेशन योजनाओं का प्रसंस्करण करती है।
    • वैश्विक स्तर पर: संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, फ्राँस (एफिल टॉवर), श्रीलंका, नेपाल और भूटान में स्वीकार किया जाता है, अब UPU के माध्यम से विस्तार किया जा  रहा है।
    • वित्तीय वर्ष 2024-25 में, 2.83 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के 185 बिलियन लेन-देन संसाधित किए गए, जो वैश्विक डिजिटल भुगतानों के कुल मूल्य का लगभग आधा हिस्सा है।

यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (Universal Postal Union- UPU) के बारे में

  • UPU संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है, जो अंतरराष्ट्रीय डाक और वित्तीय सेवाओं का समन्वय करती है।
  • स्थापना: बर्न की संधि के तहत वर्ष 1874 में स्थापित।
  • मुख्यालय: बर्न, स्विट्जरलैंड
  • सदस्यता: 192 सदस्य देश।
    • भारत 1 जुलाई, 1876 को सदस्य बनने वाला पहला एशियाई देश था।
  • भूमिका: डाक मानकों का निर्धारण करना, मेल और भुगतान के वैश्विक अंतर्संबंध को प्रोत्साहित करना तथा डिजिटल एवं ई-कॉमर्स सेवाओं हेतु क्षमता निर्माण को सुदृढ़ करना।

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

THE MOST
LEARNING PLATFORM

Learn From India's Best Faculty

      

Final Result – CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2023. PWOnlyIAS is NOW at three new locations Mukherjee Nagar ,Lucknow and Patna , Explore all centers Download UPSC Mains 2023 Question Papers PDF Free Initiative links -1) Download Prahaar 3.0 for Mains Current Affairs PDF both in English and Hindi 2) Daily Main Answer Writing , 3) Daily Current Affairs , Editorial Analysis and quiz , 4) PDF Downloads UPSC Prelims 2023 Trend Analysis cut-off and answer key

<div class="new-fform">







    </div>

    Subscribe our Newsletter
    Sign up now for our exclusive newsletter and be the first to know about our latest Initiatives, Quality Content, and much more.
    *Promise! We won't spam you.
    Yes! I want to Subscribe.